Connect with us
Tuesday,29-July-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

संकट में भी लाखों को रोजगार देने में सफल रही योगी सरकार

Published

on

.yogi

वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान भी अपने बेहतर प्रबंधन के जरिए योगी सरकार न केवल विभिन्न क्षेत्रों-चीनी मिलों, ईंट भट्ठों, निर्माण क्षेत्रों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) में लाखों लोगों का रोजगार सुरक्षित रखने में बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार देने में कामयाब रही।

सिर्फ एमएसएमई सेक्टर में अब तक करीब 71 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है। करीब 50 लाख रोजगार तो पहले से चल रही और 20 लाख से अधिक नई इकाईयों में। इनमें से अधिकांश लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेश से आये श्रमिकों की है। इसके अलावा तीन साल में पुलिस, शिक्षा और अन्य विभागों में तीन लाख युवाओं को सरकारी नौकरियों में भी दी गईं।

आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा के बाद आई तेजी एमएसएमई, जिसमें कम पूंजी, कम जोखिम और न्यूनतम इुनियादी संरचना में सर्वाधिक रोजगार की संभावना है, सिर्फ उसमें ही 70.54 लाख लोगों को रोजगार मिला।

दरअसल, सरकार उत्तर प्रदेश में इस सेक्टर की संपन्न परंपरा और इसकी संभावना के मद्देनजर 2018 में एक जिला एक उत्पाद ओडीओपी की घोषणा के साथ ही इस पर काम करना शुरू कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित आत्म निर्भर पैकेज के साथ ही इसमें और तेजी आयी।

आत्म निर्भर पैकेज की घोषणा के बाद से बैंकों से समन्वय बनाकर तीन मेगा ऑनलाइन मेलों का आयोजन किया गया। इनमें नई इकाईयों को क्षमता विस्तार और तकनीकी अपग्रेडेशन के लिए लोन दिया गया तो नई इकाईयों को भी खास तरजीह दी गयी।

एमएसएमई के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के अुनसार कुल मिलाकर अब तक 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बांटा जा चुका है। सहगल ने कहा, “इस क्षेत्र की 930348 इकाईयों में से 818088 अपनी पूरी क्षमता से चल रही हैं। इनमें से पीपीई किट, दवा आदि बनाने वाली कई कंपनियां तो कोरोना के दौरान लगी। बाकी इकाईयों के छोटे-छोटे मसले हैं। खासकर पूंजी की उपलब्धता को लेकर। विभाग इनके हल के लिए लगातार बैंकों के संपर्क में है। उम्मीद है कि इन मसलों को भी शीघ्र हल कर लिया जाएगा।”

सहगल ने कहा कि “इकाईयों की समस्याओं के हल के लिए पिछले दिनों सारथी नामक एक एप भी लांच किया गया। मुख्यालय स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूप में 24 घंटे उद्यमियों की समस्याएं सुनी जाती हैं। जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों को भी ऐसा करने के निर्देश हैं। इस वित्तीय वर्ष में कुल 80 हजार करोड़ ऋण वितरण और एक करोड़ लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।”

इन्हीं आर्थिक गतिविधियों के नाते अगस्त 2019 की तुलना में अगस्त 2020 में राजस्व 8942 करोड़ रुपये से बढ़कर 9545 करोड़ रुपये हो गया। पिछले दिनों से जारी मंडलीय समीक्षाओं में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोर लगातार आर्थिक गतिविधियों के साथ राजस्व बढ़ाने पर जोर है।

राजनीति

संसद में अमित शाह का ऐलान,’ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के 3 आतंकी किए ढेर’

Published

on

नई दिल्ली, 29 जुलाई। पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मार गिराया है। इसका ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में किया। बताया कि कैसे ‘ऑपरेशन महादेव’ ने आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया। सदन में शाह ने बताया कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के जरिए तीन आतंकवादियों को मारा है, जिनमें सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान शामिल हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में बताया कि सुलेमान लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था, जो गगनगीर आतंकी हमले में शामिल था। इसके सारे सबूत एजेंसियों के पास हैं। आतंकी अफगान और जिबरान, लश्कर के ‘ए’ श्रेणी के आतंकी थे। अमित शाह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि तीनों आतंकवादी बैसरन घाटी हमले में शामिल थे।

अमित शाह ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद 23 अप्रैल को एक सुरक्षा मीटिंग की गई। सबसे पहले फैसला लिया गया कि आतंकी देश छोड़कर पाकिस्तान भाग न पाएं। इसकी पूरी पुख्ता व्यवस्था की और आतंकियों को भागने नहीं दिया।

गृह मंत्री ने बताया कि 22 मई को आईबी के पास सूचना आई थी। डाचीगाम क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। सेना और आईबी ने सिग्नल कैप्चर करके 22 आतंकवादियों के बारे में जानकारी पुख्ता की। 22 जुलाई को सेंसर के जरिए आतंकियों के मौजूद होने की पुष्टि हुई। सेना के 4 पैरा के जवान, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान एक साथ आतंकियों को घेरने का काम किया। सोमवार को ऑपरेशन हुआ, उसमें पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादी मौत के घाट उतार दिए गए।

अमित शाह ने लोकसभा में जानकारी दी है कि पहलगाम हमले के दौरान मिले कारतूस के खोखे और आतंकवादियों की राइफल के खोखे का मिलान हुआ है। आतंकवादियों के पास से एक एम-9 अमेरिकन और दो एके-47 राइफल बरामद की गई थीं। गृह मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी कि चंडीगढ़ एफएसएल की रिपोर्ट में कारतूस के मिलान हुए हैं। 6 वैज्ञानिकों ने क्रॉस चेक किया है। वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि यह वही गोलियां हैं जो पहलगाम में चलाई गई थीं।

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई और मैसूर पुलिस ने कर्नाटक में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया; 390 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, 8 गिरफ्तार

Published

on

मुंबई: साकीनाका पुलिस ने मैसूर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में कर्नाटक के मैसूर में एक अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है और एक फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया है। संयुक्त टीम ने 390 करोड़ रुपये मूल्य का मेफेड्रोन (एमडी, एक मनोदैहिक पदार्थ) जब्त किया है और मुंबई, गुजरात और मैसूर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन 10) दत्ता नलावडे का बयान

पुलिस उपायुक्त (ज़ोन 10) दत्ता नलावड़े ने बताया कि यह गिरोह मुंबई और उसके बाहरी इलाकों में सक्रिय था। आठ आरोपियों में से तीन कई सालों से इसी तरह के मामलों में शामिल थे। एक आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज) अधिनियम और शारीरिक उत्पीड़न से संबंधित सोलह मामले दर्ज किए गए हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की है, क्योंकि जाँच अभी शुरुआती चरण में है। उन्हें शक है कि इस रैकेट में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। साकीनाका पुलिस ने सबसे पहले 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया था और बांद्रा पश्चिम निवासी 27 वर्षीय सादिक शेख को साकीनाका में बिक्री के लिए ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

उस समय, पुलिस ने उसके पास से 52 ग्राम एमडी जब्त किया था। पूछताछ के दौरान, तीन और आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। शुरुआत में, चार आरोपियों को मुंबई, गुजरात और मैसूर से गिरफ्तार किया गया था। बाद में, मैसूर में छापेमारी वाली फैक्ट्री से चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पहली गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने वसई के कमान गाँव से दो आरोपियों से 8 करोड़ रुपये मूल्य की 4.53 किलोग्राम एमडी जब्त की। उनमें से एक, 28 वर्षीय सिराज पंजवानी, मीरा रोड का रहने वाला है। 25 जुलाई को एक और गिरफ्तारी हुई; बांद्रा रिक्लेमेशन निवासी 45 वर्षीय सलीम शेख उर्फ स्लिम लंगड़ा, जिसने फैक्ट्री का स्थान बताया।

26 जुलाई को, जाँच अधिकारी दयानंद वालावे के नेतृत्व में साकीनाका पुलिस की एक टीम ने मैसूर के रिंग रोड इलाके में बेलवथा के पास एक नीले सीमेंट शेड में चल रही एक फैक्ट्री पर छापा मारा। डीसीपी नलावडे ने आगे बताया, “फैक्ट्री के सामने एक गैराज और एक स्टॉल बना हुआ था, जिसके पीछे एक सुनसान जगह में नशीली दवाओं का उत्पादन हो रहा था। हमने कई तरह के रसायन, ओवन, हीटर और अन्य उपकरण ज़ब्त किए। प्रतिबंधित माल का वज़न 192.53 किलोग्राम था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 390 करोड़ रुपये है।”

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि क्या इस गिरोह का पश्चिमी महाराष्ट्र और नासिक में पिछले कई महीनों में ध्वस्त की गई अन्य दवा निर्माण इकाइयों से कोई संबंध है। अदालत ने चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि 27 जुलाई को गिरफ्तार किए गए अन्य चार आरोपियों को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, मैसूर की पुलिस आयुक्त सीमा लाटकर ने नरसिंहराजा पुलिस थाने के निरीक्षक लक्ष्मीकांत तलवार को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है, जिनके अधिकार क्षेत्र में यह कारखाना स्थित है।

कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने इसे “चिंताजनक” बताया, क्योंकि मैसूर को ऐसी गतिविधियों से दूर एक शांत जगह माना जाता है। उन्होंने आगे कहा, “फ़ैक्ट्री का पता चलने के बाद, हम ऐसी गतिविधियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। हमारी पुलिस भी घटना के विभिन्न पहलुओं की जाँच कर रही है।”

Continue Reading

महाराष्ट्र

ईडी की बड़ी कार्रवाई: वसई-विरार आयुक्त अनिल पवार के 12 ठिकानों पर छापेमारी

Published

on

ED

प्रवर्तन निदेशालय (ED) मुंबई ने वसई-विरार महानगरपालिका (VVCMC) के आयुक्त अनिल पवार, उनके सहयोगियों, परिवारजनों और बेनामीदारों से जुड़े 12 ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई अवैध निर्माण के एक मामले में की जा रही है, जिसमें सरकारी और निजी जमीन पर अवैध रूप से रिहायशी व व्यावसायिक इमारतें खड़ी की गई थीं।

क्या है पूरा मामला?

शहर की अधिकृत विकास योजना के अनुसार, जिन जमीनों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और डंपिंग ग्राउंड के लिए आरक्षित किया गया था, उन पर और निजी जमीनों पर कुल 41 अवैध इमारतों का निर्माण किया गया।

इन इमारतों का निर्माण बिना किसी वैध मंजूरी के किया गया, और फिर फर्जी मंजूरी दस्तावेज बनाकर आम जनता को बेचा गया। आरोपी बिल्डरों और डेवलपर्स को पहले से ही पता था कि ये इमारतें अवैध हैं और एक दिन इन्हें गिरा दिया जाएगा, इसके बावजूद उन्होंने लोगों को गुमराह करते हुए इनमें कमरे बेच दिए।

बिल्डर्स पर धोखाधड़ी का आरोप
डेवलपर्स ने जनता से करोड़ों रुपये वसूल कर उन्हें अवैध इमारतों में बसाया और एक तरह से उन्हें ठगा। इस घोटाले में बिल्डर्स, डेवलपर्स और संभवतः नगर निगम के कुछ अधिकारी भी संलिप्त पाए गए हैं।

उच्च न्यायालय के आदेश पर तोड़फोड़
बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर इन सभी 41 अवैध इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया, जिससे करीब 2,500 परिवार बेघर हो गए।

ED की जांच का फोकस

ईडी की जांच का मुख्य फोकस यह जानना है कि कैसे इतनी बड़ी संख्या में अवैध इमारतें खड़ी हुईं, किन अधिकारियों की मिलीभगत रही और इस अवैध निर्माण से संबंधित पैसों की हेराफेरी कैसे की गई। अनिल पवार और उनके करीबियों की संपत्ति की जांच के साथ-साथ मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी भी खंगाली जा रही है।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार48 mins ago

भारतीय कंपनियों का सीएसआर खर्च वित्त वर्ष 22 से वित्त वर्ष 24 के बीच 29 प्रतिशत बढ़ा : रिपोर्ट

राजनीति1 hour ago

संसद में अमित शाह का ऐलान,’ऑपरेशन महादेव में पहलगाम हमले के 3 आतंकी किए ढेर’

महाराष्ट्र2 hours ago

मुंबई और मैसूर पुलिस ने कर्नाटक में अंतरराज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया; 390 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त, 8 गिरफ्तार

महाराष्ट्र2 hours ago

ईडी की बड़ी कार्रवाई: वसई-विरार आयुक्त अनिल पवार के 12 ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

बिहार एसआईआर विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं पर सुनवाई 12 और 13 अगस्त के लिए सूचीबद्ध की

राजनीति3 hours ago

कांग्रेस पार्टी और कुछ नेता भारत में पाकिस्तान के प्रवक्ता बने बैठे हैं: राम कदम

दुर्घटना4 hours ago

देवघर बस हादसे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक, घायलों के इलाज का दिया भरोसा

राजनीति4 hours ago

राज्यसभा में आज ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस, पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना

खेल5 hours ago

मुंबई: वानखेड़े स्टेडियम से 6.52 लाख की आईपीएल जर्सी चोरी, एफआईआर दर्ज

राष्ट्रीय समाचार20 hours ago

बीएसएनएल की रिव्यू मीटिंग में बोले सिंधिया, परिचालन रणनीति में सेवा की गुणवत्ता और ग्राहक अनुभव को दें प्राथमिकता

महाराष्ट्र4 weeks ago

हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया, मस्जिदों के लाउडस्पीकर विवाद पर

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई: बीएमसी ने मराठी साइनबोर्ड न लगाने वाली दुकानों का संपत्ति कर दोगुना किया, लाइसेंस रद्द करने की योजना

महाराष्ट्र5 days ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई: मीरा रोड में मराठी न बोलने पर दुकानदार पर हमला करने के कुछ घंटों बाद मनसे कार्यकर्ताओं को छोड़ा गया: रिपोर्ट

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

भारत और ग्रीस के बीच रक्षा बातचीत हुई तेज, भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का दिया ऑफर… तुर्की और पाकिस्तान में हड़कंप

महाराष्ट्र1 week ago

‘मराठी बोलो या बाहर निकलो’: मुंबई लोकल ट्रेन में भाषा विवाद को लेकर महिलाओं के बीच तीखी झड़प

अपराध3 weeks ago

महाराष्ट्र में 5,001 मामलों में 153 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त; ई-सिगरेट, गुटखा और जुए पर भी कार्रवाई तेज

अपराध3 weeks ago

मुंबई 1993 दंगों के वांछित आरोपी को 32 साल बाद गिरफ्तार किया गया

अपराध3 days ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई की 1,000 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

रुझान