Connect with us
Friday,24-October-2025
ताज़ा खबर

खेल

कोविड-19 के कारण स्थगित हुई विश्व एथलेटिक्स की नई तारीखों का ऐलान

Published

on

Athletics

विश्व एथलेटिक्स ने विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप नैरोबी-2020 और विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप मिंस्क 2020 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह दोनों चैम्पियनशिप पहले कोविड-19 के कारण स्थगित हो गई थीं। विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप अब 17 से 22 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी, टोक्यो ओलम्पिक के खत्म होने के एक सप्ताह बाद। इस टूर्नामेंट के निमय के मुताबिक, 31 दिसंबर-2021 तक 16, 17, 18 और 19 साल पूरा करने वाले खिलाड़ी इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं।

वहीं विश्व एथलेटिक्स रेस वॉकिंग टीम चैम्पियनशिप को बेलारूस के मिंस्क में 23-24 अप्रैल 2020 को आयोजित किया जाएगा। विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैम्पियनशिप यांगझाऊ 2022 की तारीख में मामूली बदलाव है। यह एक सप्ताह आगे बढ़ गई है। पहले यह 20 मार्च 2022 को होनी थी लेकिन अब 27 मार्च 2022 को खेली जाएगी।

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबास्टियन कोए ने कहा, “महामारी के कारण जो अवरोध उत्पन्न हुआ है उसने अगले दो साल तक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के आयोजनों को मुश्किल कर दिया है, लेकिन हम जितनी निश्चित्ता अपने खिलाड़ियों, सदस्य महासंघों, मेजबान शहरों और साझेदारों को दे सकते हैं देना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “हमने उन तारीखों को चुनने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है जिनको लेकर हमें लगता है कि हम कर सकते हैं और हमारे खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ मौका दे।”

राष्ट्रीय

पीएम मोदी का युवाओं से संवाद, कहा- ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार’

Published

on

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के युवा कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के मेरे युवा साथियों, आप सभी को भाई दूज के पर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं। आज चित्रगुप्त पूजा का पावन दिन भी है, आज बहीखातों की पूजा भी की जाती है। आजकल देश में जीएसटी बचत उत्सव भी चल रहा है। मुझे पता चला है कि जीएसटी बचत उत्सव में बिहार के नौजवानों ने भी अपने लिए खूब खरीदारी की है। बाइक और स्कूटी पर जीएसटी कम होने का बिहार के युवा जबरदस्त लाभ उठा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि त्योहारों की इस उमंग में छठी मईया की पूजा की तैयारी भी जोरों पर है। इन सबके साथ-साथ बिहार लोकतंत्र का महापर्व भी मना रहा है। ये बिहार की समृद्धि का नया अध्याय लिखने का चुनाव है। इसमें बिहार के नौजवानों की बहुत बड़ी भूमिका है, इसलिए बिहार के आप नौजवान साथियों के साथ संवाद का अवसर मिलना उतना ही आनंद देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं बिहार के सभी नौजवानों से कहूंगा कि हर बूथ में सब नौजवानों को एकत्र करें और उस इलाके में जो बुजुर्ग लोग हों, वे आकर जरा सबको पुरानी बातें बताएं। उनके जो विचलित करने वाले अनुभव हैं, वे सभी नई पीढ़ी को बताने का कार्यक्रम बनाया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि आज देश में विकास का महायज्ञ चल रहा है और बिहार भी इसमें कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है। बिहार में हर एक क्षेत्र में, हर एक दिशा में काम हो रहा है। कहीं अस्पताल बन रहे हैं, कहीं अच्छे स्कूल बन रहे हैं, कहीं नए रेलवे रूट बन रहे हैं। इसका बहुत बड़ा कारण ये है कि देश और बिहार में एक स्थिर सरकार है। जब स्थिरता होती है तो विकास तेज होता है। बिहार की एनडीए सरकार की शक्ति भी यही है, इसलिए आज बिहार का हर नौजवान उत्साह से कह रहा है- रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार।

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के सभी युवा कार्यकर्ताओं को एक और काम करना है। चुनाव की भागदौड़ रहेगी, और छठ का महापर्व भी इसी बीच है, लेकिन छठ के तुरंत बाद 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस है, देश के महान नेता सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। इस दिन रन फॉर यूनिटी होनी है। मैं तो कहूंगा कि हर गांव में कितनी ही चुनावी आपाधापी हो, लेकिन सरदार पटेल को याद करना चाहिए। बड़े शहरों में हर वार्ड में 15-20 मिनट की एकता दौड़ का आयोजन किया जाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बेटे-बेटियों को इसमें जोड़ना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे सारी ताकत 140 करोड़ देशवासियों से मिली है और ये सारी ताकत मतदाता के एक वोट की ताकत है। उस वोट ने ये परिस्थिति पैदा की है कि आज राम मंदिर भी बन गया, ऑपरेशन सिंदूर भी हो गया और देश नक्सलवाद से मुक्ति की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये वोट की ताकत है, और मैं मानता हूं कि पूरे हिंदुस्तान में वोट की ताकत की सबसे ज्यादा समझ मेरे बिहार के भाई-बहनों को है, इसलिए जंगलराज को एक बार हटाने के बाद आज वो किसी भी हालत में जंगलराज को वापस नहीं आने देना चाहते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बिहार की बेटियां आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं, ये हम सब के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। साइंस और टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो, एविएशन से स्पेस टेक्नोलॉजी तक, फैशन टेक्नोलॉजी और फिनटेक इंडस्ट्री हो, या मेडिकल एजुकेशन और मीडिया जैसे क्षेत्र हों, बिहार की बेटियों ने हर जगह अपना परचम लहराया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग अपने आप को गठबंधन कहते हैं, बिहार की जनता उनको लठबंधन कहती है। वो सिर्फ लठ चलाना और झगड़ा करना जानते हैं। लठबंधन वालों के लिए अपना स्वार्थ ही सबसे बड़ा है। इन्हें बिहार के युवाओं की चिंता नहीं है। दशकों तक देश और बिहार के नौजवान नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पीड़ित रहे, लेकिन इन लोगों ने आपको नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ को ही प्राथमिकता दी। माओवादी आतंक से मदद लेकर ये लोग चुनाव भी जीतते रहे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बिहार को तबाह करने में नक्सलवाद-माओवादी आतंक ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। ये माओवादी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल कुछ भी खोलने नहीं देते थे और बने बनाए संस्थान को बम से तोड़ देते थे। ये उद्योगों को घुसने नहीं देते थे, इसलिए इनके राज में विकास पूरी तरह चौपट हो गया था। मैं मानता हूं कि इन्होंने बिहार की दो पीढ़ियों के भविष्य बर्बाद किए हैं।

Continue Reading

राष्ट्रीय

मुरादाबाद की जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार

Published

on

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित जेल में ‘भाई दूज’ पर बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं और उनके साथ भाई दूज का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर जेल प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी।

प्रशासन की तरफ से सघन जांच के बाद ही बहनों को उनके भाइयों से मिलने दिया गया। प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।

जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बहनों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन की तरफ से ‘पर्ची व्यवस्था’ लागू की गई। दोपहर एक बजे तक इस व्यवस्था के तहत 700 बहनें जेल में अपने भाइयों को तिलक कर चुकी हैं।

इस दौरान अपनी भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें भाई दूज का त्योहार अपने भाइयों के साथ मनाने का मौका मिल पा रहा है।

निशा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई है। उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से एक ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत उन्हें अपने भाई से मिलने दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनका भाई पिछले 15 दिनों से बंद है। पहले तो उन्हें लगा कि इस बार वह भाई दूज का त्योहार अपने भाई के साथ नहीं मना पाएगी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि जेल प्रशासन की तरफ से ‘पर्ची व्यवस्था’ के तहत जेल में बंद लोगों को भी अपनी बहनों के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने का मौका दिया जा रहा है तो उन्हें यह जानकर खुशी हुई।

जेल में अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई पूजा ने बताया कि उनका भाई पिछले पांच महीने से जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई कि कैदी भी त्योहार मना सके। हम यहां पर आए। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। कुल मिलाकर मैं यही कहूंगी कि जेल प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया गया किया है कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो और कैदी भी त्योहार मना सके।

Continue Reading

राजनीति

‘मोदीज मिशन’ : वडनगर से प्रधानमंत्री कार्यालय तक के सफर पर किताब होगी लॉन्च

Published

on

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असाधारण जिंदगी और राजनीतिक सफर पर लिखी गई बायोग्राफी की लिस्ट में ‘मोदीज मिशन’ नाम की एक नई किताब भी शामिल होने वाली है। इस किताब को शुक्रवार को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा।

जाने-माने लेखक बर्जिस देसाई की लिखी यह किताब, वडनगर में एक साधारण बचपन से लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) तक पीएम मोदी के असाधारण सफर के बारे में है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शुक्रवार को किताब को रिलीज करेंगे। इस इवेंट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई जाने-माने लोग भी शामिल होंगे।

लेखक के मुताबिक, ”’मोदीज मिशन’ कोई बायोग्राफी नहीं, बल्कि आइडिया की कहानी है। किताब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी मुश्किलों और अनगिनत चुनौतियों के बावजूद देश को जगाने वाले एक जरिया के तौर पर उभरने पर बात की है।”

इस किताब में पीएम मोदी के बचपन और जवानी के शुरुआती अनुभवों के बारे में बताया गया है, जिसने उनकी सामाजिक-आर्थिक सोच और गवर्नेंस को लेकर उनके नजरिए को बनाया है। यह किताब उन झूठों को ‘बेनकाब’ करने की कोशिश करती है, जो इंटेलेक्चुअल एलीट के एक हिस्से ने गवर्नेंस को ‘पटरी से उतारने’ के लिए पीएम मोदी के बारे में फैलाए हैं।

यह किताब भारत के सांस्कृतिक गर्व को मजबूत करने और एक अच्छा वेलफेयर स्टेट बनाने के लिए पीएम मोदी की लगातार कोशिशों का एक पूरा लेकिन आसान ब्यौरा भी देती है।

यह इस बात पर भी रोशनी डालती है कि कैसे पीएम मोदी की लीडरशिप ने भारत की समग्र एकाग्रता को बढ़ाया और पारदर्शी, परिणाम से जुड़े शासन को पक्का किया। भारतीय अर्थव्यवस्था के फॉर्मलाइजेशन से लेकर आर्टिकल 370 को हटाने तक, यह किताब पीएम मोदी के बड़े फैसले लेने के तरीकों को बताती है।

बर्जिस देसाई मुंबई के एक वकील और लेखक हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें पारसी कल्चर पर बहुत पसंद की गई किताबें, ‘ओह! दोज पारसीज’ और ‘द बावाजी’ शामिल हैं। ‘मोदीज मिशन’ किताब के पब्लिशर रूपा पब्लिकेशन्स हैं।

किताब की पहले से तारीफ करते हुए, देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लीडर्स में से एक हैं। यह किताब बताती है कि कैसे उन्होंने बिना थके भारत को दुनिया में ऊपर उठाने की कोशिश की है।”

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय समाचार21 seconds ago

बिहार चुनाव 2025 से पहले आचार्य प्रशांत का आह्वान : यांत्रिक वोट नहीं, जागृत वोट

दुर्घटना14 mins ago

कुरनूल बस हादसा: राहुल गांधी ने सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए

व्यापार17 mins ago

सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,900 स्तर से नीचे कर रहा कारोबार

मौसम26 mins ago

मुंबई मौसम अपडेट: शहर में बादल छाए; AQI में भारी सुधार, कुल रेटिंग 47, परेल और चेंबूर सबसे साफ़

बॉलीवुड16 hours ago

मैं हर भूमिका में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

व्यापार16 hours ago

कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत गिरा, आय भी 6 प्रतिशत से अधिक कम हुई

राष्ट्रीय16 hours ago

पीएम मोदी का युवाओं से संवाद, कहा- ‘रफ्तार पकड़ चुका है बिहार, फिर से एनडीए सरकार’

अनन्य16 hours ago

रेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए किए विशेष इंतजाम, तीन स्तरीय वार रूम बनाया : अश्विनी वैष्णव

राजनीति17 hours ago

अमृतसर में पीआरटीसी और पनबस कर्मचारियों का प्रदर्शन, पांच जिलों में किया चक्का जाम

राष्ट्रीय17 hours ago

मुरादाबाद की जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार

राष्ट्रीय3 days ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

मनोरंजन2 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

अपराध4 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

बॉलीवुड3 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

बॉलीवुड3 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

रुझान