अपराध
बिजनौर में आवारा कुत्ते का आतंक, थाना प्रभारी पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़कों पर घूमते आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं और यह कुत्ते सबसे बड़ा खतरा बच्चों के साथ-साथ अब बड़ों को भीे चिंता में डालने वाले हैं। बीते मंगलवार शाम गश्त के दौरान थाना प्रभारी पर कुत्तों के हमले का मामला सामने आया है। यह वाक्या है नजीबाबाद थाना क्षेत्र के जलालाबाद इलाके का। यहां पर थाना प्रभारी नजीबाबाद राधेश्याम सरकारी वाहन से पुलिस बल के साथ गश्त पर जलालाबाद क्षेत्र में पहुंचे, उनके सरकारी वाहन के पास ही एक बाइक सवार गुजर रहा था कि तभी बाइक सवार सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड से टकरा गया। आवारा कुत्ते ने बाइक सवार पर हमला कर दिया। बाइक सवार को कुत्ते से बचाने के लिए थाना प्रभारी वाहन से नीचे उतर आए और कुत्ते को भगाने की कोशिश की।
इसी बीच आवारा कुत्ता थाना ने प्रभारी पर भी हमला कर दिया। कुत्ते ने थाना प्रभारी के हाथ में काट लिया और उनके हाथ से मांस तक निकाल लिया। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने बताया कि, कुत्ते के जबड़े से करीब एक से डेढ़ मिनट तक कुत्ते ने एसएचओ का हाथ नहीं छोड़ा। कुत्ता एक उंगली तक खा गया और हाथ को बुरी तरह घायल कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद कुत्ते से हाथ को छुड़ाया गया और एसएचओ को बचाया गया।
डीएसपी गजेंद्र पाल ने बताया कि थाना प्रभारी को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने हाथ की हालत काफी खराब हो जाने के कारण उन्हें प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेरठ रेफर किया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि कुत्तों ने बच्चों सहित कई लोगों पर हमला किया है। हमने अधिकारियों को सूचित किया लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया।
अपराध
राजस्थान: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

डाबला, 23 अक्टूबर : राजस्थान के डाबला के नीमकाथाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नीम का थाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
डाबला थाना अधिकारी राजवीर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। इलाके में घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके से एक जली हुई बाइक भी बरामद हुई।
घायल युवक संदीप मीणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम अपने दोस्तों के साथ खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे, तभी गांव में दो बाइक पर सवार 6 लड़के तेज स्पीड में बाइक चलाते हुए आए। हमने उनको बाइक धीमे चलाने के लिए कहा था। इसी बात से नाराज होकर उन्होंने मुझे गोली मार दी।”
घायल युवक ने आगे कहा कि कि जब मेरे दोस्तों ने मुझे बचाने के लिए उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने हवा में गोली चलाकर मौके से फरार हो गए।
प्रत्यदर्शी मुकेश मीणा ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि संदीप मीणा, विजय दीप मीणा, दिनेश मीणा,अंकित मीणा सहित कुछ दोस्त वहां पर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार होकर छह लोग आए और संदीप मीणा के सीने में गोली मारने का प्रयास किया लेकिन उसने बीच बचाव किया तो उसके हाथ में गोली लग गई जिसके बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।
मुकेश ने बताया कि उन्होंने दूसरी फायरिंग की तो गोली बाइक में लग गई जिससे बाइक जल गई। यह फायरिंग विक्की बन्ना की गैंग ने की है।
थाना अधिकारी राजवीर सिंह यादव ने बताया कि सूचना पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। शुरूआती जांच में दीपावली पर कुछ आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद आज बाइक पर सवार होकर युवकों ने संदीप पर फायरिंग की जिसमें संदीप के हाथ में चोट लगी। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं आरोपियों की तलाश में टीम गठित कर नाकाबंदी करवाकर तलाश शुरू कर दी।
अंतरराष्ट्रीय
बांग्लादेश में खालिदा जिया की पार्टी के नेता पर बड़ा हमला, एक की मौत, कई घायल

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बुधवार रात सावर में हुए एक हमले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के स्थानीय नेता की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
मारे गए शख्स की पहचान अबू सईद के रूप में हुई। वह बोंगा यूनियन बीएनपी के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के सहायक कार्यालय का सचिव था।
बांग्लादेशी मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि बोंगा यूनियन बीएनपी के संगठन सचिव जाहिरउद्दीन बाबुल और स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन के बीच राजनीतिक और व्यक्तिगत विवादों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी।
आरोप है कि हाल ही में जाकिर हुसैन और उसके साथियों ने संगठन सचिव बाबुल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। कई दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद बाबुल बुधवार को अपने घर लौटा। बाबुल की वापसी के साथ ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल बन गया।
हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा। बताया गया कि संगठन सचिव बाबुल अपने 10-12 समर्थकों के साथ रात करीब 9 बजे कोंडा बाजार से घर लौट रहा था।
इस दौरान जाकिर ने अपने क्लब के सामने अचानक से बाबुल और उसके समर्थकों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को आनन-फानन में सावर के इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अबू सईद को मृत घोषित कर दिया। वहीं बाबुल और तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।
यह मामला तब सामने आया है, जब पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी चुनाव में अपनी वापसी का ऐलान किया है।
बांग्लादेश में हाल के दिनों में पाकिस्तान और आईएसआई काफी सक्रिय हो चुके हैं। यूनुस सरकार ने सेना और डीजीआईएफ की जगह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी को लाने के लिए एक्शन तेज कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआरए की स्थापना के लिए पहले चरण का काम भी शुरू हो गया। आईआरए में जिन लोगों को शामिल किया जा रहा है, उन्हें आईएसआई ट्रेनिंग दे रहा है। अब तक 8850 लोगों की भर्ती या ट्रेनिंग दी गई है।
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में सेना के 15 अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया गया है। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने बुधवार को 15 सैन्य अधिकारियों को जेल भेजने का आदेश दिया। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे शेख हसीन के करीबी माने जाते थे।
अपराध
अकील अख्तर की मौत मामला: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कोहनी के पास मिला सिरिंज का निशान

चंडीगढ़, 23 अक्टूबर : पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। अकील अख्तर के दाएं हाथ की कोहनी से करीब 7 सेंटीमीटर नीचे सिरिंज का निशान मिला। पोस्टमार्टम की आंतरिक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।
अकील अख्तर की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि वह ड्रग्स का आदी था, लेकिन वह किस तरह का ड्रग लेता था और क्या ये ड्रग इंजेक्शन के माध्यम से लिया जाता था, इस पर कुछ भी नहीं कहा गया था। हालांकि, अब अकील के बाजुओं पर सीरिंज लगाने के कई निशान मिले हैं, कि आमतौर पर किसी भी ड्रग एडिक्ट व्यक्ति के बाजुओं पर दिखाई देते हैं।
पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने एसीपी विक्रम नेहरा की अगवाई में जांच शुरू कर दी है।
अकील अख्तर की मौत 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला के एमडीसी स्थित आवास पर हुई थी। परिवार ने शुरू में इसे दवाइयों की ओवरडोज के कारण हुई मौत बताया था।
इसी क्रम में 21 अक्टूबर को पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी तथा पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना पर उनके बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
अकील अख्तर का 27 अगस्त को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध का जिक्र करते हुए परिवार के लोगों पर उनकी हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया था। इस वीडियो में उन्होंने अपनी मां रजिया सुल्ताना और बहन पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।
इस वीडियो और आरोपों के आधार पर मलेरकोटला में रहने वाले उनके पड़ोसी शमसुद्दीन चौधरी ने पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पंचकूला के माता मनसा देवी थाना पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू और बेटी सहित चार लोगों के खिलाफ 103 (1), 61 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे 35 वर्षीय अकील अख्तर को 16 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 9 बजे अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
-
व्यापार5 years ago
आईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years ago
भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
महाराष्ट्र4 months ago
हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया, मस्जिदों के लाउडस्पीकर विवाद पर
-
अनन्य3 years ago
उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
न्याय1 year ago
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अपराध3 years ago
बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
अपराध3 years ago
पिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार8 months ago
नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा