Connect with us
Thursday,23-October-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय

मुंबई: जोगेश्वरी में हाई-राइज बिल्डिंग में भीषण आग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Published

on

मुंबई, 23 अक्टूबर : मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके में स्थित एक हाई-राइज इमारत में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और अन्य राहत दल ने बचाव कार्य शुरू किया।

मुंबई फायर ब्रिगेड को सुबह 10:51 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इमारत में आग लगने की शुरुआत टेरेस से बताई जा रही है और आग जल्दी ही इमारत के अन्य फ्लोरों में फैल गई।

इस इमारत में कई कॉरपोरेट ऑफिस स्थित हैं। आसपास के रास्ते संकरी होने के कारण बचाव दल को रेस्क्यू में कठिनाई का सामना करना पड़ा। हालांकि, फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमएफबी ने इसे लेवल-3 कॉल घोषित किया।

मौके पर 12 फायर ब्रिगेड वाहन, स्थानीय पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा, बीएमसी के वार्ड कर्मचारी, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट और बिजली वितरण कंपनी की टीम पहुंची। इन सभी एजेंसियों ने मिलकर राहत और बचाव कार्य में तेजी दिखाई।

इमारत के 7वें फ्लोर से लेकर 11वें फ्लोर तक के हिस्से आग की चपेट में आ गए। इस दौरान कुछ लोग फंसे हुए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड और राहत दल द्वारा रेस्क्यू किया गया। सफोकेशन और धुएं के कारण कुछ लोग घायल भी हुए, जिन्हें बालासाहेब त्रंबे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में पता चला कि आग टेरेस से फैलकर बाकी फ्लोरों तक पहुंची। फायर ब्रिगेड ने बताया कि बचाव कार्य जारी है और लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा रहे हैं।

फायर ब्रिगेड और अन्य राहत दल लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं और आग को पूरी तरह से काबू में लाने के लिए पूरी तैयारी के साथ काम कर रही हैं।

राष्ट्रीय

मुरादाबाद की जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार

Published

on

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित जेल में ‘भाई दूज’ पर बहनें अपने भाइयों से मिलने पहुंचीं और उनके साथ भाई दूज का त्योहार मनाया। इस खास मौके पर जेल प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था की गई थी।

प्रशासन की तरफ से सघन जांच के बाद ही बहनों को उनके भाइयों से मिलने दिया गया। प्रशासन की तरफ से यह सुनिश्चित किया गया कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।

जेल अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि बहनों की सुविधा के लिए जेल प्रशासन की तरफ से ‘पर्ची व्यवस्था’ लागू की गई। दोपहर एक बजे तक इस व्यवस्था के तहत 700 बहनें जेल में अपने भाइयों को तिलक कर चुकी हैं।

इस दौरान अपनी भाइयों से मिलने पहुंची बहनों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें भाई दूज का त्योहार अपने भाइयों के साथ मनाने का मौका मिल पा रहा है।

निशा ने बताया कि वह अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई है। उन्हें इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से एक ऐसी व्यवस्था की गई है, जिसके तहत उन्हें अपने भाई से मिलने दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उनका भाई पिछले 15 दिनों से बंद है। पहले तो उन्हें लगा कि इस बार वह भाई दूज का त्योहार अपने भाई के साथ नहीं मना पाएगी, लेकिन जैसे ही उन्हें पता लगा कि जेल प्रशासन की तरफ से ‘पर्ची व्यवस्था’ के तहत जेल में बंद लोगों को भी अपनी बहनों के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने का मौका दिया जा रहा है तो उन्हें यह जानकर खुशी हुई।

जेल में अपने भाई के साथ भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए आई पूजा ने बताया कि उनका भाई पिछले पांच महीने से जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि जेल प्रशासन की तरफ से ऐसी व्यवस्था की गई कि कैदी भी त्योहार मना सके। हम यहां पर आए। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। कुल मिलाकर मैं यही कहूंगी कि जेल प्रशासन की तरफ से अच्छी व्यवस्था की गई, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया गया किया है कि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो और कैदी भी त्योहार मना सके।

Continue Reading

राजनीति

‘मोदीज मिशन’ : वडनगर से प्रधानमंत्री कार्यालय तक के सफर पर किताब होगी लॉन्च

Published

on

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असाधारण जिंदगी और राजनीतिक सफर पर लिखी गई बायोग्राफी की लिस्ट में ‘मोदीज मिशन’ नाम की एक नई किताब भी शामिल होने वाली है। इस किताब को शुक्रवार को मुंबई में लॉन्च किया जाएगा।

जाने-माने लेखक बर्जिस देसाई की लिखी यह किताब, वडनगर में एक साधारण बचपन से लेकर प्रधानमंत्री ऑफिस (पीएमओ) तक पीएम मोदी के असाधारण सफर के बारे में है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत शुक्रवार को किताब को रिलीज करेंगे। इस इवेंट में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई जाने-माने लोग भी शामिल होंगे।

लेखक के मुताबिक, ”’मोदीज मिशन’ कोई बायोग्राफी नहीं, बल्कि आइडिया की कहानी है। किताब में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी मुश्किलों और अनगिनत चुनौतियों के बावजूद देश को जगाने वाले एक जरिया के तौर पर उभरने पर बात की है।”

इस किताब में पीएम मोदी के बचपन और जवानी के शुरुआती अनुभवों के बारे में बताया गया है, जिसने उनकी सामाजिक-आर्थिक सोच और गवर्नेंस को लेकर उनके नजरिए को बनाया है। यह किताब उन झूठों को ‘बेनकाब’ करने की कोशिश करती है, जो इंटेलेक्चुअल एलीट के एक हिस्से ने गवर्नेंस को ‘पटरी से उतारने’ के लिए पीएम मोदी के बारे में फैलाए हैं।

यह किताब भारत के सांस्कृतिक गर्व को मजबूत करने और एक अच्छा वेलफेयर स्टेट बनाने के लिए पीएम मोदी की लगातार कोशिशों का एक पूरा लेकिन आसान ब्यौरा भी देती है।

यह इस बात पर भी रोशनी डालती है कि कैसे पीएम मोदी की लीडरशिप ने भारत की समग्र एकाग्रता को बढ़ाया और पारदर्शी, परिणाम से जुड़े शासन को पक्का किया। भारतीय अर्थव्यवस्था के फॉर्मलाइजेशन से लेकर आर्टिकल 370 को हटाने तक, यह किताब पीएम मोदी के बड़े फैसले लेने के तरीकों को बताती है।

बर्जिस देसाई मुंबई के एक वकील और लेखक हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं, जिनमें पारसी कल्चर पर बहुत पसंद की गई किताबें, ‘ओह! दोज पारसीज’ और ‘द बावाजी’ शामिल हैं। ‘मोदीज मिशन’ किताब के पब्लिशर रूपा पब्लिकेशन्स हैं।

किताब की पहले से तारीफ करते हुए, देश के जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं सदी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले लीडर्स में से एक हैं। यह किताब बताती है कि कैसे उन्होंने बिना थके भारत को दुनिया में ऊपर उठाने की कोशिश की है।”

Continue Reading

अपराध

बेंगलुरु: प्रेमी ने शादी के लिए युवती पर डाला धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस में शिकायत दर्ज

Published

on

बेंगलुरु, 23 अक्टूबर : एक लड़की ने गुरुवार को अपने प्रेमी और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिन पर कथित तौर पर शादी के लिए उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया।

बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और मोहम्मद इशाक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर पीड़िता और मोहम्मद इशाक 17 अक्टूबर, 2024 को इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क में आए। कुछ समय तक बातचीत करने के बाद, वे एक रिश्ते में बंध गए। 30 अक्टूबर, 2024 को बेंगलुरु के थानिसांद्रा इलाके के एक मॉल में उनकी मुलाकात हुई। आरोपी ने पीड़िता से वादा किया कि वह उसके माता-पिता से बात करेगा और उससे शादी करेगा।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि इशाक ने दशरहल्ली में एक कमरा बुक किया और कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया।

उसने कहा कि इशाक ने शादी का झांसा देकर बार-बार उसका शारीरिक शोषण किया। इस बीच, उसे उसके व्यवहार पर शक हुआ और उसे पता चला कि उसके कई अन्य लड़कियों से संबंध हैं। जब पीड़िता ने शादी के लिए जोर दिया, तो वह बहाने बनाकर टालता रहा।

यह भी पता चला कि आरोपी ने 14 सितंबर, 2025 को एक मुस्लिम लड़की से सगाई कर ली थी। इस बारे में पूछताछ करने पर, उसने कथित तौर पर पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने उससे दोबारा संपर्क किया, तो उसे जान से मार दिया जाएगा। पीड़िता ने आगे बताया कि उसके साथ गाली-गलौज भी की गई।

दर्ज शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद इशाक के परिवार ने पीड़िता से संपर्क किया और कहा कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाया जा सकता है। हालांकि, इशाक के बड़े भाई और बहनोई ने कथित तौर पर लड़की से कहा कि अगर वह आरोपी से शादी करना चाहती है, तो उसे इस्लाम धर्म अपनाना होगा।

उन्होंने कथित तौर पर उसे 40 दिनों के भीतर नमाज पढ़ना सीखने का निर्देश दिया और कहा कि धर्म परिवर्तन के बाद ही शादी की बातचीत आगे बढ़ेगी।

यह मामला विवादास्पद हो गया है, हिंदू संगठन पीड़िता के परिवार से संपर्क कर रहे हैं और इसे “लव जिहाद” का मामला बता रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और जांच जारी रखे हुए है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की “तुष्टिकरण की राजनीति” के कारण कर्नाटक में “लव जिहाद” के मामले बढ़ रहे हैं।

पूर्व मंत्री और भाजपा विधान पार्षद सी.टी. रवि ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से लव जिहाद, भूमि जिहाद और वोट जिहाद के सभी मामलों की व्यापक जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आग्रह किया था।

कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने भी कहा था कि सिद्दारमैया की “अल्पसंख्यक तुष्टिकरण” की राजनीति के कारण राज्य में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं, जो इस मामले में केरल मॉडल की तरह हो रहा है।

विजयेंद्र ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों और असामाजिक तत्वों को लगता है कि राज्य सरकार उनका समर्थन करेगी, क्योंकि सरकार विधान सौध परिसर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने जैसे मामलों में भी आरोपियों को गिरफ्तार करने से हिचकिचाती है। यह नीति कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ रही है और हिंदू परिवारों और महिलाओं में भय पैदा कर रही है।”

Continue Reading
Advertisement
राष्ट्रीय21 mins ago

मुरादाबाद की जेल में बंद कैदियों ने बहनों के साथ मनाया भाई दूज का त्योहार

राजनीति35 mins ago

‘मोदीज मिशन’ : वडनगर से प्रधानमंत्री कार्यालय तक के सफर पर किताब होगी लॉन्च

अपराध1 hour ago

बेंगलुरु: प्रेमी ने शादी के लिए युवती पर डाला धर्म परिवर्तन का दबाव, पुलिस में शिकायत दर्ज

खेल2 hours ago

महिला विश्व कप 2025: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भारतीय टीम में जेमिमा की वापसी

अपराध2 hours ago

ओड़िशा: संबलपुर में फर्जी नौकरी दिलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

राजनीति2 hours ago

14 नवंबर के बाद अशोक गहलोत बिहार में दिखाई नहीं देंगे: दिनेश शर्मा

राजनीति2 hours ago

यूपीआई ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में हुआ 1.02 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन

अपराध2 hours ago

राजस्थान: बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

राजनीति2 hours ago

बिहार विधानसभा चुनाव : छठ के बाद कैसे रूकेंगे प्रवासी मतदाता? भाजपा ने बनाया पूरा प्लान

महाराष्ट्र4 hours ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

राष्ट्रीय2 days ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

अपराध4 weeks ago

मुंबई: कांदिवली बिजनेसमैन हत्या कांड का पर्दाफाश, बेटा और बिजनेस पार्टनर निकले साजिशकर्ता

मनोरंजन2 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

बॉलीवुड3 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

अपराध3 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

बॉलीवुड3 weeks ago

कैंसर से जंग लड़ते हुए भी हिना खान ने रखा फिटनेस का ख्याल, बनी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा

रुझान