Connect with us
Thursday,07-August-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ का रोशनी लैंड स्कैम गुपकार का असली चेहरा : अनुराग ठाकुर

Published

on

anurag

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुपकार गठबंधन को देश की एकता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने आईएएनएस से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राष्ट्र विरोधी गुपकार गठबंधन कभी भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएगा। जम्मू कश्मीर के लोगों को गुपकार गैंग से सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गुपकार गठबंधन वाले लाख चाहने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ²ढ़ इच्छाशक्ति द्वारा समाप्त किये गए अनुच्छेद 370 और 35ए की वापसी कभी नहीं करा पाएंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि गुपकार के गुप्त इरादों का देश के सामने भंडाफोड़ हो चुका है। विकास की चाह रखने वाले जम्मू-कश्मीर के नागरिक गुपकार के इरादों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। केंद्र की नीतियों का लाभ सीधे जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुंच रहा है, जो कि गुपकार गठबंधन को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे भ्रष्ट एक ही छतरी के नीचे आ गए हैं।

अनुराग ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में 25 हजार करोड़ के रोशनी जमीन घोटाले में पीडीपी, नेशनल कांफ्ऱेस व कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आने पर कहा कि भ्रष्टाचार और देश विरोधी गतिविधियां ही इन पार्टियों का असली चेहरा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर जैसे स्वर्ग को इन भ्रष्टाचारी नेताओं ने नर्क बना दिया था। ये लोग दशकों तक जम्मू-कश्मीर के संसाधनों का दुरुपयोग करते आ रहे थे। अब जब सूबे की जनता विकास की ओर अग्रसर है, तो यह लोग पाकिस्तान और चीन की जुबान बोल रहे हैं। कश्मीर के युवाओं को भटकाने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के मंसूबों को भारतीय जनता पार्टी कभी कामयाब नहीं होने देगी।

रोशनी जमीन घोटाले पर अनुराग ने कहा, जम्मू-कश्मीर में रोशनी लैंड स्कैम ना सिर्फ यहां का बल्कि अपनी तरह का देश का सबसे बड़ा भूमि घोटाला है। कुछ लोगों के एक गिरोह ने जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूट लिया। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य की जमीन भी हड़प ली। एक सुनियोजित साजिश के तहत जम्मू-कश्मीर में राज्य की जमीन लूट ली गई और जो लोग जमीन लूटते थे वो अब गुपकार बन गए हैं। दिन प्रतिदिन अपना जनाधार खोते और परत दर परत सच्चाई सामने आते देख इन लोगों ने गुपकार गठबंधन के नाम से एक ‘ठगबंधन’ बना लिया है। कश्मीर की स्वायत्तता की आवाज उठाने वाले सिर्फ अपने परिवार के लिए ही सुविधाएं जुटाते रहे। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवार सदैव ही राष्ट्र के हितों के खिलाफ जाता रहा है। जिसे जहां मौका मिला उसने वहां घाटी को लूटा है।

जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनावों पर उन्होंने कहा कि भाजपा यहां के लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाने का लक्ष्य लेकर जिला विकास परिषद चुनाव में उतरी है। पार्टी की कोशिश है कि ग्रामीण लोकतंत्र को मजबूत बनाकर जम्मू-कश्मीर के लोगों को तेज विकास का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा ”गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर में बैलेट की नहीं, बुलेट की राजनीति कर रहा है।”

उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में रोशनी एक्ट के जरिए घोटाला हुआ है। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता सभी सरकारी जमीन के दुरुपयोग में जुटे थे। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने इस एक्ट को असंवैधानिक घोषित किया है। अब्दुल्ला परिवार सहित कई राजनीतिक और जाने माने लोगों ने इसका फायदा उठाया। अब्दुल्ला परिवार ने घर के लिए सुजवान गांव में तीन कनाल जमीन खरीदी, लेकिन सात कनाल पर कब्जा कर लिया, जिसे जहां मौका लगा, उसने वहां पर घाटी को लूटा है। हाईकोर्ट के निर्देश पर जारी सूची में फारूक अब्दुल्ला की बहन सुरैया माटू और बहनोई के नाम भी शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस का दफ्तर भी रोशनी एक्ट का फायदा उठा कर बनाया गया। यह दिखाता है कि दशकों से यहां कैसा अंधेरराज चल रहा था। सत्ता में आने का इनका मकसद सेवा नहीं बल्कि विलासिता होती थी और ये उसी संस्कृति को अभी तक पाल पोस रहे हैं। इनका असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। हम सामूहिक रूप से इस घोटाले से जुड़े सभी नेताओं व अधिकारियों की विधि पूर्वक जाच की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा, भाजपा बैलेट से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की राह पर है, जबकि गुपकार अलायंस गोली से लोगों को डराने की कोशिश कर रहा है। पर ये लोग ये भूल गए हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग सारी सच्चाई से वाकिफ हैं और इनके इरादों को समझते हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता राष्ट्र द्रोहियों का कभी साथ नहीं देने वाली। जनता अब विकास चाहती है, इसीलिए भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हार-हार कर बेहाल हुई कांग्रेस ने चीन व पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले गुपकार गैंग से हाथ मिलाया है। कांग्रेस हार से इतना बौखला गई है कि आज उनका सहयोग मांग रही है, जो अनुच्छेद 370 बहाली के लिए पाकिस्तान व चीन से समर्थन मांग रहे हैं। हताशा में उसने राष्ट्र-विरोधी ताकतों से हाथ मिला लिया। दूसरी तरफ उनके नेता राहुल गांधी का इस मुद्दे पर मौन नहीं टूट रहा है। क्या वह चीन और पाकिस्तान के मंसूबों को अपनी मौन सहमति दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है। पार्टी ने वादा किया था कि वह अनुच्छेद 370 और 35 ए को समाप्त कर देगी, जिसे पार्टी ने पूरा किया है। अनुराग ठाकुर ने तंज मारते हुए कहा जमीन कब्जाने वाले, अब गुपकार हो गये हैं।”

राजनीति

महाराष्ट्र की राजनीति: ठाकरे बंधुओं का पहला चुनाव एक साथ, मनसे-शिवसेना गठबंधन बेस्ट पटपेढ़ी से चुनाव लड़ेगा

Published

on

मुंबई: आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र, शिवसेना (ठाकरे) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने गठबंधन कर लिया है, और अपनी साझेदारी की आधिकारिक घोषणा होने तक दोनों दलों ने बेस्ट पटपेढ़ी चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति जताई है और अपने उम्मीदवारों का एक एकीकृत ‘उत्कर्ष पैनल’ खड़ा किया है।

शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हिंदी मुक्ति आंदोलन के दौरान इस गठबंधन को मजबूत किया है और उद्धव के जन्मदिन समारोह में भाईचारे को बढ़ावा देना जारी रखा है।

इस सहयोग ने पार्टी कार्यकर्ताओं में, खासकर 18 अगस्त को होने वाले बेस्ट पटपेढ़ी चुनाव के संदर्भ में, जोश भर दिया है, जहाँ वर्तमान में ठाकरे के नेतृत्व वाली बेस्ट कामगार सेना का दबदबा है। बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने इस गठबंधन का प्रचार-प्रसार पर्चों के माध्यम से किया, जिससे बेस्ट की पहलों और उद्योग जगत के दिग्गजों को दी जा रही वित्तीय रियायतों का विरोध करने के उद्देश्य से एकता का संकेत मिलता है। यह संयुक्त दृष्टिकोण मराठी लोगों के बीच एक सामूहिक पहचान को रेखांकित करता है, जो चुनावों में उनके संयुक्त संकल्प को और मज़बूत करता है।

मुंबई के शासन में बेस्ट के महत्व को देखते हुए, यह गठबंधन भविष्य के स्थानीय निकाय चुनावों में भी जारी रहने की उम्मीद है। इसी बीच, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के महाप्रबंधक की नियुक्ति के संकट ने भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न विभागों से दो परस्पर विरोधी नियुक्तियाँ सामने आई हैं।

महाराष्ट्र सरकार के दो विभागों के परस्पर विरोधी फैसलों के कारण बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के महाप्रबंधक (जीएम) की नियुक्ति जटिल हो गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आशीष शर्मा को नियुक्त किया, जबकि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अधीन शहरी विकास विभाग (यूडीडी) ने अश्विनी जोशी को नियुक्त किया।

किसी भी नियुक्त व्यक्ति ने एक दिन भी कार्यभार नहीं संभाला, जिसके कारण एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने की पुष्टि की गई। बाद में स्पष्ट किया गया कि जोशी की नियुक्ति एक संभावित कर्मचारी हड़ताल को संबोधित करने के लिए एक मसौदा थी, जिसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी। यूडीडी द्वारा जीएडी से समन्वय किए बिना जोशी की नियुक्ति करने से गड़बड़ी हुई। अंततः, एनसीपी विधायक रोहित पवार की आलोचना के बीच, नौकरशाही की उलझन के बाद आशीष शर्मा को महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया।

Continue Reading

अपराध

मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद

Published

on

मुंबई, 7 अगस्त। मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 14.5 करोड़ रुपए की हाइड्रोपोनिक वीड जब्त की है। यह कार्रवाई 5 और 6 अगस्त की दरमियानी रात को की गई, जब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआई) पर तैनात एयरपोर्ट कमिश्नरेट, मुंबई कस्टम्स के अधिकारियों ने एक यात्री को रोक कर तलाशी ली।

मुंबई कस्टम्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, यह जब्ती एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत दर्ज एक केस में की गई है, जिसमें एक यात्री को गिरफ्तार भी किया गया है। अधिकारियों को संदेह हुआ था, जिसके आधार पर उन्होंने बैंकॉक से उड़ान संख्या यूएम141 के जरिए आए एक यात्री को रोका।

यात्री के ट्रॉली बैग की जांच के दौरान उसमें छिपाकर रखी गई 14.548 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवैध कीमत करीब 14.5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

ड्रग्स को बैग के अंदर बेहद चतुराई से छुपाया गया था ताकि एयरपोर्ट पर नजर न आए, लेकिन कस्टम अधिकारियों की सतर्कता और कुशल प्रोफाइलिंग के चलते यह मादक पदार्थ जब्त किया जा सका। इस मामले में आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

इससे पहले, मुंबई पुलिस ने भायखला इलाके में ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3.46 करोड़ रुपए की एमडी और चरस बरामद की। यह कार्रवाई पेट्रोलिंग के दौरान की गई, जिसमें पुलिस ने एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए और एक युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय साहिल जुनैद अंसारी के रूप में हुई है, जो ठाणे जिले के भिवंडी इलाके का निवासी है। पुलिस के अनुसार, वह मुंबई में ड्रग्स की आपूर्ति करने के उद्देश्य से आया था।

इससे पहले, 30 जुलाई को मुंबई में करीब 8 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। मुंबई कस्टम विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह ड्रग्स पकड़ी।

Continue Reading

राजनीति

ट्रंप को भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लेना चाहिए: ‘आप’ सांसद अशोक कुमार मित्तल

Published

on

नई दिल्ली, 7 अगस्त। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने ट्रंप के इस कदम को दोहरे मापदंड का प्रतीक बताया और अपील की है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापिस लें।

गुरुवार को मिडिया से बातचीत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी स्वयं रूस से यूरेनियम, रसायन, उर्वरक और धातुओं का आयात करते हैं, फिर भी उन पर ऐसी कार्रवाई नहीं की गई।

मित्तल ने सवाल उठाया कि जब यूरोपीय देशों ने पिछले साल रूस के साथ 68 अरब डॉलर का व्यापार किया, तो उन पर समान टैरिफ क्यों नहीं लगाया गया। आप सांसद ने इसे दोहरा मापदंड करार देते हुए एक समान नीति अपनाने की मांग की। उन्होंने ट्रंप को चेतावनी दी कि भारत न तो दबाव में झुकेगा और न ही उनकी अनुचित मांगों को स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत चल रही थी, और ट्रंप को इस तरह के कदम उठाने से पहले सहमति बनानी चाहिए थी।

उन्होंने आगे कहा कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई की तो ट्रंप को इसके परिणामों पर विचार करना होगा। मेरी ट्रंप से अपील है कि वह भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी चीन यात्रा पर कहा कि ऐसी विदेश यात्राएं सामान्य हैं और इस दौरान कूटनीतिक, राजनीतिक और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा स्वाभाविक है।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत आवश्यक है और इसे जारी रखना चाहिए।

मित्तल ने सहयोग की भावना पर बल देते हुए कहा कि भारत को सभी देशों के साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि यदि अमेरिका की ओर से भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का कारण भारत की चीन यात्रा है, तो यह उचित नहीं है।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति9 mins ago

महाराष्ट्र की राजनीति: ठाकरे बंधुओं का पहला चुनाव एक साथ, मनसे-शिवसेना गठबंधन बेस्ट पटपेढ़ी से चुनाव लड़ेगा

अपराध31 mins ago

मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद

राजनीति46 mins ago

ट्रंप को भारत पर लगाए गए टैरिफ को वापस लेना चाहिए: ‘आप’ सांसद अशोक कुमार मित्तल

आपदा1 hour ago

धराली : 50 नागरिक, 1 जेसीओ और 8 जवान लापता- सेना का बचाव अभियान जारी

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, याचिका खारिज

राजनीति3 hours ago

शिक्षकों को अब ट्रांसफर से जुड़ी परेशानी का नहीं करना पड़ेगा सामना, सीएम नीतीश कुमार ने दिया भरोसा

राजनीति3 hours ago

ट्रंप टैरिफ को लेकर सांसद हिबी ईडन ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव

राष्ट्रीय समाचार19 hours ago

उत्तराखंड में बादल फटने और भूस्खलन के बाद केरल और महाराष्ट्र के 28 पर्यटकों के लापता होने की आशंका

महाराष्ट्र20 hours ago

दादर कबूतरखाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद मंगल प्रभात लोढ़ा ने की शांति की अपील

राष्ट्रीय समाचार21 hours ago

इंडिया पोस्ट ने एडवांस्ड पोस्टल टेक को किया शुरू, रियल-टाइम ट्रेकिंग से लेकर लेनदेन हुआ तेज

महाराष्ट्र2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने 2006 मुंबई ट्रेन धमाकों के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के बरी करने के फैसले पर लगाई रोक

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई: बीएमसी ने मराठी साइनबोर्ड न लगाने वाली दुकानों का संपत्ति कर दोगुना किया, लाइसेंस रद्द करने की योजना

अपराध4 weeks ago

महाराष्ट्र में 5,001 मामलों में 153 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त; ई-सिगरेट, गुटखा और जुए पर भी कार्रवाई तेज

अंतरराष्ट्रीय4 weeks ago

भारत और ग्रीस के बीच रक्षा बातचीत हुई तेज, भारत ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का दिया ऑफर… तुर्की और पाकिस्तान में हड़कंप

महाराष्ट्र3 weeks ago

‘मराठी बोलो या बाहर निकलो’: मुंबई लोकल ट्रेन में भाषा विवाद को लेकर महिलाओं के बीच तीखी झड़प

अपराध2 weeks ago

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: 15-20 गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, कई घायल; भीषण ट्रैफिक जाम की सूचना 

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई की 1,000 मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र3 weeks ago

भिवंडी में छात्रा ने ऑटो चालक से बचने के लिए दिखाई बहादुरी

Fadnavis
महाराष्ट्र4 weeks ago

मनसे कार्यकर्ताओं को मीरा-भायंदर क्षेत्र में विरोध मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस

राजनीति2 weeks ago

‘कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए’: 2006 मुंबई ट्रेन विस्फोट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा बरी किए जाने के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद

रुझान