Connect with us
Tuesday,15-July-2025
ताज़ा खबर

महाराष्ट्र

शिवसेना सासंद ने दी सफाई, बोले- ‘महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा लड़ते रहेंगे’

Published

on

sanjay

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना रनौत और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच वाकयुद्ध बढ़ता जा रहा है। कंगना को वाई श्रेणी सुरक्षा दे दी गई है। इधर संजय राउत ने कहा है कि जो लोग उनके ऊपर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं, वे लोग मुंबा देवी का अपमान कर रहे हैं।

कंगना रनौत और उनके बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिए सफाई दी है। हालांकि उनकी सफाई देने के तरीके पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया कि शिवसेना हिंदुत्व की विचारधारा वाली पार्टी है। उन लोगों को महिलाओं का सम्मान करना सिखाया जाता है।

संजय राउत ने ट्वीट किया, ‘शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसे हिंदुओं के आदर्श विचारधारा का अनुसरण करती है। उन्होंने हमें महिलाओं का सम्मान करना सिखाया है। हालांकि, कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि शिवसेना ने महिलाओं का जानबूझकर अपमान किया है। जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह मुंबई और मुंबई की मुंबा देवी का अपमान कर रहे हैं। शिवसेना महिलाओं की गरिमा के लिए लड़ती रहेगी। शिवसेना के महान सुप्रीमो (बाला ठाकरे) ने भी हमें यही सिखाया है।’

इधर, गुजरात भाजपा ने रविवार को शिवसेना नेता संजय राउत से अहमदाबाद को ‘मिनी पाकिस्तान’ कहने के लिए माफी मांगने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता भरत पंड्या ने राउत के कथित बयान की निंदा की और उसे इस मामले में माफी मांगने को कहा है।

आपको बता दें की सोमवार को कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना को मुंबई में वापस न आने की मिली तमाम धमकियों के बाद उनके पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा मांगी थी। वह 9 सितम्बर को मुंबई जानेवाली हैं। अब कंगना ने इस सुरक्षा के लिए ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद कहा है और लिखा- ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा।

बता दें कि कंगना ट्विटर पर आने के बाद से ही एक बार फिर से चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस को लेकर बयान के बाद से कंगना को लेकर शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना ने कंगना को लेकर अपने तेवर काफी तीखे कर लिए हैं और इन हालात को देखते हुए कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। अब खबर है कि गृह मंत्रालय की ओर से अब कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

बताना चाहेंगे कि Y कैटिगरी की सुरक्षा व्यवस्था में देश के वो वीआईपी लोग आते हैं, जिनको इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं, जिनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं।

कंगना ने खुद को मिली इस सुरक्षा को लेकर खुशी जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

महाराष्ट्र

राज्य मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल, उपमुख्यमंत्रियों के बदलने की संभावना, कई विवादास्पद मंत्रियों के मंत्रालयों से हटने का डर

Published

on

मुंबई: राज्य में बड़े पैमाने पर मंत्रियों के फेरबदल पर विचार किया जा रहा है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई मंत्रियों को बदल सकते हैं, जिससे राजनीतिक उथल-पुथल और उथल-पुथल मच गई है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस बदलाव से प्रभावित होने को लेकर चिंतित हैं क्योंकि मुख्यमंत्री ने विवादास्पद मंत्रियों को हटाने या बदलने का फैसला किया है। इसमें उपमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के कई मंत्री शामिल हैं, जिनके बदलाव की राष्ट्रीय संभावना है। राज्य मंत्रिमंडल में जल्द ही बड़ा बदलाव होने की संभावना है। कई वरिष्ठ मंत्रियों को उनकी कुर्सियों से हटाया जा सकता है और उनके विभाग छीने जा सकते हैं। इसमें कई नए चेहरों को मौका मिलने की भी संभावना है। इसलिए अब सबकी नजर राज्य की राजनीति पर है। महायोद्धा जल्द ही बैठक बुलाकर बड़े पैमाने पर बदलाव कर सकती है। मंत्रियों को बाहर करने के बाद अब कई नए चेहरों को मंत्रालय दिए जाने की संभावना स्पष्ट हो गई है जिन मंत्रियों को बदला जाएगा, उनमें उपमुख्यमंत्री कोटे के मंत्री, विवादास्पद मंत्री भी शामिल हैं और उनसे उनके मंत्रालय छीने जाने की संभावना है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

महायोति सरकार की नीति प्यारी बहनों का जीवन तबाह कर रही है, शराब की दुकानों के लाइसेंस के खिलाफ महायोति सरकार का विरोध

Published

on

मुंबई: चुनावों में राज्य का खजाना खाली करने वाली सरकार अब राजस्व बढ़ाने के लिए शराब के लाइसेंस दे रही है, जिन पर 1972 से प्रतिबंध लगा हुआ था। महाकास अघाड़ी के सदस्यों ने शराब की दुकानों के लाइसेंस देने की नीति के खिलाफ विधान भवन की सीढ़ियों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शराब प्यारी बहनों का जीवन तबाह कर रही है।

महायोति सरकार ने शराब के लाइसेंस देकर जन-जीवन को अस्त-व्यस्त करने वाली नीति बनाई है। राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने सत्तारूढ़ दलों की कड़ी आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ दल अपने हितों को साधने के लिए राज्य की प्यारी बहनों का जीवन तबाह कर रहे हैं।
इस अवसर पर महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने नारे लगाए, “बोतल रखने वाली सरकार धिक्कार है, शराब रखने वाली सरकार धिक्कार है, शराब को बढ़ावा देने वाली सरकार धिक्कार है, शराब का व्यापार करने वाली सरकार धिक्कार है।” विपक्ष ने शराब की दुकानों के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार को बहनों का घर उजाड़ने वाली सरकार बताया।

Continue Reading

महाराष्ट्र

भिवंडी में छात्रा ने ऑटो चालक से बचने के लिए दिखाई बहादुरी

Published

on

भिवंडी: फातिमा नगर इलाके में एक दसवीं की छात्रा ने अपनी सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अपने ऊपर मंडरा रहे खतरे से बचने के लिए एक अनोखी रणनीति अपनाई। घटना तब हुई जब छात्रा स्कूल जाने के लिए ऑटो ले रही थी। वह जल्दी पहुंचने के लिए ऑटो में बैठी, लेकिन चालक ने रास्ते में अपने दोस्त को भी पीछे बिठा लिया।

स्कूल पहुंचने से पहले ऑटो चालक ने अचानक रास्ता बदल दिया, जो लड़की के लिए चिंताजनक था। जब उसने चालक से ऑटो रोकने के लिए कहा, तो चालक ने उसकी बात को नजरअंदाज करते हुए ऑटो को दूसरी दिशा में ले जाने लगा।

इस स्थिति को भांपते हुए, छात्रा ने अपनी स्कूल बैग से कंपास निकाला और चालक पर हमला कर दिया। चालक की गति धीमी होते ही उसने एक साहसी कदम उठाते हुए ऑटो से कूदकर भाग निकली।

छात्रा की बहादुरी ने न केवल उसे खतरे से बचाया, बल्कि ये भी साबित किया कि संकट के समय में दृढ़ता और बुद्धिमत्ता कितनी महत्वपूर्ण होती है। इस घटना ने सभी को सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार9 hours ago

नालासोपारा में ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर पिता-पुत्र ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा

महाराष्ट्र10 hours ago

राज्य मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल, उपमुख्यमंत्रियों के बदलने की संभावना, कई विवादास्पद मंत्रियों के मंत्रालयों से हटने का डर

महाराष्ट्र10 hours ago

महायोति सरकार की नीति प्यारी बहनों का जीवन तबाह कर रही है, शराब की दुकानों के लाइसेंस के खिलाफ महायोति सरकार का विरोध

महाराष्ट्र11 hours ago

भिवंडी में छात्रा ने ऑटो चालक से बचने के लिए दिखाई बहादुरी

राष्ट्रीय समाचार13 hours ago

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के कार्टूनिस्ट की पीएम मोदी और आरएसएस पर सोशल मीडिया पोस्ट को ‘अपरिपक्व’ और ‘भड़काऊ’ बताया

बॉलीवुड14 hours ago

जावेद अख्तर ने ब्रिटिश संसद में उर्दू पर एक सत्र दिया, शबाना ने शेयर की तस्वीर

महाराष्ट्र14 hours ago

रायगढ़ में भारी बारिश के रेड अलर्ट के बीच 6 तालुकाओं में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित

महाराष्ट्र14 hours ago

महाराष्ट्र सरकार नशीली दवाओं के खतरे पर नकेल कसने की योजना बना रही है; मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विशेष अभियान और कानूनी सुधारों की घोषणा की

व्यापार15 hours ago

टेस्ला मॉडल Y भारत में 60 लाख रुपये में लॉन्च, डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू होने की संभावना

राष्ट्रीय समाचार15 hours ago

मुंबई में अपने पहले शोरूम के साथ टेस्ला भारतीय बाज़ार में कदम रखने को तैयार

रुझान