Connect with us
Tuesday,16-December-2025
ताज़ा खबर

अपराध

ब्लैकमेलर युवती का वीडियो वायरल, मेनका गांधी दे चुकी हैं जांच के आदेश

Published

on

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती तिलक नगर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती हुई नजर आ रही है। युवती का कहना है कि घर में 40 आवारा कुत्तों को आश्रय देने के कारण उसे यह परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं। इस युवती के खिलाफ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है। वायरल वीडियो करीब 9 मिनट का है, जिसमें पुलिस पर कई अन्य आरोप भी लगाए गए हैं। युवती वीडियो में कह रही है कि शिकायत करने पर पुलिस मदद करने के बजाय उसे परेशान और प्रताड़ित करती है।

वीडियो वारयल होने के बाद इंदौर की तिलग नगर पुलिस ने भी एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें पुलिस ने इस लड़की के आरोपों को गलत बताया और कहा कि यह युवती कई लोगों को फंसाने की धमकी दे चुकी है, जिसमें एक चौकीदार भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि इस युवती का नाम समरीन बानो और इसके पिता नाम दिलशाद सिद्दीकी है और ये मूल रूप से मेरठ की निवासी है।

इंदौर के तिलग नगर थाने के एसएचओ दिनेश वर्मा ने आईएएनएस को बताया, “इस लड़की के खिलाफ आस-पास के लोगों ने शिकायत की है। यह युवती जहां रहती है, वहां के लोग परेशान हैं। युवती कुत्तों को मारती है। अभद्र भाषा का इस्तमाल करती है और अब ये वीडियो में पुलिस पर झूठे आरोप लगा रही है कि हमने कोई कार्रवाई नहीं की।”

उन्होंने आगे कहा, “इस युवती ने 9 मार्च को एक शिकायत दी थी, जिसमें उसने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग पर परेशान करने का आरोप लगाया था। हमने बुजुर्ग को गिरफ्तार भी कर लिया था।”

वर्मा ने बताया, “इस युवती ने 3-4 अलग-अलग स्थानों पर अपने नाम बदले हैं। गोवा में डेजी तो पुणे में उसका नाम कादंबरी है। उसका फेसबुक अकाउंट साक्षी शर्मा नाम से बना हुआ है। इस युवती के खिलाफ भी काफी शिकायत हैं। जैसे, लोगों से पैसे मांगना, लोगों को गालियां देना, पैसा न देने पर सेक्सुअल असॉल्ट करना। अब धीरे-धीरे लोगों को इस युवती की सच्चाई पता चल रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं को देख रहे हैं।”

इस युवती पर आरोप है कि ये कुत्तों को आश्रय देने के बहाने आस-पड़ोस के लोगों से पैसा मांगती है और जो पैसा नहीं देता है, उस पर गंभीर आरोप लगाती है। इस युवती के खिलाफ कई बार शिकायतें की गई हैं।

उन्होंने कहा कि इस युवती के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के दादरी और बिसरख थाने में भी शिकायत दर्ज हुई है।

उधर, गौतमबुद्धनगर पीपुल फॉर एनिमल की अध्यक्ष कावेरी राणा ने आईएएनएस को बताया, “इस युवती ने दादरी के ओमिक्रोन में एक अंकल का घर कब्जा किया हुआ था और उनको सेक्सुअल हरासमेंट के मामले में फंसाने की धमकी दी थी।”

उन्होंने कहा, “दो महीने पहले इसने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैंने इसे पीटा है। उस वक्त केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने जांच के आदेश दिए थे। जब बिसरख थाना और चिपयाना बुजुर्ग थाने की पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती रातोरात भाग गई।”

कावेरी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वह निधि नाम से रहती थी, फिर कादंबरी नाम से रही, फिर शिखा नाम से रही। अब इंदौर में साक्षी नाम से रह रही है। इसके बहुत सारे फर्जी अकाउंट हैं।

यह युवती उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भी रही है और यहां भी उस पर कई तरह के आरोप लगे हैं। यह युवती जहां भी रहती है, वहां के लोगों को परेशान करती है। इस युवती के कारनामों के बारे में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को भी पता है।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “वो पूरी तरह से फ्रॉड है। कई दफा ऐसा कर चुकी है। वो युवती किसी न किसी के खिलाफ इस तरह के वीडियो हर 6 महीने में निकालती है। उसके नीचे अपना पेटीएम नंबर डालती है।”

उन्होंने बतया कि इस युवती के खिलाफ 7 शहरों में फर्जीवाड़े के मामले दर्ज हैं। पहले दिल्ली में थी, फिर नोएडा चली गई, उसके बाद पंजाब गई। वहां से भागी तो हैदराबाद चली गई। फिर गोवा गई और वहां से भागी तो इंदौर चली गई।

मेनका गांधी ने कहा, “मुझे पता था ये फर्जीवाड़ा करने वाली है। तीन महीने पहले इसने नोएडा में फर्जीवाड़ा किया। कभी ये मुस्लिम बनती है तो कभी ईसाई बनती है तो कभी हिंदू बनती है।”

उन्होंने कहा, “उसके पास एक भी कुत्ता नहीं है, वो सड़क के कुत्तों की तस्वीर लेती है और कहती है, मेरे हैं। तस्वीर दिखाकर वह कुत्तों को पालने के नाम पर लोगों से पैसे मांगती है। जब उसको पैसा मिल जाता है तो वहां से भाग जाती है।”

इस युवती के विरुद्ध बहुत सारी शिकायतें अलग-अलग जगहों पर हुई हैं। व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी इस युवती के विरुद्ध शिकायतें हैं।

अपराध

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 5 साल से फरार रोहित बलारा को किया गिरफ्तार, पैरोल पर आने के बाद से था फरार

Published

on

नई दिल्ली, 16 दिसंबर: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पैरोल पर 5 साल से फरार रोहित बलारा को द्वारका से गिरफ्तार किया है। आरोपी को नेब सराय थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराया जा चुका है और वह 2021 से फरार था।

पुलिस के अनुसार, रोहित बलारा को कोविड-19 महामारी के दौरान वर्ष 2021 में 90 दिनों की इमरजेंसी पैरोल दी गई थी, लेकिन पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और फरार हो गया। जेल प्रशासन की तरफ से बार-बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया और लगातार फरार चल रहा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार इसके घर और अन्य स्थानों पर तलाशी ली, लेकिन वो वहां नहीं मिला। पुलिस के आने की सूचना उसे पहले ही मिल जाती थी और वो फरार हो जाता था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला क्राइम ब्रांच को दिया गया। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर गौतम मलिक ने किया। टीम ने मुखबिर की सूचना और एडवांस्ड मोबाइल सर्विलांस के माध्यम से फरार आरोपी बलारा को द्वारका से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। बलारा पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा था। आखिरकार टीम को पुख्ता सूचना मिली कि रोहित बलारा द्वारका में छिपा हुआ है। सूचना मिलने पर टीम ने इलाके को घेरकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि रोहित बलारा नेब सराय का ही निवासी है और उसने स्थानीय सरकारी स्कूल से सातवीं तक पढ़ाई की है। वर्ष 2019 में लंबी जांच और ट्रायल के बाद उसे दोषी ठहराते हुए साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। गिरफ्तारी के साथ ही वर्षों से फरार आरोपी को भगाने में कई लोग शामिल थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। रोहित बलारा से पूछताछ भी की जा रही है, जिससे सभी लोगों का नाम जल्द से जल्द सामने आ सके।

Continue Reading

अपराध

कर्नाटक के लोकप्रिय यूट्यूब लोक गायक और 6 अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो का केस दर्ज

Published

on

बागलकोट (कर्नाटक), 16 दिसंबर: कर्नाटक पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मशहूर यूट्यूब लोक गायक और 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही, उन पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट (पॉक्सो) भी लगाया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता बेलगावी की रहने वाली है और एक ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में डांस करने आई थी। यह घटना 24 अक्टूबर को हुई थी। आरोपी एक धार्मिक कार्यक्रम के मौके पर एक गांव में ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में गाने आया था।

शिकायत में पीड़िता का आरोप है कि इवेंट के दौरान, आरोपी सिंगर और दूसरे लोग उसे एक लॉज में ले गए और यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने आगे कहा कि आरोपी ने उसके साथ रेप किया और घटना का वीडियो भी बनाया। लड़की ने इस अपराध के लिए एक सिंगर समेत कुल सात लोगों पर आरोप लगाया है।

पीड़िता के बयान के आधार पर शिकायत शुरू में 14 दिसंबर को चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी। इसके बाद, घटना की जगह के आधार पर, 15 दिसंबर को केस बागलकोट जिले के महालिंगपुरा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया।

फिलहाल, महालिंगपुरा स्टेशन में आरोपी सिंगर और छह अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि वे तथ्यों की जांच कर रहे हैं।

मालूम हो कि 11 दिसंबर को शिवमोग्गा की एक फास्ट-ट्रैक पॉक्सो कोर्ट ने 2023 में भद्रावती शहर में एक 17 साल की लड़की के साथ रेप और मारपीट के मामले में 21 साल के एक बदमाश को 30 साल की कड़ी कैद की सजा सुनाई थी। साथ ही, दोषी पर 1.8 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

आरोपी को पीड़िता की मां की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसके खिलाफ लड़की से शादी का वादा करके रेप करने का आरोप पत्र दायर किया गया था। इससे पहले, उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था और रिहाई के बाद वह तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में शामिल था। पॉस्को मामले की सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में दूसरे मामलों के बारे में सबूत पेश किए थे।

11 अक्टूबर को कुंबलगोडु पुलिस ने एक 25 साल के प्राइवेट फर्म के कर्मचारी को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। उस पर आरोप है कि उसने अपने अपार्टमेंट में एक 10 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न किया। यह घटना तब सामने आई जब लड़की ने अपनी मां को आरोपी द्वारा की गई हरकत के बारे में बताया।

Continue Reading

अपराध

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने कई जगहों पर छापेमारी की

Published

on

श्रीनगर, 16 दिसंबर: जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले और आतंकवाद के ऑनलाइन महिमामंडन करने के सिलसिले में कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

अधिकारियों ने बताया कि काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की चल रही जांच के तहत कश्मीर घाटी में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की। यह मामला आतंकवाद की ऑनलाइन तारीफ और भर्ती गतिविधियों से जुड़ा है।

ये छापेमारी पुलवामा, बडगाम, कुलगाम, श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग और कुपवाड़ा सहित सात जिलों में 12 जगहों पर की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि ये सर्च ऑपरेशन पुलिस स्टेशन काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर में आईपीसी की धारा 153-ए और 505 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धारा 13 और 18 के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 03/2023 के सिलसिले में उचित सर्च वारंट हासिल करने के बाद किए जा रहे हैं। यह मामला आतंकवाद से जुड़े अपराधों, खासकर ऑनलाइन आतंकवाद की विचारधारा का महिमामंडन और प्रचार करने से संबंधित है, जिसका मकसद लोगों को कट्टरपंथी बनाना और आतंकवादी संगठनों में भर्ती करना है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल आतंकवादियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) और हमदर्दों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस रणनीति का मकसद सिर्फ हथियारबंद आतंकवादियों को निशाना बनाने के बजाय आतंकवाद के पूरे सपोर्ट सिस्टम को खत्म करना है।

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले, ड्रग पेडलर और हवाला मनी रैकेट और दूसरी गैर-कानूनी वित्तीय गतिविधियों में शामिल लोग भी सुरक्षा बलों की नजर में हैं।

माना जाता है कि इन गैर-कानूनी गतिविधियों से मिले फंड का इस्तेमाल आखिर में जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बनाए रखने के लिए किया जाता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अंदरूनी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए जाते हैं।

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सीमा पार से होने वाली घुसपैठ, बाहर निकलने, ड्रग्स तस्करी और ड्रोन गतिविधियों के खिलाफ पहरा देते हैं।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार10 hours ago

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, रि यल्टी और बैंकिंग स्टॉक्स में हुई बिकवाली

अपराध11 hours ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 5 साल से फरार रोहित बलारा को किया गिरफ्तार, पैरोल पर आने के बाद से था फरार

राजनीति11 hours ago

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल को राहत: कमलनाथ बोले- सत्य की जीत हुई

राजनीति14 hours ago

बिहार को विकसित बनाने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में सात निश्चय-3 को मिली मंजूरी

दुर्घटना14 hours ago

यूपी के मेरठ और उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, हेड कांस्टेबल समेत 6 की मौत

अपराध14 hours ago

कर्नाटक के लोकप्रिय यूट्यूब लोक गायक और 6 अन्य लोगों के खिलाफ पॉक्सो का केस दर्ज

अपराध15 hours ago

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग ने कई जगहों पर छापेमारी की

राजनीति15 hours ago

बीएमसी चुनाव: राम कदम ने उद्धव ठाकरे पर लगाया चुनाव में बाधा डालने की कोशिश का आरोप

राजनीति16 hours ago

मुंबई नगर निगम चुनाव 2026: चार साल बाद मुंबई में नगर निगम चुनाव फिर से हो रहे हैं, जिससे बहुदलीय चुनावी मुकाबले का मंच तैयार हो रहा है

व्यापार17 hours ago

भारतीय शेयर बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों से लाल निशान में खुला

पर्यावरण4 weeks ago

भारत स्वच्छ ऊर्जा की तरफ तेजी से बढ़ रहा, सोलर पावर के उत्पादन में दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंचा : भूपेंद्र यादव

महाराष्ट्र3 weeks ago

नागपाड़ा पुनर्विकास विवाद: MHADA डेवलपर को ब्लैकलिस्ट करेगी, आपराधिक मामला भी दर्ज होगा

व्यापार4 weeks ago

ईडी का बड़ा एक्शन; अनिल धीरुभाई अंबानी ग्रुप की 1,400 करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त कीं

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस विमान क्रैश, पायलट की मौत, कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश

बॉलीवुड3 weeks ago

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

जीएसटी सुधार से बढ़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से मिले सकारात्मक संकेत : वित्त मंत्रालय

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई: माहिम रेलवे स्टेशन के पास धारावी में भीषण आग लगी; कई धमाकों की आवाज सुनी गई

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई के ठग बिल्डर पिता-पुत्र करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

अपराध3 weeks ago

स्कूल भर्ती मामला : कलकत्ता हाईकोर्ट का डब्ल्यूबीएसएससी को निर्देश, नई भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट करें पब्लिश

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में धूप खिली, धुंध छाई; AQI 263 पर बरकरार, वडाला और मलाड में हवा बेहद खराब

रुझान