Connect with us
Thursday,20-February-2025
ताज़ा खबर

दुर्घटना

भिंड में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और पिकअप को टक्कर मारी, पांच लोगों की मौत और 17 घायल

Published

on

भिंड, 18 फरवरी। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक और पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस से तुरंत घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि ये व्यक्ति किसी मांगलिक कार्यक्रम से भात देकर लौटे थे। वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान तेज डंपर ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, बाकी अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देहात थाना क्षेत्र में भिंड-इटावा रोड पर जवाहरपुरा के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक और लोडिंग पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर हैं। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है।

जानकारी के अनुसार, भवानीपुरा गांव के निवासी गिरीश वंसल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ अपनी बहन के घर भात देने के लिए जवाहरपुरा गांव आए थे। जब ये सभी वापस लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से लोडिंग पिकअप में टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दुर्घटना

जौनपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

Published

on

जौनपुर, 20 फरवरी। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में गुरुवार सुबह अलग-अलग हादसों में आठ दर्शनार्थियों की मौत हो गई। जबकि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसों का संज्ञान लिया है।

झारखंड से दर्शनार्थियों से भरी सूमो महाकुंभ प्रयागराज के बाद अयोध्या जा रही थी। बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में सूमो को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें पांच की मौत ही गई और छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

दूसरा हादसा भी कुछ देर बाद इसी स्थान पर हुआ। दिल्ली के दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बस खड़ी राशन लदे ट्रक में जा घुसी। इसमें चालक और दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी डॉ. कौस्तुभ घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद जौनपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अस्पताल पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर बुधवार सुबह ट्रक और ‘मिनी लोडर मैक्स’ के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हुए थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनदीप (36) और युवराज (28) और अंकित (18) के रूप में हुई थी। जबकि पवन, दीपक और अमन घायल हो गए थे।

Continue Reading

दुर्घटना

पश्चिम बंगाल: महाकुंभ जाते समय हादसा, दो की मौत 6 घायल

Published

on

बांकुड़ा, 20 फरवरी। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की कार बुधवार रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर है।

बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर स्थित अयोध्या गांव के दो परिवारों के आठ सदस्य प्रयागराज के महाकुंभ स्नान के लिए कार से रवाना हुए थे। घर से कुछ दूर निकलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर यह हादसा हुआ। हादसे की भयावहता का अंदाजा क्षतिग्रस्त कार को देखकर लगाया जा सकता है। अगला भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।

हादसे में घायल कार चालक ने पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी। उसने बताया कि उनके वाहन की स्पीड 70 से 80 किमी प्रति घंटा थी। जब उनकी कार राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी चौराहे के पास पहुंची, तभी एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार एक खड़े कंटेनर से जा टकराई और हादसा हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा।

इस हादसे में शांतनु मुखर्जी (65) और शैलेन बनर्जी (60) की मौत हो गई। वहीं, शांतनु मुखर्जी के बेटे सौरभ मुखर्जी, पत्नी मनसा मुखर्जी, बहू अनन्या मुखर्जी (27), शैलेन बनर्जी की पत्नी रुम्पा बनर्जी, शैलेन के रिश्तेदार शिउली और चालक सोमनाथ चक्रवर्ती घायल हो गए। शिउली की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है और घायलों का इलाज वहां चल रहा है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय समाचार

कनाडा के टोरंटो में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी 80 यात्री सुरक्षित

Published

on

टोरंटो, 18 फरवरी। कनाडा के टोरंटो में एक बड़ा हादसा तब टल गया जब मिनियापोलिस से आ रहा डेल्टा फ्लाइट का एक विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 80 यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए।

सोमवार दोपहर को जब विमान रनवे पर उतरा, तो वह नियंत्रण खो बैठा और टकराने के बाद उसका एक विंग टूट गया। इसके बाद विमान पलट गया। इस दौरान चालक दल के सदस्यों ने सतर्कता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। दुर्घटना में एक बच्चे समेत 18 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर है लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

दुर्घटना के वीडियो में नजर आया कि चालक दल के सदस्य यात्रियों को बर्फ से ढके हवाई क्षेत्र में विमान से बाहर निकाल रहे थे, जबकि अग्निशमन कर्मी विमान और उसके आसपास के क्षेत्र को आग लगने से बचाने के लिए फोम से ढकने का प्रयास कर रहे थे। यह विमान कनाडा में निर्मित एम्ब्रेयर सीआरजे-900 था, जिसका संचालन डेल्टा एयरलाइंस की सहायक कंपनी एंडेवर एयर कर रही थी। यह घटना असामान्य थी, क्योंकि बड़े यात्री विमानों का इस तरह पलटना दुर्लभ माना जाता है। कनाडाई परिवहन सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना की गहन जांच करेगा, जिसमें अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की भी सहायता ली जाएगी।

डेल्टा एयरलाइंस के सीईओ एड बास्टियन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे घटना के सभी विवरणों की पुष्टि करने का प्रयास कर रहे हैं और नवीनतम जानकारी उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की जाएगी। कनाडा की मौसम सेवा के अनुसार, हादसे के वक्त हवा की रफ्तार 61 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जिससे लैंडिंग में कठिनाई आ रही थी। विमान में सवार यात्री जॉन नेल्सन ने फेसबुक पर हादसे का वीडियो पोस्ट किया और बताया कि उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन अधिकतर यात्री सुरक्षित हैं।

यह दुर्घटना हाल ही में उत्तरी अमेरिका में हुई कई विमान दुर्घटनाओं जैसी ही है। इससे पहले, 29 जनवरी को वाशिंगटन में एक सैन्य हेलीकॉप्टर ने अमेरिकन एयरलाइंस के जेट को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए और 67 लोगों की मौत हो गई थी।

1 फरवरी को फिलाडेल्फिया में एक एयर एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई थी। इसी तरह, 6 फरवरी को अलास्का में एक विमान बर्फीले जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी 10 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति9 hours ago

प्रवचन तो आ गया, बजट कब आएगा : अखिलेश यादव

बॉलीवुड10 hours ago

एमपी के बाद गोवा में भी टैक्स फ्री हुई ‘छावा’, सीएम प्रमोद सावंत ने किया ऐलान

अपराध10 hours ago

झारखंड दसवीं बोर्ड की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं रद्द, पेपर लीक के बाद फैसला

व्यापार10 hours ago

वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय ऑटो कंपोनेंट इंडस्ट्री का राजस्व 8-10 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद

राजनीति10 hours ago

रेखा गुप्ता के साथ दिल्ली कैबिनेट के 6 मंत्री भी लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में होगा समारोह

राजनीति11 hours ago

‘हमारी ‘लाडली बहना’ दिल्ली में शपथ लेंगी, हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं’: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

राजनीति11 hours ago

यूपी सरकार का बजट, महिला सशक्तिकरण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान वाला: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राजनीति11 hours ago

उत्तराखंड : 1 लाख 1034 करोड़ रुपये का बजट पेश, विकास और नवाचार पर जोर

राजनीति12 hours ago

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई

बॉलीवुड12 hours ago

कांतारा चैप्टर 1 : भव्य युद्ध सीन की शूटिंग करेंगे ऋषभ शेट्टी

न्याय4 days ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

अपराध3 weeks ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अनन्य3 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

राजनीति2 weeks ago

परीक्षा पे चर्चा : छात्र के सवाल पर पीएम मोदी का जवाब , “बिहार का लड़का राजनीति की बात न करे हो ही नहीं सकता”

पर्यावरण3 weeks ago

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची

दुर्घटना3 weeks ago

बुराड़ी हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 21 को बचाया गया 5 की मौत

व्यापार2 weeks ago

भारत का कोयला उत्पादन 6 प्रतिशत बढ़कर 830 मिलियन टन हुआ

अपराध4 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

राजनीति3 weeks ago

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ पुस्तक का किया विमोचन

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

चीन नवीन ऊर्जा बाजार में सुधार करेगा

रुझान