Connect with us
Saturday,22-November-2025
ताज़ा खबर

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज

नासिक में 30 मरीजों के मिलने से मचा हड़कंप, महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता

Published

on

Corona-virus-detla

महाराष्ट्र में पुणे के बाद नासिक में बड़ी संख्या में डेल्टा वेरिएंट संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। नासिक में 30 मरीजों में डेल्टा वेरिएंट की पुष्टि हुई है। इससे पहले पुणे में भी दो मरीज सामने आए थे। WHO के मुताबिक करीब 135 देशों में डेल्टा वेरिएंट पाया जा चुका है। नासिक जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर किशोर श्रीनिवास ने बताया, ‘नासिक में 30 मरीज डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मिले हैं। इनमें से 28 ग्रामीण इलाकों से हैं। हमने सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पुणे भेजा, जहां से डेल्टा वेरिएंट होने की पुष्टि हुई है।’

सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि देश में चार अगस्त तक कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 83 मामले सामने आए। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक महाराष्ट्र में 33, मध्य प्रदेश में 11 और तमिलनाडु में 10 मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि वायरस के ‘जिनोमिकट डेटा’ का विश्लेषण लगातार किया जा रहा है। WHO के अनुसार, एक वायरस खुद की नकल करता है उसकी कॉपियां बनाता है, जो एकदम सामान्य बात है। वायरस में होने वाले इन बदलावों को म्यूटेशन कहते हैं। एक या एक से ज्यादा नए म्यूटेशन वाले वायरस को ऑरिजनल वायरस के वैरिएंट के रूप में जाना जाता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि जब कोविड-19 वायरस की बात हो, तो यह कई स्ट्रेन में बदल गया है, जिनमें से डेल्टा वैरिएंट B.1.617.2 को अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट माना जा रहा है।

बुखार, खांसी, सिरदर्द और गले में खराश कोविड के आम लक्षण हैं। लेकिन नाक बहना जैसा लक्षण पहले कभी नहीं देख गया । सूंघने की क्षमता कम हो जाना या चली जाना भी बेहद आम था, लेकिन अब नौवां सबसे आम लक्षण है। विशेषज्ञों का मानना है कि लक्षणों में बदलाव टीकाकरण अभियान का परिणाम हो सकता है। इसके अलावा लक्षणों में बदलाव के पीछे वायरस का विकास भी एक कारण हो सकता है। डेल्टा वैरिएंट की विभिन्न विशेषताओं को देखते हुए लक्षण बदलना स्वभाविक है। लेकिन लक्षण आखिर क्यों बदल रहे हैं, इस सवाल का जवाब निर्धारित करना मुश्किल है।

महाराष्ट्र

मुंबई में लूट का भगोड़ा 20 साल बाद पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार

Published

on

मुंबई : मुंबई पुलिस ने 20 साल बाद लूट के एक मामले में वॉन्टेड आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 47 साल के जावेद यूसुफ शेख के खिलाफ मुंबई के रफी ​​अहमद किदवई मार्ग RA पुलिस स्टेशन की हद में 2005 में लूट का मामला दर्ज किया गया था। इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था और वह बेल पर था और कोर्ट की कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ था, जिसके बाद सेशन कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी कर उसे भगोड़ा आरोपी घोषित कर दिया था। उसके खिलाफ वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने भगोड़े आरोपी की तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जोन 4 और पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह पुलिस स्टेशन में किराए के मकान में रह रहा है। पुलिस ने उसे पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट के आदेश का पालन किया। कोर्ट ने पहले उसके खिलाफ नॉन-बेलेबल वारंट जारी किए थे और अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद उसे भगोड़ा घोषित करते हुए कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस कमिश्नर देवेन भारती के निर्देश पर की गई। CP ज़ोन चार का काम रागसुधा आर. ने किया है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

समाजवादी पार्टी के MLA रईस शेख ने उर्दू के प्रति BJP की दुश्मनी की आलोचना की

Published

on

RAIS SHAIKH

मुंबई; राज्य में नगर पंचायत और म्युनिसिपल काउंसिल चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है और BJP नेताओं ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए उर्दू में बुकलेट छपवाई हैं। ‘भिवंडी ईस्ट’ से समाजवादी पार्टी के MLA रईस शेख ने BJP की उर्दू बुकलेट का स्वागत किया है। MLA शेख ने दावा किया कि BJP को देर से ही सही, यह एहसास हो गया है कि उर्दू किसी एक धर्म की भाषा नहीं है।

रायगढ़ जिले के ‘अरण’ से BJP MLA महेश बाल्दी के कार्यकर्ता म्युनिसिपल काउंसिल चुनाव के दौरान उर्दू में बुकलेट बांट रहे हैं। इस ओर इशारा करते हुए MLA रईस शेख ने कहा कि ‘एक तरफ वे धर्म के आधार पर मुसलमानों से नफरत करते हैं और जब उनके वोटों की जरूरत होती है, तो वे उर्दू भाषा का सहारा लेते हैं’, जो BJP की दोधारी तलवार है। राज्य के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नीतीश राणे को BJP की उर्दू में प्रचार बुकलेट छपवाने पर अपनी भावनाएं जाहिर करनी चाहिए।

राज्य में एक उर्दू साहित्य अकादमी है। हालांकि, इस अकादमी को मुसलमानों के लिए काम करने वाली संस्था माना जाता है। उर्दू अकादमी की हालत ऐसी है कि न कोई फंड है, न कोई ऑफिस, न कोई स्टाफ। उर्दू भाषा के सेंटर, उर्दू स्कूल, उर्दू बोलने वाले टीचर, उर्दू घरों को फंड और जगह नहीं दी जा रही है। BJP सरकार ने पांच दशकों से चल रही उर्दू महीने की ‘लोक राज्य’ को बंद कर दिया है। MLA रईस शेख ने पूछा है कि उर्दू भाषा और मुसलमानों की इतनी दुश्मनी रखने वाली BJP को चुनाव के समय उर्दू मुस्लिम वोटों पर अफसोस क्यों होना चाहिए? उर्दू किसी धर्म की भाषा नहीं है। उर्दू बोलने वाले लेखकों और गीतकारों ने बॉलीवुड के विकास में बहुत योगदान दिया है। राज्य में 75 लाख उर्दू बोलने वाले हैं और राज्य में रोज़ाना 25 उर्दू अखबार छपते हैं। MLA रईस शेख ने BJP को सलाह दी है कि वह अपनी मतलबी राजनीति के लिए भाषा और धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की अपनी साजिश पर रोक लगाए।

Continue Reading

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज

आंध्र प्रदेश में हेडमा एनकाउंटर के बाद वेणुगोपाल भूपति की हथियार डालने की अपील, हिंसा से हालात बदलना मुमकिन नहीं

Published

on

वेणुगोपाल उर्फ ​​भूपति ने मुंबई के गढ़चिरौली में सरेंडर किया था, अब माओवादी हेडमा से मुठभेड़ के बाद उसने एक वीडियो जारी कर दूसरी बार अपील की है कि हथियार डालकर आम लोगों के बीच काम करने की ज़रूरत है, लोकतांत्रिक तरीकों से लोगों के अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है।

वेणुगोपाल ने अपना लेटेस्ट वीडियो जारी कर माओवादियों से दिल से अपील की है कि जिस तरह वे सरेंडर करने के बाद आम लोगों के साथ रह रहे हैं, उसी तरह लोकतांत्रिक तरीकों से विकास के लिए लड़ने की ज़रूरत है। सरेंडर करने के बाद माओवादी ने कहा कि लोकतंत्र में उनका भरोसा फिर से कायम हो गया है, अब हालात बदल गए हैं, पहले के हालात और अभी के हालात में बदलाव आया है। इसके साथ ही कई साथियों की जान भी गई है और ऐसे में हेडमा समेत 6 साथियों की जान चली गई है, इसलिए अब हथियार छोड़ना ज़रूरी है क्योंकि हथियारों और हिंसा के ज़रिए लड़ाई जारी रखना नामुमकिन है। अब हमें लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के साथ मिलकर विकास के काम पर ध्यान देने और लोगों के अधिकारों के लिए काम करने की ज़रूरत है। यह हमारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए, आप मुझसे भी संपर्क कर सकते हैं। वेणुगोपाल ने दूसरी बार साथियों से हिंसा छोड़ने और हथियार डालने की अपील की है। इससे पहले, उन्होंने गढ़चिरौली में सरेंडर करने की अपील की थी क्योंकि माओवादियों ने भूपति को देशद्रोही कहना शुरू कर दिया था। भूपति ने इससे भी इनकार किया था और उन्हें हथियार डालने का न्योता दिया था। इसी तरह, उन्होंने तुर्कों को दूसरी बार हथियार डालने का न्योता दिया है। वेणुगोपाल भूपति का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह कह रहे हैं कि अब हालात बदल गए हैं, इसलिए हिंसा से हालात नहीं बदले जा सकते, उनके लिए अहिंसा का रास्ता बेहतर है।

Continue Reading
Advertisement
अपराध49 mins ago

चारकोप गोलीबारी मामला: रियल एस्टेट एजेंट फ्रेडी डी’लीमा पर हमले के प्रयास में चार और गिरफ्तार; कुल आरोपी अब पाँच

व्यापार1 hour ago

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक इस हफ्ते भी मार्जिनल बढ़त दर्ज करवाने में रहे सफल

महाराष्ट्र3 hours ago

मुंबई: माहिम रेलवे स्टेशन के पास धारावी में भीषण आग लगी; कई धमाकों की आवाज सुनी गई

राजनीति4 hours ago

बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा पर भड़का विश्व हिंदू परिषद, टीएमसी पर लगाया हिंदू विरोधी साजिश का आरोप

अपराध4 hours ago

दिल्ली : ज्योति नगर इलाके में चाकूबाजी की घटना में एक नाबालिग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

अपराध4 hours ago

सीएम रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, 15 दिसंबर को होगी सुनवाई

अपराध4 hours ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने आईएसआई से जुड़े हथियार गिरोह का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय समाचार5 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी ने जोहान्सबर्ग में कम्युनिटी लीडर्स से की बातचीत, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील

राजनीति6 hours ago

मध्य प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया का काम तेज, रातभर काम कर रहे अधिकारी

राजनीति6 hours ago

कांग्रेस ने ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महा रैली का किया ऐलान, केसी वेणुगोपाल ने लगाए गंभीर आरोप

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन का काम पूरा होने के करीब, मार्च 2026 तक खुलने की उम्मीद

व्यापार4 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया भारत में अपना पहला फर्स्ट नेशंस बिजनेस मिशन करेगा लीड

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: दादर बीच पर छठ पूजा के बाद सफाई का काम जारी

मनोरंजन4 weeks ago

नहीं रहे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको गुदगुदाने वाले सतीश शाह, किडनी फेल होने से हुआ निधन

अपराध4 weeks ago

मुंबई अपराध: 40 वर्षीय चेंबूर निवासी व्यक्ति ने फर्जी बकरी व्यापार निवेश योजना में 10 निवेशकों से 83 लाख रुपये ठगे; मामला दर्ज

अपराध3 weeks ago

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया

व्यापार2 weeks ago

लाल निशान में खुला भारतीय शेयर बाजार, आईटी शेयरों में बिकवाली

अपराध3 weeks ago

मुंबई पुलिस ने पवई स्थित एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बनाए गए 20 बच्चों को बचाया; आरोपी हिरासत में

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में सुबह आसमान में बादल छाए, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार; AQI 50 के आसपास अच्छी श्रेणी में, मध्यम बारिश का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

दक्षिण कोरिया में जिनपिंग से मिलेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, टैरिफ विवाद के बीच बैठक पर टिकी दुनिया की निगाहें

रुझान