Connect with us
Thursday,19-December-2024
ताज़ा खबर

अपराध

हत्या के मामले में वांछित एक लाख के इनामी बदमाश को नोएडा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Published

on

नोएडा, 18 दिसंबर। नोएडा एसटीएफ की टीम ने हत्या की घटना में थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ से वांछित 1 लाख का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ टीम ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से 1 पिस्टल 30 बोर, 7 जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद हुए हैं।

एसटीएफ ने बताया है कि 17 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मनप्रीत उर्फ सन्नी अपने गांव के सरपंच की हत्या करने के लिए अपने साथी से मिलने हस्तिनापुर, मेरठ क्षेत्र में आने वाला है। इसके बाद एसटीएफ टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी (31) ने पूछताछ में बताया है कि वह कक्षा आठ पास है। साल 2012-13 में वह अपने गांव के लड़कों के साथ काम करने के लिए दिल्ली गया था। जहां पर वह मोटर साइकिल चोरी एवं मोबाइल छीनने का काम करने लगा। इसके बाद वह जनवरी-2014 में अपने साथी कुलजीत सिंह के साथ दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था और जेल गया था। लगभग 4 महीने बाद जेल में रहने के साथ जमानत पर बाहर आया। जेल से छूटने के बाद दिल्ली में रहकर वाहन चोरी की घटनाएं करता रहा और दिल्ली पुलिस ने उसे 2016 में चोरी के अपराध में जेल भेजा दिया।

इसके बाद फिर उसे 2017-18 में वाहन चोरी के अपराध में जेल भेजा गया। मनप्रीत ने सीएफ टीम को बताया कि ग्राम की प्रधानी के चुनाव में दिलदार सिंह प्रत्याशी थे, जिनका मनप्रीत समर्थन कर प्रचार कर रहा था। दिलदार सिंह चुनाव जीतकर प्रधान बन गए थे। किन्तु बाद में गांव में कुछ कामों को लेकर दिलदार सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी के बीच आपस में रंजिश हो गई थी। जिसके चलते दिलदार सिंह के करीबी रिश्तेदार तीरथ सिंह की हत्या मनप्रीत सिंह ने अपने साथी कुलदीप सिंह के साथ मिलकर कर दी थी।

इसके बाद मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी ने दिलदार सिंह को भी मारने की योजना बना रखी थी और सज्जन नामक व्यक्ति ने मनप्रीत को हथियार खरीदने के लिए पैसे दिये थे। जिनसे उसने इंदौर मध्य प्रदेश से पिस्टल खरीदी थी। इसी हत्या की घटना के संबंध में थाना हस्तिनापुर, जनपद मेरठ में दर्ज मुकदमे में मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन ने 1 लाख का पुरस्कार घोषित किया था।

अपराध

गाजियाबाद : दबंगों ने महिला और बुजुर्ग के साथ की मारपीट, सीसीटीवी आया सामने

Published

on

गाजियाबाद, 19 दिसंबर। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके से मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक महिला और एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पहले इन्होंने महिला और बुजुर्ग को सड़क पर पीटा और उसके बाद उनके घर के अंदर घुसकर भी मारपीट की।

इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने दबंगों से अपनी जान को खतरा भी बताया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में गुहार लगाई है कि आरोपियों पर कार्रवाई करके इंसाफ दिलवाएं। पीड़ित योगेंद्र सिंह नेगी पिछले कई सालों से लोनी के रामपार्क एक्सटेंशन में रहते हैं।

उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह 25 साल से रामपार्क एक्सटेंशन में रह रहे हैं। आज तक किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। इनके बगल वाले घर के सामने रामकुमार मालिया नाम का एक डॉक्टर रहता है। जो अपने घर के अंदर ही अस्पताल और क्लीनिक चलाता है। दोनों घरों के बीच में 20 फुट रोड है। रामकुमार मालिया आए दिन उनके परिजनों से साफ-सफाई को लेकर बहस और गाली-गलौज करता है।

पीड़ित ने बताया कि जब उसकी पत्नी बाहर साफ-सफाई करती है तो आरोपी उन पर गंदी नजर रखता है और अपशब्दों का प्रयोग करता है। पीड़ित के मुताबिक उसने जब इसकी शिकायत पुलिस के आलाधिकारियों से की तो सीसीटीवी लगवाने और आरोपी की हरकतों को रिकॉर्ड करके सूचित करने की सलाह दी गई थी।

पीड़ित ने बताया कि 15 दिसंबर को दबंगों ने उनकी पत्नी और बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय समाचार

वियतनाम : राजधानी हनोई के एक कैफे में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

Published

on

हनोई, 19 दिसंबर। वियतनाम की राजधानी हनोई के एक कैफे में कथित तौर पर पेट्रोल बम के कारण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

रात करीब 11 बजे बाक तु लीम जिले में फाम वान डोंग स्ट्रीट पर स्थित इमारत में आग लगी।

वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, यह कैफे गायन समारोहों के लिए एक लोकप्रिय स्थल है, जो आग की लपटों और धुएं में घिर गया और आग पड़ोसी घर तक फैल गया।

वीएनएक्सप्रेस ने बताया कि पुलिस ने 11 लोगों को मृत पाया और सात अन्य लोगों को बचाया, जिनमें से पांच की हालत स्थिर है और दो लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

वियतनाम समाचार एजेंसी के हवाले से शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि बाक तु लीम जिले की पुलिस ने पुष्टि की है कि आग के लिए कथित रूप से एक 51 वर्षीय व्यक्ति जिम्मेदार था, जो हनोई के डोंग एनह जिले में रहता था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है, जिस पर डकैती और चोरी के दो पूर्व मामले दर्ज थे। उसने कबूल किया कि कैफे के कर्मचारियों से बहस के बाद उसने गैसोलीन खरीदा और कैफे की पहली मंजिल पर डाल दिया।

इससे पहले 24 मई को हनोई में एक किराये की इमारत में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे।

यह इमारत 100 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई थी, लगभग दो मीटर चौड़ी एक संकरी गली में स्थित थी। जिससे घटनास्थल तक दमकल गाड़ियों का पहुंचना मुश्किल था।

किराये की बहुमंजिला इमारत में प्रत्येक मंजिल पर दो कमरे थे, जिनमें से पहली मंजिल का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री और मरम्मत के लिए किया जाता था। शुरुआत में इलेक्ट्रिक साइकिल के शॉर्ट सर्किट को आग लगने का मुख्य कारण बताया गया था। रात के 12 बजकर 30 मिनट पर आग लगी थी। इस साल के पहले चार महीनों में वियतनाम में कुल 1,555 आग और विस्फोट हुए, जिनमें 28 लोग मारे गए और 26 अन्य घायल हो गए।

देश के सामान्य सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, इन हादसों से लगभग 89.8 बिलियन वियतनामी डोंग ($3.5 मिलियन) की संपत्ति का नुकसान हुआ।

Continue Reading

अपराध

ग्रेटर नोएडा : युवक ने की खुदकुशी, पिस्टल से खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट बरामद

Published

on

ग्रेटर नोएडा, 17 दिसंबर। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में रहने वाले एक 24 साल के युवक ने पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने कुछ निजी कारणों का जिक्र करते हुए आत्महत्या करने की बात की है।

बताया जा रहा है कि वह एक साइबर कैफे चलाता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके पास अवैध पिस्टल कहां से आई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत महामेधा वाली गली में फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अमन भारद्वाज (24) ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारकर

आत्महत्या कर ली। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है कि पिस्टल कहां से आई थी। सुसाइड नोट जो बरामद हुआ है, उसमें उसने किन कारणों का जिक्र किया गया है, इसकी भी जांच की जा रही है। अमन के माता-पिता और अन्य मिलने वालों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जब यह घटना हुई तो उस वक्त अमन अकेला था या वहां आस-पास कोई और भी मौजूद था।

फिलहाल शुरुआती जांच और सुसाइड नोट को देखकर पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।

Continue Reading
Advertisement
अनन्य8 hours ago

मुंबई: बीजेपी युवा मोर्चा ने आजाद मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया; प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया; वीडियो

राष्ट्रीय समाचार8 hours ago

भारत में बढ़ा कोयला उत्पादन, निर्यात में आई कमी

राष्ट्रीय9 hours ago

जयपुर में आयकर विभाग की 20 से अधिक स्थानों पर छापेमारी

बॉलीवुड9 hours ago

अजय देवगन-रकुल प्रीत स्टारर ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी

राजनीति9 hours ago

उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक खेती के विकास की बुनियाद बनेंगे गोवंश

अपराध10 hours ago

गाजियाबाद : दबंगों ने महिला और बुजुर्ग के साथ की मारपीट, सीसीटीवी आया सामने

राजनीति10 hours ago

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर का मिलेगा साथ

अंतरराष्ट्रीय समाचार10 hours ago

वियतनाम : राजधानी हनोई के एक कैफे में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

राजनीति11 hours ago

महाकुंभ से पहले मदन मोहन मालवीय पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, पार्क में लगेगी प्रतिमा

राजनीति11 hours ago

झारखंड हाईकोर्ट ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र में टोल टैक्स वसूली पर तत्काल प्रभाव से लगाई रोक

रुझान