Connect with us
Monday,20-October-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

शिवराज मंत्रिमंडल का आज होगा विस्तार, 27 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Published

on

Shivraj-Singh-Chouhan

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का आज दूसरा विस्तार होने जा रहा है। राजभवन में आयोजित समारोह में प्रभारी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 27 मंत्रियों को 11 बजे शपथ दिलाएंगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी।

राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बुधवार को देर रात तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व महामंत्री सुहास भगत की बैठक हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए संभावित मंत्रियों के नामों सहित अन्य नामों पर मंथन किया गया। उसके बाद नामों को अंतिम रूप दे दिया गया।

सूत्रों का कहना है कि जिन 27 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, उनमें से 11 सदस्य वो हैं जो पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हैं। वहीं 16 सदस्य भाजपा के हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार में नए चेहरों को ज्यादा महत्व दिया जाने वाला है।

जिन नामों की चर्चा है उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, प्रेम सिंह पटेल, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, ओपी सकलेचा, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, उषा ठाकुर, मोहन यादव, अरविंद भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह, इंदर सिंह परमार, रामखिलावन पटेल, राम किशोर शमिल हैं।

वहीं सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए एदल सिंह कंसाना, ओपीएस भदौरिया, हरदीप सिंह डांग, राज्यवर्धन सिंह, प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, बृजेन्द्र यादव, सुरेश धाकड़ और बिसाहू लाल सिंह को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

महाराष्ट्र

पुणे नमाज विवाद: नितेश राणे की जहरीली टिप्पणी, क्या हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए?

Published

on

मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा नेता नितेश राणे ने पुणे के प्राचीन किले शनिवारवाड़ा में मुस्लिम महिलाओं द्वारा नमाज अदा करने पर नाराजगी जताते हुए कहीं भी नमाज अदा करने पर आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि ऐसी जिहादी मानसिकता वाले लोग ही माहौल खराब करते हैं। मुस्लिम महिलाओं के नमाज अदा करने के मुद्दे पर नितेश राणे ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। अगर मुस्लिम महिलाएं यहां नमाज अदा करेंगी तो कल को कोई हिंदू कार्यकर्ता मुंबई के सूफी हाजी अली दरगाह में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा या जय हनुमान का नारा लगाएगा। इस पर आपत्ति करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि शनिवारवाड़ा एक हिंदू सभ्यता और ऐतिहासिक धरोहर है, इसलिए यहां नमाज अदा करने से माहौल खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कोई भी किसी अन्य धार्मिक स्थल पर नमाज अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि नमाज के लिए जगह की क्या कमी है? हमें उस जगह और मस्जिद में इबादत करनी चाहिए जो निर्धारित की गई है।

वोट जिहाद के नाम पर, नितेश राणे ने उकसावे का परिचय देते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने मतदाता सूची पर आपत्ति क्यों नहीं जताई? लोकसभा में मालेगांव, भिवंडी, मुंबई पुलिस स्टेशन और अन्य जिलों में वोट जिहाद किया गया और इतना ही नहीं, बांग्लादेशियों, रोहिंग्याओं और विदेश से आए नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि अब देवेंद्र फडणवीस सरकार में इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए कार्रवाई भी जारी है।” उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की थी। उन्होंने राज ठाकरे की आलोचना की और कहा कि चुनाव आयोग को धमकी देना और “चुनाव कराकर दिखावा करना” कहना शहरी नक्सलियों की भाषा है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं को नल बाजार जाकर मतदाता सूची की जांच करनी चाहिए। यहां एक कमरे में चालीस बांग्लादेशी और रोहिंग्या रह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गोविंद शिवाजी नगर, मानखुर्द, मालोनी और मुंबई के साथ-साथ भिवंडी में भी वोट जिहाद हो रहा है।

अबू आसिम आज़मी की आलोचना करते हुए नितेश राणे ने उन्हें मराठी विरोधी बताया और कहा कि आज़मी भिवंडी में मराठी नहीं चाहते। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को उनसे सवाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में हिंदुत्व की सरकार है और अगर किसी हिंदू को निशाना बनाया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Continue Reading

महाराष्ट्र

पुणे के शनिवार वाड़ा में हजरत ख्वाजा शाह दरगाह पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… हिंदू संगठनों का विरोध, तनावपूर्ण स्थिति, शांति बनी रही, पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई

Published

on

मुंबई: पुणे के प्राचीन ऐतिहासिक किले शनिवार वाड़ा इलाके में हजरत ख्वाजा सैयद शाह (रज़ियल्लाहु अन्हु) की दरगाह परिसर में मुस्लिम महिलाओं ने जुमे की नमाज अदा की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों नमाजियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना को धार्मिक रंग देने की साजिश शुरू हो गई है। भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी ने मामले को रफा-दफा करने के लिए यहां मोर्चा निकाला और मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने हिंदू संगठनों के दबाव में तीनों अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है, वहीं इस घटना के बाद पुणे में स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई है। तीनों नमाजियों द्वारा नमाज अदा करने का वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, वहीं पुणे में मेधा कुलकर्णी ने कहा कि शनिवार वाड़ा में नमाज अदा करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शनिवार वाड़ा में नमाज अदा करने के बाद इसे हिंदू-मुस्लिम रंग देकर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद, पाटिस पवन नामक एक हिंदू संगठन ने लिखित शिकायत दर्ज की और पुलिस ने ईश्वर बब्बन कोडे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। ऐसी आशंका है कि हिंदू संगठन एक बार फिर शनिवार वाड़ा में विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध को खारिज करने के बाद, मेधा कुलकर्णी के नेतृत्व में संप्रदायवादियों ने जय श्री राम के नारे लगाए और दरगाह की जाली पर भगवा झंडे फहराए। इतना ही नहीं, परिसर के बाहर सिद्धि करण किया गया और गौतम बुद्ध पर स्प्रे किया गया। स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन तनाव बना हुआ है। यह दरगाह वक्फ बोर्ड के प्रभाव में है और अब हिंदू संगठनों ने भी इस दरगाह को हटाने की मांग शुरू कर दी है। पुलिस ने इस घटना के बाद अलर्ट जारी किया है और व्यवस्था बढ़ा दी है।

Continue Reading

राजनीति

फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई मांग, चुनाव का विरोध नहीं : संजय राउत

Published

on

मुंबई, 20 अक्टूबर: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने सोमवार को महाराष्ट्र में फर्जी वोटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने कभी-भी चुनाव का विरोध नहीं किया। हमने हमेशा से यही मांग की कि सबसे पहले घुसपैठियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने चुनाव आयोग के सामने भी फर्जी मतदाताओं का मुद्दा उठाया और उनसे मांग की कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, तभी चुनावी प्रक्रिया पर विचार-विमर्श शुरू हो, तो बेहतर रहेगा।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में फर्जी वोटर चिंता का विषय बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में हम सभी दलों के नेताओं ने यह फैसला किया है कि 1 नवंबर को हम लोग चुनाव आयोग के पास जाएंगे और उन्हें फर्जी वोटरों के बारे में सूचित करेंगे। हम चुनाव आयोग को यह बताएंगे कि मौजूदा समय में किसी तरह से फर्जी वोटर एकजुट होकर लोकतंत्र के सिद्धांतों को ताक पर रखने पर अमादा हो चुके हैं।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने स्पष्ट किया कि हमने कभी भी चुनाव का विरोध नहीं किया है। हम तो चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव हो, यह जरूरी भी है, लेकिन हमारी मांग है कि मौजूदा समय में जिस तरह से मतदाता सूची में विसंगतियां हैं, उन्हें दूर किया जाए, क्योंकि विसंगतिपूर्ण मतदाता सूची के साथ चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करना अनुचित रहेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा सीधा सा सवाल है कि फर्जी मतदाताओं की मौजूदगी में आप कैसे चुनाव करा सकते हैं। मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर दूं कि हमने कभी-भी चुनाव का विरोध नहीं किया। हमने हमेशा फर्जी मतदाताओं का विरोध किया है, क्योंकि मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि ये लोग फर्जी मतदाताओं का सहारा लेकर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे।

साथ ही, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी। उनके इसी बयान को देखते हुए मेरी उनसे मांग है कि महाराष्ट्र में एक करोड़ से भी अधिक फर्जी मतदाता घुस चुके हैं। मेरी उनसे मांग है कि इन सभी मतदाताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसके बाद ही यहां पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो।

Continue Reading
Advertisement
व्यापार2 hours ago

त्योहारी उत्साह से बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे सेशन में हरे निशान में हुए बंद

महाराष्ट्र3 hours ago

पुणे नमाज विवाद: नितेश राणे की जहरीली टिप्पणी, क्या हाजी अली में हनुमान चालीसा पढ़ने पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए?

महाराष्ट्र4 hours ago

पुणे के शनिवार वाड़ा में हजरत ख्वाजा शाह दरगाह पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद… हिंदू संगठनों का विरोध, तनावपूर्ण स्थिति, शांति बनी रही, पुलिस व्यवस्था बढ़ाई गई

व्यापार6 hours ago

दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

राजनीति7 hours ago

फर्जी मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई मांग, चुनाव का विरोध नहीं : संजय राउत

व्यापार8 hours ago

संवत 2081 में कंपनियों ने जुटाई 2.9 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड फंडिंग

राष्ट्रीय समाचार8 hours ago

दीपावली पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश

अपराध9 hours ago

मुंबई: कफ परेड चॉल में आग लगने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, 3 अन्य घायल

राजनीति9 hours ago

आरबीआई इस वर्ष के अंत से नीतिगत दर में एक और कटौती कर सकता है: रिपोर्ट

अपराध10 hours ago

मुंबई : सीबीआई और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर रिटायर्ड बुजुर्ग से 1.08 करोड़ की ठगी

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

अपराध4 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

बॉलीवुड2 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अंतरराष्ट्रीय समाचार4 days ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

बॉलीवुड3 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

बॉलीवुड2 weeks ago

इश्क और जुनून से भरा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में भारी बारिश, आंधी-तूफान; आईएमडी ने कोंकण बेल्ट में ऑरेंज अलर्ट जारी किया

रुझान