Connect with us
Monday,26-January-2026
ताज़ा खबर

राजनीति

किसान आंदोलन का आज 29वां दिन, साफ नहीं किस मसले पर हो वार्ता

Published

on

Narendra Singh Tomar

 किसान आंदोलन गुरुवार को 29वें दिन जारी है। नये कृषि कानून के मसले पर सरकार और किसान संगठनों के बीच गतिरोध बना हुआ है। हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में वे बातचीत के लिए तैयार हैं, मगर अगले दौर की वार्ता किन मसलों पर होगी, यह साफ नहीं है। किसान संगठन कहते हैं कि सरकार कोई ठोस प्रस्ताव दे तो वार्ता हो। जबकि सरकार कहती है कि किसान संगठन कानून में संशोधन के जो भी प्रस्ताव लेकर आएंगे उस पर विचार किया जाएगा। मगर, प्रदर्शनकारी किसान तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाने की मांग पर कायम हैं जबकि सरकार उनकी इस मांग को मानने को तैयार नहीं है। भारतीय किसान यूनियन (एकता उग्राहां), पंजाब के प्रेसीडेंट जोगिंदर सिंह ने आईएएनएस से कहा कि सरकार अगर तीनों काूननों को रद्द करने की बात करें तो वार्ता हो क्योंकि संशोधन किसानों को मंजूर नहीं है।

पंजाब के कुछ किसान संगठनों की गुरुवार की सुबह हुई बैठक के बाद जोगिंदर सिंह ने आईएएनएस के एक सवाल पर कहा, कानून में संशोधन का प्रस्ताव पिछली बात है जिस पर पहले ही बातचीत टूट चुकी है। अब सरकार अगर कोई नया प्रस्ताव लेकर आए तो उस पर बातचीत हो। हमारी बातचीत अब तो इस मसले पर होगी कि कानूनों को रद्द करने को लेकर सरकार क्या सोचती है। आईएएनएस ने उनसे पूछा कि आंदोलन समाप्त करने को लेकर किसान संगठन अब सरकार से किन मसलों पर बातचीत करना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा, हमारी चुनी हुई सरकार है और हम उम्मीद करते हैं कि सरकार लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए जल्द कोई फैसला ले क्योंकि सर्द के मौसम में लोग यहां बैठे हुए हैं।

उधर, सरकार का कहना है पूरे देश के किसान कानून के पक्ष में हैं, कुछ ही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, सरकार समानांतर किसान संगठन बनाकर प्रचार कर रही है और किसान आंदोलन को तोड़ने की तमाम कोशिशें विफल हो चुकी हैं।

पंजाब के ही एक अन्य संगठन भारतीय किसान यूनियन के नेता पाल माजरा से आईएएनएस ने जब पूछा कि किसान संगठनों की तरफ से बातचीत के मसले क्यों नहीं सुझाए जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि तीनों काूननों को रद्द करने की मांग पर सभी किसान संगठनों की एक राय है और इसके लिए सरकार तैयार होगी तो बातचीत होगी।

उन्होंने कहा, बातचीत के और भी मसले हैं। मसलन, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी, पराली दहन अध्यादेश, बिजली अनुदान समेत कई और मसले हैं जिन पर हम सरकार से ठोस बातचीत की उम्मीद करते हैं।

बता दें कि सरकार ने किसानों के सारे मसलों के समाधान के लिए नौ दिसंबर को ही किसान संगठनों को प्रस्ताव भेजा था, जिसे किसान नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया था। इसके बाद से लगातार दोनों पक्षों की तरफ से कहा जा रहा है कि समाधान के रास्ते तलाशने के लिए वे अगले दौर की वार्ता के लिए तैयार हैं। मगर, न तो सरकार की तरफ से कोई नया प्रस्ताव दिया गया है और न ही किसान संगठनों की ओर से। ऐसे में अगले दौर की वार्ता किन मसलों पर हो यह साफ नहीं है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को एक बार फिर साफ कर दिया है कि नये कृषि कानूनों में संशोधन के प्रस्ताव किसानों को मंजूर नहीं है और वे तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करवाना चाहते हैं। हालांकि मोर्चा की ओर से सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि सरकार अगर साफ नीयत से बातचीत को आगे बढ़ाना चाहे तो किसान संगठन वार्ता के लिए तैयार हैं।

इससे पहले केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रदर्शनकारी किसान संगठन अगले दौर की वार्ता के लिए जल्द अपने निर्णय और तारीख बताएंगे।

संसद के मानसून सत्र में कृषि से जुड़े तीनों अध्यादेशों से संबंधित तीन अहम विधेयकों संसद में पेश किए गए और दोनों सदनों की मंजूरी मिलने के बाद इन्हें कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) कानून 2020, कृषक (सशक्तीकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) कानून 2020 के रूप सितंबर में लागू किए गए। किसान संगठन इन तीनों कानूनों को निरस्त करवाने की मांग को लेकर 26 नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं।

राजनीति

देश और मुंबई के लिए खतरा बन चुकी है भाजपा: अतुल लोंढे पाटिल

Published

on

नई दिल्ली, 24 जनवरी : कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटिल ने एक बयान में भारतीय जनता पार्टी को लेकर तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा अब सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि देश, महाराष्ट्र और खास तौर पर मुंबई के लिए खतरा बन चुकी है।

उनका आरोप है कि पार्टी ने देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाया है और मुंबई तथा महाराष्ट्र की राजनीतिक संस्कृति को मोड़ दिया है।

लोंढे पाटिल ने मीडिया से कहा, “अगर कोई नया राजनीतिक गठबंधन बनता है, तो यह अच्छी बात हो सकती है। लेकिन सवाल यह है कि क्या मोहरा राजा से पहले फैसला ले सकता है? शिंदे अपनी लोकप्रियता या काम के दम पर उपमुख्यमंत्री नहीं बने हैं, बल्कि उन्हें भाजपा ने वहां बैठाया है। ऐसे में क्या वे अपने दम पर कोई बड़ा फैसला ले पाएंगे? इसका जवाब ‘न’ है। भाजपा ने सिर्फ एक गुट बनाया है।”

मुंबई को लेकर उन्होंने कहा कि यह शहर योग्यता और गुणों से चलता है। अगर आपके पास गुण हैं, तो आपके पास सब कुछ है। मुंबई सबकी है, और संविधान हर किसी को यहां रहने और आगे बढ़ने की इजाजत देता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह समाज को भाषा, प्रांत, धर्म, जाति, महिला और पुरुष के आधार पर बांटना चाहती है ताकि लोग असली मुद्दों पर सवाल न पूछें। भाजपा चाहती है कि लोग आपस में लड़ते रहें ताकि कोई यह न पूछे कि धारावी का भविष्य क्या होगा, मुंबई की ट्रैफिक व्यवस्था कब सुधरेगी, कचरा प्रबंधन में हम पीछे क्यों हैं, और सड़कों पर इतने गड्ढे क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि जनता को इन बुनियादी सवालों पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यही मुद्दे शहर और राज्य की असली तस्वीर दिखाते हैं।

बता दें कि अतुल लोंढे पाटिल वर्तमान में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता और महासचिव के रूप में कार्यरत हैं।

Continue Reading

राजनीति

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस : पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

Published

on

लखनऊ, 24 जनवरी : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुभकामनाओं के साथ संदेश भेजा है। पीएम मोदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा उत्तर प्रदेश आज ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र का उत्तम उदाहरण बन रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संदेश को प्रदेशवासियों के साथ शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आत्मीय और प्रेरणादायी शुभकामनाओं के लिए आपका हृदय से आभार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।”

सीएम योगी के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “आज 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जा रहा है। मैं सभी यूपी वासियों को ‘उत्तर प्रदेश दिवस’ की हृदय से शुभकामनाएं देता हूं। मैं काशी का सांसद हूं और यूपी के लोगों ने मुझे चुनकर लोकसभा भेजा है, इसलिए यह दिन मेरे लिए और भी विशेष हो जाता है। यूपी के लोगों से मुझे जो प्रेम और आत्मीयता मिली है, वह मेरे लिए बहुत बड़ी पूंजी है। उत्तर प्रदेश की मिट्टी में कुछ खास है। उत्तर प्रदेश ने हमेशा अपने सामर्थ्य से, अपनी प्रतिभा से देश के विकास को गति दी है। मुझे खुशी है कि हमारा उत्तर प्रदेश आज ‘विकास भी और विरासत भी’ के मंत्र का उत्तम उदाहरण बन रहा है।”

पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या है, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा-वृंदावन है और इसी भूमि पर सारनाथ से भगवान बुद्ध का ज्ञान विश्व को प्राप्त हुआ था। उत्तर प्रदेश में ही अनादि काशी भी है, और पवित्र प्रयागराज भी है। अयोध्या के राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा-ध्वजारोहण, काशी विश्वनाथ धाम का पुनर्निर्माण, महाकुंभ का आयोजन और अभी चल रहा माघ मेला यूपी के सांस्कृतिक सामर्थ्य को दर्शाता है। यह सामर्थ्य यूपी में पर्यटन की अपार संभावनाओं को साकार कर रहा है।

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, “उत्तर प्रदेश झांसी और मेरठ से लेकर काकोरी तक स्वतंत्रता आंदोलन की उर्वरा भूमि भी रहा है। इस प्रांत की मिट्टी को रानी लक्ष्मीबाई, झलकारीबाई, बेगम हजरत महल, मंगल पांडे, राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद और अश्फाकउल्ला खान जैसी महान विभूतियों की जन्मभूमि और कर्मभूमि बनने का गौरव प्राप्त है। मध्यकाल में राजा सुहेलदेव ने आक्रमणकारियों के आतंक का अंत किया था। इतिहास राजा बिजली पासी के शौर्य का भी साक्षी रहा है।”

उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “ऐसी महान प्रेरक गाथाओं को साथ लेकर उत्तर प्रदेश के लोगों ने अपने श्रम, सामर्थ्य और निष्ठा से राज्य की एक अलग पहचान बनाई है। आज उत्तर प्रदेश तेजी से एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। एक समय ऐसा भी था जब दशकों तक प्रोजेक्ट्स के लंबित रहने के कारण आम लोगों के मन में व्यवस्था के प्रति एक अविश्वास पैदा हो गया था। लेकिन आज, भाजपा सरकार में पुराने प्रोजेक्ट्स भी पूरे हो रहे हैं, और नई परियोजनाएं भी तेजी से पूरी की जा रही हैं। इसमें केंद्रीय स्तर पर होने वाली ‘प्रगति’ की बैठकों की भी अहम भूमिका रही है।”

उन्होंने यह भी लिखा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद अब गंगा एक्सप्रेसवे भी यूपी के विकास को नई रफ्तार देने जा रहा है। उत्तर प्रदेश जल्द ही 21 हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनने की राह पर है और देश में सबसे आगे खड़ा है। लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या जैसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया के लिए हमारे द्वार खोल रहे हैं। जेवर का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शीघ्र ही लाखों यात्रियों की उम्मीदों को उड़ान देगा।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में उत्तर प्रदेश के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने राज्य की मजबूत कानून व्यवस्था को लेकर भी तारीफ की। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जनसंख्या की दृष्टि से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है। जब हम सामूहिक शक्ति से विकास का निर्धारित लक्ष्य लेकर चलेंगे तो यूपी की प्रगति से देश के विकास को भी नई गति मिलेगी।

उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि उन्हें विकास के हर पैरामीटर पर यूपी को नंबर वन बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी संकल्प लें कि यूपी को आत्मनिर्भर अभियान, मिशन मैन्यूफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाएंगे।

फिर से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने पत्र के आखिर में पीएम मोदी ने लिखा, “विकसित उत्तर प्रदेश का यह संकल्प दिन-प्रतिदिन विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति की ऊर्जा बनेगा।”

Continue Reading

महाराष्ट्र

‘अगर भाजपा यह सोचती है कि वह शिवसेना को खत्म कर सकती है तो वह गलतफहमी में है,’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा।

Published

on

मुंबई: शिवसेना को महज एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक विचार बताते हुए, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा का यह मानना ​​गलत है कि वह शिवसेना को खत्म कर सकती है। शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शनमुखानंद सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि वे और राज ठाकरे तूफानों और चुनौतियों का सामना करने के आदी हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए ठाकरे ने कहा कि उन्हें देशभर से संदेश मिले हैं जिनमें शिवसेना के संघर्ष की सराहना की गई है।

उन्होंने कहा, “शिवसेना का नाम मिटाने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन वे सफल नहीं होंगे। आपने हाल ही में हुए बीएमसी चुनावों के दौरान इन प्रयासों को विफल कर दिया।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच पैसे बांटे गए, और दावा किया कि मुंबई के नगर निगम चुनावों के दौरान पहली बार ऐसी प्रथा देखने को मिली।

इस अवसर पर बोलते हुए, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे वर्तमान समय में हिंदुत्व को राजनीतिक रूप से “बेचते” देखकर बेहद दुखी होते।

राज ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक ने आत्मसम्मान की भावना जगाकर और यह प्रदर्शित करके कि हिंदू एक सशक्त राजनीतिक शक्ति के रूप में उभर सकते हैं, पूरे देश के हिंदुओं को जागृत किया था। महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर चिंता व्यक्त करते हुए राज ने कहा कि राज्य “गुलामों के बाज़ार” में तब्दील हो गया है। प्राचीन काल से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कभी गुलामों की नीलामी होती थी, उसी प्रकार आज राजनीति में निर्वाचित प्रतिनिधियों की “नीलामी” हो रही है।

“कल्याणडोम्बिवली हो या पूरा महाराष्ट्र, आज जो कुछ हो रहा है वह बेहद दुखद है,” उन्होंने कहा। राज ने आगे कहा कि शायद यह अच्छा ही हुआ कि बालासाहेब अब जीवित नहीं हैं और ऐसी घटनाओं को नहीं देख पा रहे हैं, क्योंकि इससे उन्हें बहुत पीड़ा होती। उन्होंने यह भी कहा कि बालासाहेब ने हिंदुओं को सिखाया कि मतदान को एक राजनीतिक शक्ति के रूप में कैसे इस्तेमाल किया जाए – यह बात भाजपा भी शुरुआत में नहीं समझ पाई थी। “आज वही हिंदुत्व राजनीतिक बाजार में बेचा जा रहा है,” राज ने कहा।

बालासाहेब की कलात्मक प्रतिभा को याद करते हुए राज ने कहा कि उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता था। दंगों या भीषण राजनीतिक उथल-पुथल के समय भी बालासाहेब शांत भाव से कार्टून बनाते थे। उन्होंने कहा, “बाहर उनके बारे में चाहे जो कुछ भी कहा जा रहा हो, उनकी कलम और हास्यबोध कभी कम नहीं हुए।” अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से राजनीतिक मतभेदों और शिवसेना से अलग होने के अपने फैसले पर विचार करते हुए राज ने कहा कि 20 साल पहले पार्टी छोड़ना केवल एक राजनीतिक कदम नहीं था, बल्कि घर छोड़ने जैसा था।

Continue Reading
Advertisement
खेल2 days ago

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड लेगा बांग्लादेश की जगह: आईसीसी सूत्र

राष्ट्रीय2 days ago

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर चुनावी नवाचारों और श्रेष्ठ प्रथाओं को मिलेगा सम्मान, समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रीय2 days ago

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी को फिर मिली ए+ नेशनल रैंकिंग, विद्युत आपूर्ति में बनी देश की अग्रणी कंपनी

व्यापार2 days ago

अमेरिका-ग्रीनलैंड विवाद से निवेशक सतर्क, बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहने की संभावना: रिपोर्ट

अपराध2 days ago

हरियाणा: 50 तक गिनती नहीं लिखने पर पिता ने साढ़े चार साल की बेटी को पीटा, मौत

व्यापार2 days ago

2026 की शुरुआत से अब तक बाजार 4 फीसदी नीचे, एफपीआई ने 36,500 करोड़ रुपए निकाले

राजनीति2 days ago

देश और मुंबई के लिए खतरा बन चुकी है भाजपा: अतुल लोंढे पाटिल

अंतरराष्ट्रीय2 days ago

अमेरिका में भारतीयों से जुड़े तीन इमिग्रेशन मामलों में अदालत ने सुनाए फैसले

राजनीति2 days ago

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस : पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी शुभकामनाएं, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

महाराष्ट्र2 days ago

‘अगर भाजपा यह सोचती है कि वह शिवसेना को खत्म कर सकती है तो वह गलतफहमी में है,’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा।

राजनीति1 week ago

बीएमसी चुनाव 2026 के विजेताओं की सूची: वार्डवार विजयी उम्मीदवारों के नाम देखें

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई को बुनियादी सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता, समाजवादी पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी, अबू आसिम आज़मी ने शहरी समस्याओं के समाधान का दावा किया

व्यापार4 weeks ago

भारतीय शेयर बाजार में नए साल 2026 की शुरुआत हरे निशान के साथ, सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

अपराध3 days ago

मुंबई के वडाला में ‘बदतमीज’ नाम की एक शहरी मसाज कंपनी की मसाज करने वाली महिला ने सेशन रद्द होने पर एक महिला पर हमला किया; लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

महाराष्ट्र4 weeks ago

अंदरूनी कलह पड़ी भारी, 211 वार्ड में समाजवादी पार्टी के साथ सियासी खेल

Rahul-Narvekar
महाराष्ट्र4 weeks ago

बीएमसी चुनाव को लेकर राहुल नार्वेकर बोले, विपक्ष को अपनी हार साफ दिखाई दे रही

nakabandi
अपराध4 weeks ago

मुंबई शहर में नए साल के जश्न में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन… पुलिस नाकाबंदी के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 211 वाहन मालिकों के खिलाफ केस दर्ज

राजनीति3 weeks ago

इंदौर में पानी नहीं, जहर बांटा गया, संवेदनहीन नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार : राहुल गांधी

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई: विरार के एक डी-मार्ट में हिजाब पहनने को लेकर मुस्लिम महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ और धमकी;

व्यापार2 weeks ago

लगातार गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला

रुझान