Connect with us
Wednesday,15-October-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

दिल्ली में बनेगा रोजगार व व्यवसाय दिलाने वाला ‘विश्वविद्यालय’

Published

on

kejriwal

दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य अपने हर छात्र को रोजगार दिलाना अथवा व्यवसाय शुरू करने योग्य बनाना है। इस यूनिवर्सिटी में बच्चों को नौकरी लायक कौशल (स्किल) देकर ऐसा प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिससे उन्हें यूनिवर्सिटी से बाहर निकलते ही तुरंत नौकरी मिल सके। इसी तरह, जो बच्चे बिजनेस करना चाहते हैं, उन बच्चों को बिजनेस करने के लिए तैयार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली निवासियों के लिए यह एक बहुत अच्छी और बड़ी खुशखबरी है। हमारा सपना था कि हर युवक को रोजगार मिले। देश में बहुत बेरोजगारी है। एक वो युवा हैं, जिनको पढ़ाई-लिखाई नसीब नहीं होती है। दूसरे वो युवा हैं, जो पढ़-लिखकर भी बेरोजगार हैं। हमारी शिक्षा प्रणाली ऐसी है, जो बच्चों को रोजगार के लिए तैयार नहीं करती।”

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय शुरू करने का हमारा सपना था। हमने आज उस सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया है। आईआईएम की प्रोफेसर रहीं नेहारिका वोहरा विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर बनाई गई हैं। डॉ. प्रमथ राज सिन्हा, प्रमोद भसीन, संजीव बिकचंदानी, श्रीकांत शास्त्री, प्रो. के.के. अग्रवाल और प्रो. जी. श्रीनिवासन बोर्ड के मेंबर बनाए गए हैं। यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में काफी अनुभव रखते हैं।”

इस यूनिवर्सिटी का पहला एकेडमिक सत्र अगले साल से शुरू होने की उम्मीद है। बोर्ड मेंबर, कंपनियों से सलाह लेकर ऐसा कोर्स तैयार करेंगे, ताकि युवाओं को कंपनियां बुलाकर नौकरी दे सकें।

दिल्ली सरकार द्वारा बनाए जा रहे इस नए विश्वविद्यालय को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय में गुणवत्ता और मात्रा पर जोर होगा। इसमें पारंपरिक कौशल से लेकर भविष्य तक के कौशल प्रशिक्षण के प्रकार के उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम होंगे। साथ ही, मौजूदा जरूरतों को पूरा करने के लिए मांग के अनुरूप पर्याप्त संख्या में सीटें होंगी।”

सीएम केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय की शुरूआत हो गई है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और बोर्ड मेंबर नियुक्त कर दिए गए हैं। मैंने सभी से एक ही बात कही। इस इंडस्ट्री की एक ही विचारधारा होगी, इस यूनिवर्सिटी का एक ही उद्देश्य होगा, कि इससे निकलने वाले हर एक बच्चे को जो नौकरी चाहता है, उसे नौकरी मिलनी ही चाहिए और जो अपना बिजनेस करना चाहता है, वह कोर्स पूरा करने के बाद तुरंत अपना बिजनेस कर सके।”

प्रोफेसर नेहारिका वोहरा इस यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर नियुक्त की गई हैं। प्रो. नेहारिका वोहरा ने आईआईएम अहमदाबाद में काफी समय तक प्रोफेसर का काम किया। इनके पास करीब 20 साल तक पढ़ाने का अनुभव है। प्रो. वोहरा आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर इनोवेशन इंक्यूवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप की चेयरपर्सन थीं।

यूनिवर्सिटी के बोर्ड मेंबर में शामिल डॉ. प्रमथ राज सिन्हा, जिन्होंने अशोका यूनिवर्सिटी समेत दो बड़े इंस्टीट्यूट शुरू किए। बोर्ड मेंबर में प्रमोद भसीन हैं, जिन्होंने जेनपैक 1997 शुरू किया था, उन्होंने अपना एक स्किल सेंटर भी चलाया है। साथ ही वो देश की कई कंपनियों के बोर्ड मेंबर हैं। वो सॉफ्टवेयर संस्था नैसकॉम के चेयरमैन रहे और उनको आईटी मैन ऑफ द इयर अवॉर्ड मिला है।

मेंबर में शामिल संजीव बिकचंदानी नौकरी डॉट कॉम के फाउंडर हैं। मेंबर श्रीकांत शास्त्री, जो कई सारे स्टार्टअप शुरू करा चुके हैं और कई सारे नए-नए इवेंचर्स शुरू करा चुके हैं। प्रोफेसर केके अग्रवाल, जो आईटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रह चुके हैं और प्रोफेसर जी. श्रीनिवासन बोर्ड मेंबर में शामिल हैं। इस तरह एक-एक व्यक्ति को चुन करके यूनिवर्सिटी का बोर्ड मेंबर बनाया गया है।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “सबसे अहम होगा कि यह विश्वविद्यालय किस तरह से इंडस्ट्री के साथ तालमेल करके कोर्स शुरू करेगा। नौकरी देने वाली कंपनियां एक तरह से इनके एक कस्टमर हैं। यूनिवर्सिटी जो भी कोर्स डिजाइन करे, इनको पहले कंपनियों को दिखा लेना चाहिए। कंपनियों से पूछें कि अगर हम यह कोर्स पढ़ाएंगे, तो क्या आप नौकरी देंगे। अगर कंपनी कहती है कि हम नौकरी नहीं देंगे, अगर इंडस्ट्री कहती है कि हम नौकरी नहीं देंगे, अगर बिजनेस वाले कहते हैं कि हम नौकरी नहीं देंगे, इसका मतलब है कि वह कोर्स सही नहीं है।”

राष्ट्रीय समाचार

मुंबई: गोरेगांव में आवासीय इमारत में आग लगने से 2 लोग घायल; जांच जारी

Published

on

मुंबई: गोरेगांव पश्चिम स्थित एक रिहायशी इमारत में बुधवार तड़के लगी आग में दो लोग घायल हो गए। आग आधे घंटे के भीतर बुझा दी गई। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।

यह घटना विवेक कॉलेज के पास, सिद्धार्थ नगर स्थित अतुल सीएचएस लिमिटेड में हुई और मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को सुबह 3:53 बजे इसकी सूचना मिली। आग एक सात मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर कमरा नंबर 203 तक सीमित थी।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग से बिजली के तार और अन्य उपकरण, एक एसी यूनिट, घरेलू सामान, लकड़ी का फर्नीचर, गद्दे, एक बिस्तर और किताबें क्षतिग्रस्त हो गईं। 

अग्निशमन दल ने सुबह 4:15 बजे तक आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया। कोकिलाबेन अस्पताल के चिकित्सा सूत्रों ने पुष्टि की है कि दो मरीज़, रमीला साहा (65) और क्रुणाल साहा (40) धुएँ के कारण दम घुटने से घायल हो गए। दोनों को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई मौसम अपडेट: 16 अक्टूबर से शहर में बारिश और आंधी की वापसी, लेकिन गर्मी बनी रहने की संभावना

Published

on

मुंबई: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार से मुंबई में फिर से बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है, जिससे शुष्क मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अक्टूबर की भीषण गर्मी से ज़्यादा राहत नहीं मिलेगी। आईएमडी के अनुसार, 20 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

अपेक्षित वर्षा के बावजूद, शहर भर में तापमान में ज़्यादा गिरावट की संभावना नहीं है, और पूरे हफ़्ते दिन का अधिकतम तापमान 35°C से ऊपर रहने का अनुमान है। मंगलवार को, रत्नागिरी के बाद मुंबई महाराष्ट्र का दूसरा सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रत्नागिरी में तापमान 35.5°C दर्ज किया गया, जबकि सांताक्रूज़ वेधशाला ने 35.3°C दर्ज किया, जो सामान्य से लगभग 1.6°C अधिक है। कोलाबा तटीय वेधशाला ने अधिकतम तापमान 33.7°C दर्ज किया।

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार , मौसम विज्ञानी वर्तमान मौसम के मिजाज़ का श्रेय उत्तर-पूर्वी मानसूनी धाराओं को देते हैं, जो आमतौर पर दक्षिण भारत में बारिश लाती हैं, लेकिन कभी-कभी संक्रमण काल ​​में अपना प्रभाव पश्चिम की ओर भी बढ़ा देती हैं। बेमौसम बारिश छिटपुट रहने की उम्मीद है, लेकिन सप्ताहांत में रुक-रुक कर जारी रह सकती है।

पड़ोसी पालघर जिले में शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, और मौसम विभाग ने संभावित गरज और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है। स्वतंत्र मौसम पर्यवेक्षक ऋषिकेश अग्रे उर्फ ​​मुंबई रेन्स ने एक्स पर लिखा है कि पश्चिमी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सप्ताह के मध्य से रोज़ाना बारिश शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा, “पुणे में 15 अक्टूबर से बारिश होने की संभावना है, जबकि मुंबई में भी जल्द ही बारिश शुरू हो जाएगी, और 16 अक्टूबर से अच्छी बारिश की संभावना है।”

हालांकि आने वाली बारिश 10 अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद बनी भीषण गर्मी से कुछ समय के लिए राहत दे सकती है, लेकिन मौसम विज्ञानियों ने आगाह किया है कि गर्मी और नमी का यह मेल शहर के मौसम को और भी असहज बना सकता है। बारिश से आर्द्रता का स्तर बढ़ने की आशंका है, जिसके परिणामस्वरूप तटीय क्षेत्र में उमस भरी स्थिति और चिपचिपी रातें हो सकती हैं।

इस बीच, बुधवार सुबह मुंबई में वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 138 मापा गया। शहर भर के 28 निगरानी स्टेशनों में से केवल तीन ने ‘संतोषजनक’ वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और देवनार ने 200 से ऊपर ‘खराब’ AQI स्तर दर्ज किया।

Continue Reading

राजनीति

नई दिल्ली : ग्रीन पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीएम रेखा गुप्ता ने स्वागत योग्य बताया

Published

on

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर: सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री और उपयोग की अनुमति दिए जाने के बाद, इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। दिल्ली सरकार की ओर से इस निर्णय को जनता की भावनाओं के अनुरूप बताया गया है।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली सरकार के विशेष आग्रह पर राजधानी में ग्रीन पटाखों के उपयोग की अनुमति प्रदान करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय का आभार।”

उन्होंने कहा कि यह निर्णय दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर जनभावनाओं और उत्साह का सम्मान करता है, साथ ही यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति संतुलित दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए स्वच्छ और हरित दिल्ली के संकल्प के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि त्योहारों की रौनक बरकरार रहे और पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो। इस दीपावली, हम सब मिलकर ग्रीन पटाखों के साथ उत्सव और पर्यावरण संरक्षण का सामंजस्य स्थापित करें और ‘हरित एवं खुशहाल दिल्ली’ का संकल्प साकार करें।”

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “जय श्री राम! सरकार बदली, हिंदुओं के त्योहारों पर बैन लगना बंद हो गया। बरसों बाद दिल्ली वाले परंपरागत तरीके से दीपावली मनाएंगे।”

उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “दीपावली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति देने का उच्चतम न्यायालय का निर्णय स्वागत योग्य है। दिल्ली सरकार ने जनता की आवाज न्यायालय के सामने रखी, उसके लिए सीएम रेखा गुप्ता का आभार।”

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में केवल क्यूआर कोड वाले ग्रीन पटाखे ही बेचे जा सकते हैं, वह भी 18 से 21 अक्टूबर तक। साथ ही, पटाखे फोड़ने का समय शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक तय किया गया है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार7 mins ago

मुंबई: गोरेगांव में आवासीय इमारत में आग लगने से 2 लोग घायल; जांच जारी

व्यापार40 mins ago

अमेरिकी टैरिफ बेअसर, ग्लोबल एजेंसियां बढ़ा रही भारत का जीडीपी वृद्धि दर अनुमान

महाराष्ट्र2 hours ago

मुंबई मौसम अपडेट: 16 अक्टूबर से शहर में बारिश और आंधी की वापसी, लेकिन गर्मी बनी रहने की संभावना

राजनीति2 hours ago

नई दिल्ली : ग्रीन पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सीएम रेखा गुप्ता ने स्वागत योग्य बताया

अपराध2 hours ago

महाराष्ट्र : सपा नेता फहद आजमी पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अपराध3 hours ago

मुंबई : 48 साल से फरार हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, 1977 में दर्ज हुआ था मामला

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

दिल्ली-एनसीआर में शर्तों के सुप्रीम कोर्ट ने दी ‘ग्रीन पटाखों’ को मंजूरी

राजनीति4 hours ago

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में सख्त कार्रवाई की मांग, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मंत्री बावनकुले से की मुलाकात

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

वसई-विरार अवैध निर्माण मामला: पूर्व वीवीसीएमसी प्रमुख अनिल पवार पर कथित तौर पर 169 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप, रेड्डी ने कहा- उन पर विवरण न बताने का दबाव डाला गया

बॉलीवुड5 hours ago

‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा बरकरार, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा नया इतिहास

अपराध4 weeks ago

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.50 करोड़ रुपए की लूट का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

बॉलीवुड2 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

अपराध3 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

बॉलीवुड1 week ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

बॉलीवुड2 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध2 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में भारी बारिश, आंधी-तूफान; आईएमडी ने कोंकण बेल्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

बॉलीवुड2 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

बॉलीवुड6 days ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

बॉलीवुड1 week ago

इश्क और जुनून से भरा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार

रुझान