Connect with us
Sunday,11-May-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

पीएम मोदी गुजरात के नवसारी जिले में लखपति दीदियों से करेंगे संवाद

Published

on

New Delhi : Prime Minister Narednra Modi addresses a programme marking 20 years of completion of SWAGAT initiative in Gujarat through video conferencing onThursday, April 27, 2023. (Photo:IANS/Video Grab)

नई दिल्ली, 8 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। वह 5 को लखपति दीदी प्रमाण पत्र से सम्मानित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री गुजरात सरकार के जी-सफल (आजीविका बढ़ाने के लिए अंत्योदय परिवारों के लिए गुजरात योजना) और जी-मैत्री (ग्रामीण आय में परिवर्तन के लिए व्यक्तियों की गुजरात मेंटरशिप और त्वरण) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

जी-मैत्री योजना उन स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता और सहयोग प्रदान करेगी जो ग्रामीण आजीविका के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

जी-सफल गुजरात के दो आकांक्षी जिलों और 13 आकांक्षी ब्लॉकों में अंत्योदय परिवारों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को वित्तीय सहायता और उद्यमशीलता प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूर्णतः महिला पुलिस बल तैनात किया जाएगा। यह ऐतिहासिक कदम भारत के इतिहास में पहली बार उठाया जा रहा है, जब किसी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख केवल महिला पुलिसकर्मी करेंगी।

गुजरात सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह विशेष पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह फैसला महिला सुरक्षा और उनके सामाजिक योगदान को मान्यता देने के लिए उठाया गया है।

वहीं पीएम मोदी ने नारी शक्ति को नमन करते हुए देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं। हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है। आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज उन महिलाओं द्वारा संभाली जाएंगी जो विविध क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं।”

राष्ट्रीय समाचार

भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका

Published

on

नई दिल्ली, 10 मई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।”

ट्रंप ने समझदारी दिखाने के लिए दोनों देशों को धन्यवाद दिया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी तत्काल युद्धविराम की पुष्टि की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए हमेशा से प्रयासरत रहा है।

पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर 7 मई को तड़के पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार भारतीय सैन्य ठिकानों और आबादी वाले इलाके में ड्रोन तथा मिसाइलों से हमले किए, जिनमें ज्यादातर को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद अमेरिका को मध्यस्ता के लिए बीच में आना पड़ा।

Continue Reading

राजनीति

अमेरिका पर भी पड़ा है आतंकवादी हमलों का असर, उसे देना चाहिए भारत का साथ : केसी त्यागी

Published

on

नई दिल्ली, 10 मई। पहलगाम में आतंकी हमला और फिर भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को सफलता से अंजाम देने के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है और पूरी दुनिया की नजर भारत-पाकिस्तान पर टिकी हुई है कि अगला कदम क्या होगा। इस बीच, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि इस वक्त अमेरिका को भारत के साथ खड़ा होना चाहिए।

जेडीयू नेता ने मिडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका भी आतंकवाद के हमलों से प्रभावित रहा है। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में मारा गया। अमेरिका को अपने देश में हुए आतंकवादी हमले को याद रखना चाहिए। उन्हें तटस्थ नहीं रहना चाहिए। अमेरिका को इस वक्त भारत का साथ देना चाहिए और आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।

पाकिस्तान की ओर से भारत के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर त्यागी ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमलों से बचना चाहिए। ये आस्था का मामला है, और पाकिस्तान पहले से ही ऐसे घृणित कृत्यों के लिए मशहूर है।

दोनों देशों के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर जेडीयू नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान भारत की आबादी वाले इलाकों को निशाना बना रहा है, जबकि भारत ऐसा करने से बच रहा है। भारत केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है। दोनों के बीच यही मुख्य अंतर है।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से पाकिस्तान को कर्ज मिलने पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ऐसे वक्त में जिस तरह से पाकिस्तान की मदद की गई है कहीं, इसका दुरुपयोग न हो, इसका ध्यान भी रखा जाना चाहिए।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि उसका मकसद आतंकियों को नष्ट करना था। आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। लेकिन, अगर पाकिस्तान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बदले में जवाबी हमला करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Continue Reading

राजनीति

पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह किया: दिलीप जायसवाल

Published

on

पटना, 10 मई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय नागरिकों को टारगेट कर रहा है। दुश्मन देश की ओर से मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं। लेकिन, भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर रही है। भारतीय सेना की कार्रवाई पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान ने अब तक 50 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल भारत पर दागे हैं। लेकिन, हमारी सेना सभी ड्रोन को तबाह कर चुकी है।

मिडिया से बातचीत के दौरान बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान लगातार नापाक हरकतें कर रहा है, मिसाइलों और ड्रोन से भारत को तबाह करने की कोशिश कर रहा है, मैं अपनी सेना को सलाम करता हूं। जिस बहादुरी के साथ हमारे सशस्त्र बलों ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया है, वह सराहनीय है। सेना का समर्थन और उत्साहवर्धन करना होगा।

उन्होंने कहा कि पूरे देश के नागरिक सेना का हौसला बढ़ाने के लिए तिरंगा लेकर सड़कों पर निकलेंगे। पूरा देश सेना के साथ है। 140 करोड़ लोग हाथ में तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यह किसी पार्टी के बैनर तले नहीं होगा। इस यात्रा में सभी शामिल होंगे और भारतीय सेना के शौर्य का सलाम करेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हमने लगातार पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है और हमने दुनिया को साफ कर दिया है कि हम आम पाकिस्तानी नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। लेकिन, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें जारी रखे हुए है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और इसके बावजूद उसने भारत में तबाही मचाने के लिए 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन लॉन्च करने की कोशिश की। लेकिन हमारा रडार सिस्टम इतना मजबूत है कि अब तक लॉन्च की गई हर मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है।

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार1 day ago

भारत-पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण युद्धविराम पर सहमत : अमेरिका

खेल1 day ago

भारत-पाक तनाव के बीच पीसीबी ने तत्काल प्रभाव से पुरुष घरेलू टूर्नामेंट स्थगित किए

अंतरराष्ट्रीय1 day ago

पाकिस्तानी ड्रोन के निशाने पर थे निर्दोष नागरिक, भारतीय सेना ने मार गिराया

अंतरराष्ट्रीय1 day ago

पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी ली, सेना प्रमुखों से की मुलाकात

राजनीति1 day ago

अमेरिका पर भी पड़ा है आतंकवादी हमलों का असर, उसे देना चाहिए भारत का साथ : केसी त्यागी

राजनीति2 days ago

पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों को भारतीय सेना ने तबाह किया: दिलीप जायसवाल

व्यापार2 days ago

भारत ने आईएमएफ में पाकिस्तान को ऋण के प्रस्ताव पर क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?

राजनीति2 days ago

अब पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाना जरूरी, हम सरकार के साथ : उदित राज

महाराष्ट्र2 days ago

भारत-पाक तनाव: मुंबई दादर चौपाटी बंद नहीं हुई

महाराष्ट्र2 days ago

मुंबई में पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय जवान मुरली शहीद

राजनीति3 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध4 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति4 weeks ago

महाराष्ट्र : सीएम फडणवीस ने अधिकारियों से कहा, ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव ट्विन टनल प्रोजेक्ट में तेजी लाएं

राजनीति3 weeks ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

दुर्घटना3 weeks ago

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खेल3 weeks ago

‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

पहलगाम आतंकी हमला : राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रत‍ि जताया समर्थन, पीएम मोदी को फोन करने की बनाई योजना

राजनीति4 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

रुझान