Connect with us
Tuesday,21-January-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

पीली क्रांति के जरिए तिलहन उत्पादन में यूपी को अव्वल बनाने की तैयारी

Published

on

उत्तर प्रदेश सरकार ने पीली क्रांति की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। इससे तिलहनी फसलों में राज्य को अव्वल बनाने की तैयारी है। गाहे-बगाहे बढ़ने वाले दामों को भी नियंत्रित रखा जा सकेगा। जनसमान्य को शुद्ध खाद्य तेल मिलेगा और फसल विविधताकरण को बढ़ावा मिलेगा। सरकार अब क्षेत्रफल, उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाएगी। पिछले दिनों मंत्री परिषद के समक्ष कृषि उत्पादन सेक्टर ने जो प्रस्तुतिकरण दिया उसके मुताबिक, अगले पांच साल में तिलहन फसलों का रकबा बढ़कर 2,884 लाख हेक्टेयर, प्रति कुंतल उत्पादकता 1,241 किलोग्राम और उत्पादन 35,709 मीट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है।

2019 में देश में सर्वाधिक तिलहन उत्पादन के लिए प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था। इससे उम्मीद जगी है कि सरकार अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकती है। योगी सरकार 2 में रणनीति बनाकर तिलहन फसलों का रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम करने की रणनीति तैयार की गई है।

सरकार किसानों को अनुदान पर गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध कराकर उपज बढ़ाने के साथ, तिलहनी फसलों की अंत: फसली (इंटर क्रॉपिंग) खेती और सिंचित क्षेत्र में रकबे को विस्तार देकर ऐसा करेगी।

पिछले दिनों मंत्रिपरिषद के समक्ष विभाग ने इस बाबत अपनी कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण भी दिया था। खरीफ के आगामी सीजन से इस पर अमल भी शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि सरसों उत्तर प्रदेश की तिलहन की प्रमुख फसल है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय के डायरेक्टरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एन्ड स्टेटिस्टिक्स की ओर से जारी (साल 2013 से 2015-16) आंकड़ों के अनुसार, भारत मे राई और सरसों की खेती 6.06 मिलियन हेक्टेयर में होती है। इस रकबे का 10.4 फीसद (0.63 मिलियन हेक्टेयर) हिस्सा उत्तर प्रदेश का है। 7 मिलियन टन उत्पादन में प्रदेश की हिस्सेदारी 0.64 मिलियन टन (9.1 प्रतिशत) है। प्रति हेक्टेयर देश की औसत उपज 1154 किलोग्राम की तुलना में प्रदेश की उपज 1020 कुंतल है।

हालांकि इसके बाद प्रदेश सरकार ने तिलहन उत्पादन में ठीक-ठाक प्रगति की है। इसी दौरान प्रदेश को तिलहन के उत्पादन के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार भी मिला। यही नहीं 2016-2017 के दौरान तिलहन के उत्पादन में करीब 45 फीसद की वृद्धि हुई। इस दौरान उत्पादन 12.41 मीट्रिक टन से बढ़कर 17.05 मीट्रिक टन हो गया। इसी समयावधि में प्रति कुंतल उत्पादकता 935 किलोग्राम से बढ़कर 1065 किलोग्राम हो गई।

इतना सब होने के बावजूद प्रदेश में खाद्य तेलों की खपत की तुलना में मात्र 30 से 35 फीसद ही तिलहनी फसलों का उत्पादन होता है। इसके लिए बीज आवंटन की मात्रा 2905 कुंतल से बढ़ाकर 18,250 कुंतल की जाएगी। खेती योग्य असमतल भूमि पर अपेक्षाकृत दक्ष सिंचाई विधाओं (स्प्रिंकलर एवं ड्रिप) का प्रयोग कर तिलहन फसलों का रकबा बढ़ाया जाएगा। लघु एवं सीमांत किसानों का सारा फोकस खाद्यान्न की फसलों पर होता है। चूंकि इन किसानों की संख्या करीब 90 फीसद है। लिहाजा तिलहन फसलों के प्रति इनकी अनिच्छा पैदावार बढ़ाने में बड़ी बाधा है। इस श्रेणी के किसानों को तिलहन की फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इनको मिनीकिट वितरित करेगी।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि तिलहन के मामले में सरकार अच्छा निर्णय ले रही है। इसका वैल्यू एडिशन बहुत जरूरी है। इनके अन्य उत्पादन पर ध्यान देने की जरूरत है। गर्मी वाली मूंगफली को बढ़ावा देने की जरूरत है। किसानों को पॉजिटिव और मार्केटिंग सर्पोट बहुत जरूरी है।

अपराध

बेंगलुरु में बस का इंतजार कर रही महिला से सामूहिक बलात्कार और लूट

Published

on

बेंगलुरु, 21 जनवरी। बेंगलुरु के केआर मार्केट में बस का इंतजार कर रही एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी महिला के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लूटकर ले गए।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता ने सेंट्रल डिवीजन के महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे बेंगलुरु के केआर मार्केट इलाके में गोडाउन स्ट्रीट के पास हुई। पुलिस ने इस मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पीड़िता येलहंका इलाके में जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। महिला ने आरोपियों से अपने गंतव्य तक जाने वाली बस के बारे में पूछा था। उसका फायदा उठाते हुए, आरोपियों ने खुद को नेक इंसान बताते हुए उससे कहा कि उन्हें पता है कि बस कहां रुकेगी और उसे अपने साथ ले गए।

आरोपी उसे गोडाउन स्ट्रीट ले गए, जहां उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की सीसीटीवी फुटेज जुटा ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के संबंध में अभी और अधिक जानकारी सामने आना बाकी है।

वहीं, इस घटना पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, “कर्नाटक लुटेरों और बलात्कारियों के लिए स्वर्ग बन गया है।”

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, “कर्नाटक कभी अपनी संस्कृति, मूल्यों और सुरक्षा के लिए जाना जाता था, अब डकैती और अत्याचारों के केंद्र के रूप में कुख्यात हो रहा है। बेंगलुरु में केआर मार्केट के पास बस का इंतजार कर रही महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और लूट की वारदात बेहद जघन्य और अमानवीय घटना है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह घटना राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सामूहिक बलात्कार मामले को पूरी गंभीरता से लिया जाना चाहिए। दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, “हत्याओं, डकैतियों, महिलाओं के खिलाफ अपराध और बलात्कार के मामलों ने नागरिक समाज को निराशा में डाल दिया है। अगर ऐसी घटनाएं फिर से होती रहीं, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोग उठ खड़े होंगे और इस सरकार को सबक सिखाएंगे। भाजपा कर्नाटक राज्य की कानून-व्यवस्था की सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”

Continue Reading

राजनीति

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद देने से इनकार करने पर अपने गांव लौटने की बात से किया इनकार

Published

on

मुंबई: महायुति सरकार द्वारा अदिति तटकरे और गिरीश महाजन को रायगढ़ और नासिक का संरक्षक मंत्री बनाए जाने के निर्णय पर रोक लगाने तथा शिवसेना के उम्मीदवारों भरत गोगावले और दादाजी भुसे को ये पद नहीं सौंपने के कुछ ही घंटों बाद, जाहिर तौर पर नाराज उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एक बार फिर सतारा में अपने गांव दारे चले गए।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि यह महायुति गठबंधन के सहयोगियों में आंतरिक कलह को दर्शाता है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “अंदर की अशांति अभी खत्म नहीं हुई है।” शिंदे की नाराजगी के बावजूद, एक नया विवाद सामने आया है।

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार और राउत ने रहस्यमयी ढंग से संकेत दिया कि शिवसेना नेता और राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत शिंदे के विकल्प के रूप में उभर सकते हैं। सामंत, जो वर्तमान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए स्विट्जरलैंड में हैं, ने रिपोर्टों का खंडन करने में देर नहीं लगाई। हालाँकि, तब तक उनकी अपनी पार्टी से सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए भाजपा के साथ रणनीतिक निकटता के बारे में अफ़वाहें काफ़ी तेज़ हो चुकी थीं।

शिंदे ने बाद में दरे में अपने फार्महाउस पर मीडिया से बात की, लेकिन वडेट्टीवार और राउत की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने दावा किया कि उनके मंत्रियों द्वारा संरक्षक मंत्री बनने की उम्मीद करना गलत नहीं है। उन्होंने कहा, “गोगावाले गलत नहीं हैं (उनकी अपेक्षाएं) क्योंकि उन्होंने रायगढ़ जिले में कई सालों तक काम किया है। कुछ मांगें करना गलत नहीं है। हम – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और मैं – एक साथ बैठेंगे और कोई रास्ता निकालेंगे।”

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने रिपोर्टों का खंडन किया

शिंदे ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि वे परेशान हैं, “जब भी मैं दर्रे आता हूं, मीडिया में ऐसी खबरें चलती हैं कि मैं परेशान हूं। मैंने नए महाबलेश्वर के विकास की पहल की है और इससे सतारा को पर्यटन जिले के रूप में उभरने में मदद मिलेगी।” राज्य में भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सीएम के दावोस से लौटने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

Continue Reading

अपराध

करनाल : मुठभेड़ में घायल यूपी एसटीएफ इंस्पेक्टर को भर्ती किया गया, गोली हाथ और छाती में लगी

Published

on

करनाल, 21 जनवरी। यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स के एक इंस्पेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।

जानकारी के मुताबिक, यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच शामली (उत्तर प्रदेश) में मुठभेड़ हुई, जिसमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील को गोली लगी। उन्हें हाथ और छाती में गोली लगी है। घायल इंस्पेक्टर की हालत गंभीर थी, इस पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद करनाल के अस्पताल से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद करनाल के एसपी, डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

घायल पुलिसकर्मी को एम्बुलेंस में भेजते समय रास्ते में जाम से बचने के लिए उसके आगे पायलट लगा दिया गया, ताकि वे समय पर गुरुग्राम पहुंच सकें और उनका इलाज तुरंत शुरू हो सके। यूपी पुलिस के अन्य जवान भी अस्पताल में पहुंचे थे।

वहीं, इंस्पेक्टर भगवान इंचार्ज ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस में इंस्पेक्टर सुनील को मुठभेड़ में गोली लगी है। अभी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीएसपी साहब की निगरानी में उन्हें उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, ताकि उनका उपचार अच्छे से हो सके।

उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इंस्पेक्टर की हालत ठीक है। वहीं अभी तक मुठभेड़ के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बारे में जैसे ही कोई जानकारी सामने आएगी, तो हम आपको जरूर बताएंगे।

बता दें कि इससे पहले 14 नवंबर को हरियाणा के करनाल स्थित बंभरेहड़ी गांव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान मौका पाकर बदमाश पुलिस की गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। लेकिन, पुलिस ने इनमें से एक बदमाश को पकड़ लिया था।

Continue Reading
Advertisement
दुर्घटना38 mins ago

छत्तीसगढ़: कोंडागांव जिले में स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 2 की मौत

अपराध1 hour ago

बेंगलुरु में बस का इंतजार कर रही महिला से सामूहिक बलात्कार और लूट

राजनीति2 hours ago

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद देने से इनकार करने पर अपने गांव लौटने की बात से किया इनकार

अपराध2 hours ago

करनाल : मुठभेड़ में घायल यूपी एसटीएफ इंस्पेक्टर को भर्ती किया गया, गोली हाथ और छाती में लगी

पर्यावरण3 hours ago

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर पहुंचा

दुर्घटना3 hours ago

गाजियाबाद : महिला को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, सोसायटी वालों के विरोध पर डॉग लवर्स ने की मारपीट

पर्यावरण3 hours ago

मौसम विभाग ने दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश और आंधी की भविष्यवाणी की

व्यापार4 hours ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

राजनीति4 hours ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

राष्ट्रीय समाचार20 hours ago

लाडकी बहनों द्वारा प्यारे भाई का भव्य नागरिक सत्कार

अपराध3 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना2 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति2 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अनन्य2 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

खेल4 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की हत्या करना चाहता था यूक्रेन, साजिश को हमने विफल किया : रूस

रुझान