Connect with us
Thursday,13-February-2025
ताज़ा खबर

अपराध

भागलपुर के तीन मंजिला घर में विस्फोट, 10 की मौत, मलबे से बारूद बरामद

Published

on

बिहार के भागलपुर जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक तीन मंजिला घर में भयानक विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के तीन से चार घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में जिस मकान में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह ढह गया। इस घटना में 10 लोगो की मौत हो गई तथा 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि काजवलीचक के एक घर में करीब 11.45 रात जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि दो मंजिला घर भरभरा कर गिर गया तथा आसपास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

घटना की जानकारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सुजीत कुमार, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बाबू राम घटनास्थल पहुंचे और राहत तथा बचाव का कार्य प्रारंभ कराया गया।

डीआईजी सुजीत कुमार ने बताया कि इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है तथा 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

डीआईजी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि अब तक 10 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब उम्मीद नहीं है कि मलबे में और कोई और दबा हो। उन्होंने कहा कि मलबे हटाने का काम अभी भी जारी है।

उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी लगाया जिससे विस्फोटक के प्रकार का पता लगाया जा सके। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। डीआईजी के मुताबिक, अन्य आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे श्वान दस्ते को भी लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि मलबे से इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि यहां पटाखे और आतिशबाजी के लिए सामान बनाए जाते थे। मलबे से बारूद भी बरामद किया गया है।

पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।

अपराध

कर्नाटक : गडक पुलिस ने सूदखोर के घर से बरामद किए करोड़ों रुपये कैश, छह लोग गिरफ्तार

Published

on

गडक (कर्नाटक), 13 फरवरी। कर्नाटक के गडक में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक घर से करीब पांच करोड़ रुपये की नकदी और 992 ग्राम सोना बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक पुलिस ने सूद पर पैसे लगाने वाले यल्लप्पा मिस्किन के घर छापा मारा था। छापेमारी में चार करोड़ 90 लाख, 98 हजार रुपये की नगदी जब्त की गई है। इसके अलावा 992 ग्राम सोना भी जब्त किया गया है।

पुलिस ने सूदखोरी करने वाले यल्लप्पा मिस्किन समेत छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गडक के एसपी बी.एस. नेमागौड़ा ने बताया कि पुलिस ने दो दिन में 13 जगहों पर छापेमारी की थी। इसी कार्रवाई के दौरान नकदी और सोना जब्त किया गया है। इसके अलावा कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

एसपी बी.एस. नेमागौड़ा के अनुसार, पुलिस ने 650 बॉन्ड, चार बैंक एटीएम, बैंक के नौ पासबुक और दो एलआईसी बॉन्ड समेत अवैध रूप से रखी गई 65 लीटर शराब जब्त की है।

पुलिस के मुताबिक, यल्लप्पा मिस्किन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने यल्लप्पा से 1.90 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था और उसके बदले में 1.4 करोड़ रुपये चुका भी दिए। सिर्फ 50 लाख रुपये की राशि देनी थी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि काफी कर्ज चुकाने के बाद भी यल्लप्पा ने उसे धमकी दी और उसकी कुछ प्रॉपर्टी अपने नाम भी करा ली। साथ ही आरोपी ने शिकायतकर्ता की तरफ से दिए गए बैंक चेक और वित्तीय बॉन्ड का दुरुपयोग करके उसे परेशान भी किया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Continue Reading

अपराध

नोएडा : थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

Published

on

नोएडा, 13 फरवरी। गौतमबुद्धनगर के थाना सेक्टर-24 पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा 12 फरवरी को सेक्टर-57 से सेक्टर-54 चौकी की तरफ जाने वाली सड़क पर चेकिंग की जा रही थी, तभी खोड़ा कॉलोनी से सेक्टर-54 की तरफ एक मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाश असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गए और वहीं गिर गए।

इस दौरान, एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश की पहचान अमन पाल (उम्र लगभग 23 वर्ष), निवासी राजवीर कॉलोनी, थाना गाजीपुर, दिल्ली के रूप में हुई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

दूसरे बदमाश की पहचान राज चौहान (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी मयूर विहार फेस-3, थाना मयूर विहार, दिल्ली के रूप में हुई, जिसे कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तों के कब्जे से थाना सेक्टर-24 नोएडा पर दर्ज चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं और दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इन दोनों के खिलाफ दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

Continue Reading

अपराध

आंध्र प्रदेश: इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

Published

on

विजयवाड़ा, 11 फरवरी। आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बीटेक की छात्रा द्वारा नंदीगामा ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, पीड़िता परिटाला के एक छात्रावास में रहती थी और एनटीआर जिले के कांचीकाचेरला स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।

हिरासत में भेजे गए लोगों में शेख गली सईदा, शेख हुसैन और चिंतला प्रभु कुमार शामिल हैं।

लड़की अपने दोस्त प्रभु कुमार के बहुत करीब थी और वे अक्सर रेस्तरां में जाते थे। प्रभु कुमार ने हाल ही में अपने दोस्त हुसैन को लड़की से मिलवाया। कुछ दिनों के बाद हुसैन ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया और उसे लंच पर बाहर ले गया।

उसी क्षेत्र में रहने वाले सईदा ने लड़की से दोस्ती की और उसे बताया कि हुसैन और प्रभु बुरे चरित्र के हैं तथा उसे उनसे दूर रहना चाहिए।

सईदा ने 12 जनवरी को लड़की को अपने घर पर एक समारोह में बुलाया था। जब लड़की उसके घर पहुंची तो वह अकेला था। उसने लड़की का यौन शोषण किया और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। बाद में उसने इसे हुसैन और प्रभु के साथ साझा किया।

अश्लील वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए हुसैन और प्रभु ने लड़की को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और यौन संबंधों की मांग की। ब्लैकमेल बर्दाश्त न कर पाने पर लड़की ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय समाचार10 hours ago

सीजीटीएन ने अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया

राष्ट्रीय समाचार11 hours ago

नए इनकम टैक्स बिल से सिस्टम को पारदर्शी बनाने में मिलेगी मदद, करदाताओं का बढ़ेगा विश्वास: एक्सपर्ट्स

व्यापार11 hours ago

‘क्यूआईपी’ के जरिए प्राप्त निवेश 2024 में नई ऊंचाई पर, रियल एस्टेट सबसे आगे

दुर्घटना12 hours ago

दुखद! ठाणे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में 3 साल का बच्चा पानी की टंकी में डूबा

राष्ट्रीय समाचार12 hours ago

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने श्रीलंका में विंड एनर्जी और ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स से खुद को अलग किया.

अनन्य13 hours ago

जोगेश्वरी स्टेशन टर्मिनस क्यों बन रहा है? अब तक हम यही जानते हैं

अंतरराष्ट्रीय समाचार13 hours ago

अफगानिस्तान के समांगन प्रांत में कोयला खदान में विस्फोट, तीन खनिकों की मौत

राष्ट्रीय समाचार14 hours ago

हजारीबाग : शहीद कैप्टन की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर, सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

बॉलीवुड14 hours ago

सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ के साथ आएगा ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर

राजनीति15 hours ago

मलिन बस्तियों में वाणिज्यिक इकाइयों पर संपत्ति कर लगाने के प्रस्ताव पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव मूल्यांकन अध्ययन करें: सपा विधायक रईस शेख

अपराध2 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य2 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध4 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राजनीति3 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

अपराध3 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

व्यापार3 weeks ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

दुर्घटना3 weeks ago

जलगांव : पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद जान बचाकर ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आए

राजनीति2 weeks ago

वक्फ को लेकर जेपीसी की बैठक खत्म, 14 वोट से बिल किया गया स्वीकार, शाम 4 बजे तक असहमति नोट दे सकेंगे विपक्षी सदस्य

अंतरराष्ट्रीय4 weeks ago

ट्रंप ने कहा ‘टिकटॉक हमें पसंद’, कंपनी बोली राष्ट्रपति आपका धन्यवाद

रुझान