खेल
चेन्नई टेस्ट (लंच रिपोर्ट) : अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड

इंग्लैंड ने यहां के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में लंच टाइम तक टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वि दो पर 67 रन बना लिए हैं। इंग्लिश ओपनरों-रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ले ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों को मदद कर रही पिच पर दोनों बिना किसी नुकसान के पहला सत्र निकाल देंगे लेकिन लंच से कुछ ही समय पहले रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
बर्न्स 33 के निजी योग पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए। 60 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाने वाले बर्न्स ने सिब्ले के साथ 63 रनों की साझेदारी की।
बर्न्स का स्थान लेने आए डेनिएल लॉरेंस (0) को जसप्रीत बुमराह ने अधिक देर नहीं टिकने दिया। सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर लॉरेंस पगबाधा आउट हुए। अपना कुल 18वां और भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह ने लॉरेंस के रूप में घर में पहला शिकार किया।
अब सिब्ले का साथ देने खुद कप्तान जो रूट आए जो अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। रूट लंच तक चार और सिब्ले 26 रनों पर नाबाद थे। सिब्ले ने 96 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए हैं।
रूट 100 टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। रूट 15वें ऐसे इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों का सैकड़ा पूरा किया है। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन रूट की उम्र 30 साल 37 दिन है।
टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकार्ड इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 28 साल 353 दिनों की उम्र में 100वां टेस्ट खेला था।
कुक ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक 161 टेस्ट खेले। इसके बाद भारत के सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन ने साल 2002 में 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट खेला था।
सचिन ने साल 2013 में अपने करियर का 200वां टेस्ट भी खेला था। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर हैं। सचिन 2013 में ही रिटायर हुए थे।
भारत की ओर से स्पिनर शाहबाज नदीम डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें अक्षर पटेल के स्थान पर टीम में जगह मिली, जो घुटने की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नदीम के अलावा राहुल चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है।
अपराध
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और भाजपा के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को धमकी मिली है। आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से गौतम गंभीर को धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
धमकी मिलने के बाद गंभीर के पर्सनल सेक्रेटरी गौरव अरोड़ा की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई। शिकायत में उनके पीएस ने बताया कि यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है।
गौतम गंभीर के पीएस ने एसएचओ राजेंद्र नगर और डीसीपी सेंट्रल को ईमेल के जरिए शिकायत दी और इस धमकी का जिक्र किया गया है। शिकायत में लिखा गया, “प्रिय महोदय, नमस्ते। जैसा कि हमने बात की थी, कृपया संलग्न गौतम गंभीर (पूर्व सांसद), भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के मेल आईडी पर प्राप्त “धमकी भरे मेल” देखें। कृपया इसके अनुसार एफ.आई.आर. दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें। किसी अन्य प्रश्न के लिए, कृपया जवाब दें या संपर्क करें।”
आपको बताते चलें, गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ही उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। इससे पहले वह आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के साथ जुड़े हुए थे। ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से गौतम गंभीर भाजपा सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
गौतम गंभीर को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले उन्हें 2021 में जान से मारने की धमकी मिली थी। लेकिन, इस बार मामला ज्यादा गंभीर बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी आई है।
खेल
‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके के बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। यह जगह श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर एक पर्यटन स्थल है। इस दर्दनाक घटना की देश-विदेश में कड़ी निंदा हो रही है। भारत के कई जाने-माने खिलाड़ियों ने भी इस हमले पर गहरा दुख जताया है और सभी देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है।
भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, “पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए इस हमले से मैं स्तब्ध और दुखी हूं। पीड़ित परिवारों की पीड़ा अकल्पनीय है। इस मुश्किल समय में भारत और पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी है। हम जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त करते हैं और न्याय के लिए प्रार्थना करते हैं।”
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहलगाम में मासूमों पर हुए इस बर्बर हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस क्रूर कृत्य के लिए न्याय मिलने तथा अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले, इसकी प्रार्थना करता हूं।”
हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश ने ‘एक्स’ कहा, “सिर्फ निंदा करना काफी नहीं है, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। आतंक कभी नहीं जीत सकता। हम पीड़ितों के लिए प्रार्थना करते हैं।”
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, “यह आतंकी हमला बेहद दिल तोड़ने वाला है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। नफरत और हिंसा के खिलाफ हम सबको एकजुट रहना होगा। हमारी दुनिया में आतंक की कोई जगह नहीं है और हमें हर हाल में नफरत और हिंसा के खिलाफ एकजुट होना होगा।”
पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, “कश्मीर एक बेहद सुंदर इलाका है, जहां क्रिकेट की वजह से मुझे कई बार जाने का मौका मिला। वहां पर्यटकों की हत्या की खबर से दिल दुखा है। भारत को अस्थिर करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी।”
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, “पहलगाम की इस घटना से मन व्यथित है। सभी पीड़ितों के लिए मेरी प्रार्थनाएं।”
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इस कायराना हमले के दोषियों को इसका पूरा हिसाब देना होगा। भारत जवाब देगा।”
पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, “पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ है। पीड़ितों और उनके परिवारों को शक्ति मिले, यही प्रार्थना है। हमें मानवता और एकता के साथ खड़े रहना होगा।”
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “हर बार जब किसी मासूम की जान जाती है, इंसानियत हार जाती है। अभी कुछ दिन पहले ही मैं कश्मीर में था, इसलिए यह दुख और भी करीब लगता है।”
खेल
आईपीएल 2025: दिल्ली कैपिटल्स करने जा रही इस बार भी प्लेऑफ में एंट्री! आंकड़े दे रहे गवाही

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दे दी। इस मैच में मुकेश कुमार ने चार विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला।
यह आईपीएल 2025 का 40वां मैच था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी फॉर्म का एक बार फिर प्रदर्शन किया। यह टीम अपने 8 मैचों में अभी तक 6 जीत दर्ज कर चुकी है और प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार के तौर पर उभरी है। अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश कर रही डीसी की टीम के लिए यह इस लीग के इतिहास में पांचवां मौका है, जब उन्होंने अपने शुरुआती आठ मैचों में छह जीत दर्ज की हैं।
ताजा जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद डीसी की टीम ने इससे पहले सीजन 2009, 2012, 2020, 2021 में शुरुआती आठ मैचों में छह जीत दर्ज की थी। खास बात यह है कि इन चारों मौकों पर डीसी की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। ऐसे में आंकड़े अगर कुछ इशारा करते हैं, तो इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जाने के लिए बड़ा कदम बढ़ा चुकी है।
आईपीएल 2025 में प्रत्येक टीम को 14-14 मैच खेलने हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस के साथ टॉप-2 पर मौजूद है। दोनों ही टीमों ने आठ मैचों में छह जीत दर्ज की हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर डीसी को दूसरा स्थान मिला है।
इस मैच में केएल राहुल अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेल रहे थे और उन्होंने 42 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें वह नाबाद पवेलियन लौटे। राहुल एक शानदार बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। राहुल ने इसके लिए केवल 130 पारी ली हैं। डेविड वार्नर ने इससे पहले 135 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। विराट कोहली 157 पारियों में ऐसा कर चुके हैं।
-
व्यापार5 years ago
आईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years ago
भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
अपराध3 years ago
बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
न्याय8 months ago
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अनन्य2 years ago
उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
अपराध3 years ago
पिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार2 months ago
नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा
-
महाराष्ट्र5 years ago
31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन महाराष्ट्र में, जानिए क्या हैं शर्तें