Connect with us
Saturday,05-April-2025

राष्ट्रीय

डीजल से चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त किराया नहीं लगेगा, रेलवे ने सरचार्ज लगाने को बताया अफवाह

Published

on

डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों से लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों से अब अधिक किराया नहीं वसूला जायेगा। रेलवे ने अतिरिक्त सर चार्ज लगाए जाने की किसी योजना का खंडन किया है। भारतीय रेलवे ने बयान जारी कर साफ किया है कि उसकी डीजल से चलने वाली ट्रेनों पर अधिभार लगाने की कोई योजना नहीं है। दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय रेलवे डीजल से चलने वाली ट्रेनों के टिकटों पर अतिरिक्त शुल्क लगाएगी। जिसके बाद अब रेलवे ने इसका खंडन किया है और कहा है कि ये अटकलें निराधार हैं।

दरअसल रेलवे बोर्ड डीजल इंजनों से चलने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर 10 रुपये से 50 रुपये के बीच हाइड्रोकार्बन सरचार्ज (एचसीएस) या डीजल कर लगाने की योजना बना रहा था। ये भी कहा जा रहा था कि सरचार्ज उन ट्रेनों पर लागू होगा जो डीजल इंजनों का उपयोग करके अपनी आधी से अधिक दूरी तक चलने वाली ट्रेनों पर चलती हैं। यह ईंधन आयात के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए किया जा रहा है, जो तेल की बढ़ती लागत से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है।

इतना ही नहीं ये अनुमान भी लगाया जा रहा था कि 15 अप्रैल से टिकट बुकिंग के समय इसे टिकट की कीमत में जोड़ दिया जाएगा, जैसा कि उड़ान टिकटों की बुकिंग के मामले में किया जाता है। एसी क्लास के लिए 50 रुपए, स्लीपर क्लास के लिए 25 रुपए और अनारक्षित क्लास के लिए न्यूनतम 10 रुपए फीस तीन कैटेगरी के तहत सरचार्ज की अफवाह थी। जिसे फिलहाल रेलवे ने नकार दिया है।

गौरतलब है कि 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये बढ़ने के बाद अभी पिछले आठ दिन से नहीं बढ़े हैं। देश में सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में बिक रहा है। डीजल की कीमत 107.68 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, कोरोना में राहत के बीच रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने भी बड़ी राहत की घोषणा की है। इस घोषणा के अनुसार, अब कुछ ट्रेनों में बेडशीट, कंबल और पर्दे की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है। दरअसल, कोरोना काल में संक्रमण के प्रसार को रोकने के मकसद से इन सुविधाओं को बंद कर दिया गया था। अब रेलवे ने फिर से इस सुविधा को शुरू किया है।

खेल

चेन्नई में आरसीबी ने सीएसके को 17 साल बाद हराया, रनों के मामले में चेन्नई की तीसरी सबसे बड़ी हार, जानें इस मैच में बने रिकॉर्ड्स

Published

on

नई दिल्ली, 29 मार्च। आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीएसके को चेन्नई में 17 साल बाद हराया। 28 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के आठवें मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 50 रनों से मात दी। यह आरसीबी के लिए एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि चेन्नई में 2008 के बाद उसे पहली बार जीत मिली। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। सीएसके के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में थे और उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी आठ रन पर आउट हो गए, जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी केवल पांच रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। इसके बाद रचिन रविंद्र (41 रन) और शिवम दुबे (19 रन) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। रविंद्र जडेजा (25 रन) और धोनी (30 नाबाद) ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन अकेले धोनी की पारी भी टीम के लिए जीत का रास्ता नहीं खोल सकी।

आरसीबी की यह जीत सीएसके के लिए रनों के मामले में तीसरी सबसे बड़ी हार थी। इससे पहले, 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 रन और 2022 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रन से हार का सामना किया था। चेन्नई के खिलाफ 50 रन से हार सीएसके की तीसरी सबसे बड़ी हार थी। यह हार उनके घर में एक बड़े झटके के रूप में आई, खासकर तब, जब उन्हें इतने साल बाद घर पर हार मिली हो।

इस मैच में कुछ और दिलचस्प रिकॉर्ड्स भी बने। एमएस धोनी ने इस मैच में सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने 204 पारियों में 4699 रन बनाए हैं। वहीं, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ 1087 रन बनाए हैं।

यह मैच आईपीएल के इतिहास में बिना 50 रन की साझेदारी के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मैचों में भी शामिल हो गया। चेन्नई और आरसीबी के बीच इस मुकाबले में कोई भी साझेदारी 50 रन तक नहीं पहुंची, फिर भी कुल 342 रन बने। यह आंकड़ा आईपीएल के इतिहास में बिना 50 रन की साझेदारी के बने दूसरा सबसे ज्यादा रन है।

Continue Reading

खेल

आईपीएल 2025: पहली जीत के लिए पांड्या-गिल की टीम में होगा मुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भारी

Published

on

नई दिल्ली, 29 मार्च। आईपीएल 2025 में पहली जीत के इरादे से शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेंगे। दोनों टीम के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे। दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद जरूरी है। आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच दोनों टीम गंवा चुकी हैं। गुजरात टाइटंस को जहां पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, वहीं मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मात मिली। आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें काफी मजबूत मानी जाती हैं। मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं गुजरात टाइटंस एक बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है।

एक बार फाइनल में चेन्नई के हाथों गुजरात को हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात के पास अच्छी बल्लेबाजी के साथ अच्छी गेंदबाजी का क्रम भी है। गुजरात के लिए राशिद खान अहम किरदार निभाते हैं।

गुजरात और मुंबई के बीच अब तक पांच मुकाबले खेले गए हैं। इसमें गुजरात ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि मुंबई की टीम को दो मुकाबलों में सफलता मिली है। मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी। हालांकि, वह अपने पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे। वहीं, मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया था। अहमदाबाद में हमेशा हाई स्कोरिंग मैच होते हैं और उम्मीद है कि मुंबई और गुजरात के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू।

Continue Reading

खेल

आईपीएल 2025: ‘ऋषभ पंत के गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा’, हैदराबाद और लखनऊ के बीच महामुकाबला

Published

on

नई दिल्ली, 27 मार्च। आईपीएल 2025 में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

लीग के इस सातवें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के साथ टूर्नामेंट में 2 अंकों के साथ खाता खोलना चाहगी। ऋषभ पंत की टीम हैदराबाद अपना पहला मैच दिल्ली से हारकर पहुंच रही है। वहीं, हैदराबाद, जो कि सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू ग्राउंड है, वह टूर्नामेंट में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत चुकी है।

पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर जमकर बरसे थे। हैदराबाद की ओर से ईशान किशन ने सेंचुरी जड़कर जता दिया था कि इस बार गेंदबाजों को बख्शा नहीं जाएगा। हैदराबाद के मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को शांत रखना भी एक चुनौती की तरह है। क्योंकि, हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड टीम को तेज शुरुआत दे रहे हैं। इसके बाद ईशान किशन और मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासेन तेजी से रन बटोर रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इन खिलाड़ियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन बना दिए थे।

हैदराबाद की पिच पर गेंदबाजों को रन बचाना भी काफी मुश्किल होता है। यहां पर पिछले साल खेले गए सात मैचों में से छह मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। बल्लेबाज यहां पर गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाते हैं। हैदराबाद के मैदान पर अपने बल्लेबाजों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद एक मजबूत टीम है। लेकिन, आईपीएल के इतिहास में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से कड़ा मुकाबला मिला है।

आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ की टीम ने तीन बार मैच को अपने नाम किया है, तो वहीं हैदराबाद की टीम सिर्फ एक बार ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है।

संभावित प्लेइंग 11:

सनराइजर्स हैदराबाद – अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा।

लखनऊ सुपर जायंट्स – मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय10 hours ago

म्यांमार की मदद के लिए चीन की आपात सामग्री की तीसरी खेप यांगून पहुंची

अंतरराष्ट्रीय समाचार11 hours ago

कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज12 hours ago

क्या नया वक़्फ़ बिल मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद है? रिपोर्ट: क़मर अंसारी

खेल13 hours ago

आईपीएल 2025 : वार्न-कुंबले जो कर नहीं कर पाए, वह हार्दिक पांड्या ने करके दिखाया

महाराष्ट्र14 hours ago

मुंबई से आकर कई चोरियां करने वाला चोर गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार15 hours ago

देश के समुद्री इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार कर रही काम: पीएम मोदी

बॉलीवुड16 hours ago

कुणाल कामरा को पुलिस ने भेजा तीसरा समन, पूछताछ के लिए बुलाया

राजनीति17 hours ago

दिल्ली : जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक संपन्न, संगठन सशक्तिकरण और चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

राजनीति18 hours ago

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ताशकंद में 150वीं आईपीयू बैठक में होंगे शामिल

महाराष्ट्र1 day ago

वक्फ संपत्तियों पर भूमि माफिया के खिलाफ संघर्ष : नया संशोधित बिल चुनौतियां बढ़ा रहा है

महाराष्ट्र4 weeks ago

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

अपराध2 weeks ago

नागपुर हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़ा जा रहा घर

महाराष्ट्र4 weeks ago

वक्फ की मिल्कियत पर बना ऐ एम रेजिडेंसी: बिल्डर की बेइमानी की मिसाल? या मुस्लिम नेताओं का समझौता मिशन वक्फ संपत्ति?

अपराध3 weeks ago

नागपुर हिंसा : पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया

महाराष्ट्र1 week ago

मीरा भयंदर हजरत सैयद बाले शाह बाबा की मजार को ध्वस्त करने का आदेश

महाराष्ट्र1 week ago

ईद 2025 पर डोंगरी में दंगे और बम विस्फोट की ‘चेतावनी’ के बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी

महाराष्ट्र1 week ago

रज़ा अकादमी के संस्थापक अल्हाज मुहम्मद सईद नूरी का वक्तव्य

राजनीति3 weeks ago

इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जुमे की नमाज का समय बदला

राजनीति2 weeks ago

2014 में क्यों टूटा था शिवसेना-भाजपा का गठबंधन? सीएम फडणवीस ने किया खुलासा

अपराध3 weeks ago

औरंगजेब के मकबरे को लेकर विवाद: नागपुर में महल में घंटों तक चली हिंसा के बाद हिंसा भड़क उठी

रुझान