Connect with us
Thursday,23-October-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिले वीआईपी प्रमुख सहनी, अटकलों का बाजार गर्म

Published

on

VIP

 राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने दिल्ली एम्स जाकर मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

सहनी शनिवार को दोपहर के बाद दिल्ली एम्स पहुंचे और राजद प्रमुख से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद बिहार की सियासत में चर्चा का बाजार गर्म है।

दिल्ली एम्स में दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई। मुकेश सहनी की ओर से जो तस्वीर जारी की गई है, उसमें दिख रहा है कि बेड पर लालू उठकर बैठे हैं। मुलाकात के बाद सहनी ने बताया कि लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

मुकेश सहनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के साथ दिल्ली एम्स पहुंचे थे। यहां लालू प्रसाद से मुलाकात की और स्वास्थ्य का हालचाल जाना। सहनी ने लालू का इलाज कर रहे एम्स के चिकित्सकों से भी मुलाकात की और लालू के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।

सहनी ने कहा कि बिहार के लाखों लोगों के दिल में बसने वाले लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने के लिए करोड़ों लोग आज दुआ कर रहे हैं, उन्हीं दुआओं का परिणाम है कि उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।

इधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई है। राजनीति के संबंध में चर्चा होने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि दो नेता एक साथ बैठे हों, तो राजनीति की बात नहीं हो यह संभव नहीं।

महागठबंधन में वीआईपी के शामिल होने के प्रश्न पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है। पार्टी अभी अन्य राज्यों में विस्तार में लगी है।

इधर, इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म है। मुकेश सहनी के महागठबंधन में जाने के कयास लगाए जाने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पूर्व ही सहनी एनडीए से बाहर हुए हैं, जिस कारण उन्हें मंत्री पद भी गंवाना पड़ा है। इसके बाद वीआईपी के तीनों विधायक भाजपा में शामिल हो गए।

महाराष्ट्र

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

Published

on

मुंबई: मुंबई क्राइम ब्रांच ने दुबई से प्रत्यर्पण के बाद दुबई में एक ड्रग फैक्ट्री के सरगना को गिरफ्तार करने का दावा किया है। फरार आरोपी सलीम सोहेल शेख एमडी दुबई में ड्रग फैक्ट्री चलाता था। विवरण के अनुसार, 16 फरवरी, 2024 को मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 7 ने जाल बिछाया और परवीन बानो गुलाम को सीएसटी रोड, चेंबूर, सांताक्रूज, कार्ला, मुंबई से 641 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। आरोपी दुबई की ड्रग फैक्ट्री के सीधे संपर्क में थी और यहीं से ड्रग्स की तस्करी करती थी। इसके साथ ही वह 25 वर्षीय साजिद मुहम्मद आसिफ से ड्रग्स खरीदती थी, जिसका दुबई में संपर्क था।

उसके बाद पुलिस ने साजिद शेख उर्फ ​​देब्स को गिरफ्तार कर मीरा रोड स्थित उसके घर पर छापा मारा और 3 किलोग्राम एमडी बरामद की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है। यह आरोपी दुबई में ड्रग फैक्ट्री के मालिक के संपर्क में था। आरोपी उसे एमडी के लिए कच्चा माल सप्लाई करता था। उसके बाद, यहां पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में, पुलिस ने 25 मार्च, 2024 को सांगली जिले में छापा मारा और यहां से मेफेड -1 एमडी के कारखाने का पर्दाफाश किया और 245 करोड़ रुपये की दवा निर्माण उपकरण जब्त किए। इस मामले में, ड्रग्स की खरीद एक हवाला ऑपरेटर के माध्यम से की गई थी। उसे भी गिरफ्तार किया गया था। इसमें पुलिस ने समन्वयक और ड्रग लॉर्ड ताहिर सलीम डोला उर्फ ​​​​मुस्तफा मुहम्मद कबावाला का प्रत्यर्पण सुनिश्चित किया और उसे दुबई से प्रत्यर्पण के जरिए भारत लाया। इस मामले में फरार आरोपी सलीम सोहेल शेख के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

इसके बाद, क्राइम ब्रांच ने इस मामले में कार्रवाई की और यूएई दुबई से उसका प्रत्यर्पण पूरा किया उसे अदालत में पेश कर 30 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया गया है। मुंबई पुलिस कमिश्नर देविन भारती के निर्देश पर संयुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी गौतम और डीसीपी डिटेक्शन वन विशाल ठाकुर ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है और ड्रग गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है।

Continue Reading

राजनीति

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय

Published

on

वाराणसी, 23 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने का समर्थन किया है। साथ ही, उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार से त्रस्त है। शराब पर प्रतिबंध के बावजूद वहां खुलेआम शराब बिक रही है। सत्ता पक्ष और पुलिस शराब तस्करी में शामिल हैं, जिससे सत्ता पक्ष पैसा कमा रहा है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर इस मुद्दे की गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार के हित में फैसले लेगी। मैं गारंटी देता हूं कि हमारी सरकार में शराब तस्करी नहीं होगी। गुजरात में शराबबंदी है, लेकिन वहां भी तस्करी होती है। हम बिहार में ऐसा मॉडल लागू करेंगे जो तस्करी को पूरी तरह रोकेगा।

बता दें कि महागठबंधन ने गुरुवार को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। राजद के नेताओं की ओर से लगातार इसकी मांग की जा रही थी। महागठबंधन ने जहां तेजस्वी को सीएम फेस बनाया, वहीं मुकेश सहनी को उप मुख्यमंत्री पद का चेहरा बताया है।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री बनेंगे।

उन्होंने एनडीए से भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की बात कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि एनडीए को भी अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करना चाहिए।

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल

Published

on

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार रात सावर में हुए एक हमले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के स्थानीय नेता की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

मारे गए शख्स की पहचान अबू सईद के रूप में हुई। वह बोंगा यूनियन बीएनपी के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के सहायक कार्यालय का सचिव था।

बांग्लादेशी मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि बोंगा यूनियन बीएनपी के संगठन सचिव जाहिरउद्दीन बाबुल और स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत विवादों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी।

आरोप है कि हाल ही में जाकिर हुसैन और उसके साथियों ने संगठन सचिव बाबुल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद बाबुल बुधवार को अपने घर लौटा। बाबुल की वापसी के साथ ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल बन गया।

हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा। बताया गया कि संगठन सचिव बाबुल अपने 10-12 समर्थकों के साथ रात करीब 9 बजे कोंडा बाजार से घर लौट रहा था।

इस दौरान जाकिर ने अपने क्लब के सामने अचानक से बाबुल और उसके समर्थकों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को आनन-फानन में सावर के इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अबू सईद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाबुल और तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

यह मामला तब सामने आया है, जब पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी चुनाव में अपनी वापसी का ऐलान किया है।

बांग्लादेश में हाल के दिनों में पाकिस्तान और आईएसआई काफी सक्रिय हो चुके हैं। यूनुस सरकार ने सेना और डीजीआईएफ की जगह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी को लाने के लिए एक्शन तेज कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआरए की स्थापना के लिए पहले चरण का काम भी शुरू हो गया। आईआरए में जिन लोगों को शामिल किया जा रहा है, उन्हें आईएसआई ट्रेनिंग दे रहा है। अब तक 8850 लोगों की भर्ती या ट्रेनिंग दी गई है।

वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में सेना के 15 अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने बुधवार को 15 सैन्य अधिकारियों को जेल भेजने का आदेश दिया। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे शेख हसीन के करीबी माने जाते थे।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र37 mins ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

राजनीति1 hour ago

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, शराब तस्करी होगी बंद: अजय राय

राष्ट्रीय1 hour ago

मुंबई: जोगेश्वरी में हाई-राइज बिल्डिंग में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बॉलीवुड1 hour ago

कॉमेडी का डबल डोज ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस दिन होगी रिलीज

व्यापार1 hour ago

टोनी कक्कड़ के नए गाने ‘कोका कोला 2’ से पेटीएम सुर्खियों में

अंतरराष्ट्रीय1 hour ago

बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल

अपराध2 hours ago

अकील अख्तर की मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिला सिरिंज का निशान

व्यापार2 hours ago

भाई दूज पर पूरे भारत में 22,000 करोड़ रुपए का कारोबार होने का अनुमान: कैट

व्यापार2 hours ago

भारतीय निवेशकों को ग्लोबल म्यूचुअल फंड से मिला 72 प्रतिशत तक का तगड़ा रिटर्न

व्यापार2 hours ago

एप्पल ने 2025 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत को रिकॉर्ड 49 लाख आईफोन भेजे

राष्ट्रीय2 days ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

अपराध4 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

मनोरंजन2 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

बॉलीवुड3 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

बॉलीवुड3 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

रुझान