Connect with us
Saturday,27-December-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

महाराष्ट्र की तृप्ति देसाई गरीब लड़कियों के लिए बनीं मसीहा

Published

on

महाराष्ट्र में जेंडर एक्टिविस्ट के रूप में अपनी पहचान बना चुकीं तृप्ति देसाई अब गरीब लड़कियों की सहायता के लिए आगे आई हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में महिलाओं को जाने से रोकने के खिलाफ भी तृप्ति अपनी आवाज उठा चुकी हैं।

कोरोनावायरस महामारी के चलते पिछले 16 महीनों से लगाए गए लॉकडाउन से निम्न आय वर्ग वाले लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। इनके परिवार के लड़कियों की पैसे की कमी के चलते शादी नहीं हो पा रही है। अब इन्हीं लड़कियों की तरफ तृप्ति ने मदद का हाथ बढ़ाया है।

पुणे के भूमाता फाउंडेशन की अध्यक्ष 36 वर्षीय तृप्ति ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “महामारी के समय में जब मेरी टीम पूरे महाराष्ट्र में गरीब परिवारों की मदद करने के लिए काम कर रही थी, तभी हमें पता चला कि कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें अपनी लड़कियों की शादी कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।”

गढ़चिरौली का एक मामला विशेष रूप से परेशान करने वाला था। एक 26 साल की लड़की की शादी नहीं हो पा रही थी। उसकी एक आंख में मामूली सी खराबी थी। आदिवासी तबके का यह परिवार खेत में मजदूरी कर अपना पेट पालता है। इन्हें मुश्किल से रोजाना के 80 रुपये मिलते हैं और सिर पर 10,000 रुपये का कर्जा भी है। इस नक्सली प्रभावित इलाके में इन्हें किसी से भी कोई मदद नहीं मिली।

उनकी समस्याओं का पता लगने के बाद देसाई ने पुणे के एक रिएल्टर व युवराज धमाले कॉर्प के प्रमुख युवराज एस. धमाले और उनकी पत्नी वैष्णवी धमाले से संपर्क किया।

देसाई कहती हैं, “धमाले परिवार उस गरीब आदिवासी परिवार की मदद करने के लिए भूमाता फाउंडेशन के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए। यह कंपनी हमारे क्षेत्रीय कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर उस गरीब परिवार की मदद करेगी।”

जनवरी के बाद से भूमाता फाउंडेशन और युवराज धमाले कॉर्प ने नांदेड़, परभणी, लातूर, अमरावती, सतारा, कोल्हापुर और गढ़चिरौली से लगभग दस ऐसी लड़कियों को चुना है और इनकी शादी के लिए हर एक को 15,000 रुपये दिए हैं, जिससे शादी से जुड़ी बुनियादी जरुरतें पूरी हो जाए।

धमाले ने इस पर कहा, “हमारा मकसद बस यही है कि महामारी के मानदंडों का पालन करते हुए कुछ आमंत्रितों के साथ विवाह साधारण तरीके से सम्पन्न हो जाए, लेकिन यह यादगार रहे।”

उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन हफ्तों में वे और दस शादियां कराने की तैयारी कर रहे हैं।

राजनीति

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में एआईएमआईएम के टिकट को लेकर बवाल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Published

on

FIR

मुंबई, 27 दिसंबर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर का सियासी माहौल इन दिनों काफी गरमाया हुआ है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) में टिकट वितरण को लेकर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। वार्ड नंबर 12 से उम्मीदवार की घोषणा के बाद पार्टी के दो गुट आमने-सामने आ गए, जिसके चलते रैली के दौरान जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, एमआईएम ने हाल ही में छत्रपति संभाजीनगर शहर के 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इनमें वार्ड नंबर 12 से मोहम्मद असरार को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया। शुक्रवार शाम मोहम्मद असरार ने किराडपुरा इलाके से चुनावी रैली निकाली थी। इसी दौरान टिकट न मिलने से नाराज पूर्व नगरसेविका नसीम बी के बेटे हाजी इसाक खान के समर्थकों ने रैली को रोक दिया, जिससे विवाद शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि रैली रोकने के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और मारपीट में बदल गई। इस दौरान कुछ लोगों के साथ हाथापाई की गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है। उम्मीदवारी को लेकर जवाब मांगने के दौरान दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए और जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई।

हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि मोहम्मद असरार को रैली बीच में ही रोकनी पड़ी। घटना के बाद किराडपुरा इलाके में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल बन गया। स्थिति बिगड़ते देख दोनों पक्ष जिन्सी पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने अफसर खान हुसैन खान की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ अदखलपात्र मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाजी इसाक खान पिछले करीब 10 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं और इलाके में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। ऐसे में एआईएमआईएम द्वारा किसी दूसरे कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने से समर्थकों में नाराजगी है। खुद हाजी इसाक खान ने भी कहा है कि यदि उन्हें एआईएमआईएम से टिकट नहीं मिलता है, तो वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

बिहार: कमरे में अंगीठी जलाना पड़ा महंगा, दम घुटने से चार की मौत

Published

on

CRIME

छपरा, 27 दिसंबर: बिहार के सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में एक घर के लोगों को ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोना महंगा पड़ गया। अंगीठी के धुएं से दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा अंबिका भवानी कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास हुआ। ठंड से बचने के लिए घर के अंदर जलाई गई अंगीठी से निकले जहरीले धुएं ने एक ही परिवार के चार लोगों की जान ले ली, जबकि पांच अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में एक वृद्ध महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्य रात में ठंड अधिक होने के कारण कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए। बंद कमरे में अंगीठी का धुआं फैलने से गैस जमा हो गई, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि रात में इस घटना की किसी को जानकारी नहीं हो पाई। शनिवार सुबह जब अन्य लोगों ने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो कुछ लोग अचेत अवस्था में मिले, जबकि चार की मौत हो चुकी थी।

मृतकों में कमलावती देवी (70), तेजांश (3), मासूम अध्या, और नौ माह की गुड़िया शामिल हैं।

भगवान बाजार थाना के पुलिस अधिकारी एसके सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि इस हादसे में पांच अन्य लोग बेहोश हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए इन्हें अन्य स्थानों के लिए रेफर कर दिया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रथम दृष्टया मौत अंगीठी के उठे धुएं से दम घुटना ही प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Continue Reading

राजनीति

मुंबई: पश्चिमी रेलवे ब्लॉक के बीच नववर्ष पर यात्रियों को मिलेगी राहत, चलाई जाएंगी 8 स्पेशल लोकल ट्रेनें

Published

on

मुंबई, 27 दिसंबर: पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने पश्चिमी रेलवे ब्लॉक की वजह से बोरीवली-कांदिवली सेक्शन पर प्रभावित लोकल ट्रेन सेवा को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 296 ट्रेनें रद्द की गई हैं और रविवार को 235 लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। हालांकि, नववर्ष के अवसर पर 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर हम ज्यादा लोकल ट्रेनें अच्छे से और समय पर चलाना चाहते हैं, तो इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेडेशन बहुत जरूरी है। हम ज्यादा ट्रेनें चलाने की अपनी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। अभी चल रहा एक बड़ा प्रोजेक्ट छठी लाइन है। छठी लाइन का काम बांद्रा टर्मिनल से कांदिवली तक पूरा हो चुका है।

उन्होंने कहा कि कांदिवली से बोरीवली के बीच कार्य जारी है। इस काम का आखिरी फेज 20 दिसंबर को शुरू हुआ और बाकी का काम अगले 30 दिनों तक चलेगा। 18 जनवरी तक यह काम पूरा हो जाएगा। छठी लाइन का काम पूरा होने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोकल ट्रेनें एक डेडिकेटेड ट्रैक पर ही चलेंगी, जहां और अधिक ट्रेनें चला पाएंगे।

विनीत अभिषेक ने कहा, “यह काम 20 दिसंबर से 18 जनवरी तक कुल 30 दिनों तक चलेगा। औसत 70-80 लोकल ट्रेनें रोजाना कैंसिल रहेंगी। कुछ दिनों में कम ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं, लेकिन औसत कैंसिलेशन 70-80 ट्रेनों के आसपास ही रहेगा। कुछ दिन, तीन से चार ऐसे भी होंगे जब कैंसिलेशन बहुत ज्यादा होंगे।”

उन्होंने बताया कि शनिवार को 296 ट्रेनें कैंसिल हैं और रविवार को 235 लोकल ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वीकेंड पर ही अधिकतर ट्रेनें रद्द की जाएंगी। सोमवार से फिर से कैंसिलेशन 70 या उससे कम ट्रेनों का ही रहेगा।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह भी कहा कि इस कार्य के बीच यात्रियों का बहुत समर्थन मिल रहा है। सभी जानते हैं कि नया साल शुरू होने वाला है। 31 दिसंबर को हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कैंसिलेशन बहुत कम हों। इसके साथ ही, लोगों के लिए नए साल पर 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति13 minutes ago

महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर में एआईएमआईएम के टिकट को लेकर बवाल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

व्यापार1 hour ago

पीएनबी ने श्रेय फर्म के लोन खातों को फ्रॉड घोषित किया; 2,400 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

बिहार: कमरे में अंगीठी जलाना पड़ा महंगा, दम घुटने से चार की मौत

राजनीति2 hours ago

मुंबई: पश्चिमी रेलवे ब्लॉक के बीच नववर्ष पर यात्रियों को मिलेगी राहत, चलाई जाएंगी 8 स्पेशल लोकल ट्रेनें

राजनीति2 hours ago

तमिलनाडु: वोटर लिस्ट से कट गया है नाम तो जुड़वाने का फिर से मिला मौका, विशेष शिविर आज से

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

बीएमसी चुनाव 2026: मतदान आयोग द्वारा मतदाता सूची जमा करने की समय सीमा बढ़ाने के बाद 9,000 से अधिक नामांकन फॉर्म वितरित किए गए

खेल4 hours ago

एसए20: रयान रिकल्टन का शतक भी एमआई केपटाउन को हार से नहीं बचा सका, 15 रन से जीती डरबन सुपर जायंट्स

राजनीति5 hours ago

मुंबई: मेगा ब्लॉक के चलते पश्चिमी रेलवे की लोकल सेवाएं बाधित, यात्रियों को हो रही भारी परेशानी

पर्यावरण5 hours ago

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार, आने वाले दिनों में और बिगड़ेगी स्थिति

महाराष्ट्र22 hours ago

मुंबई: ताड़देव पुलिस के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ने महिला के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया, दो गुंडे गिरफ्तार, ASI पर भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज

महाराष्ट्र4 weeks ago

नागपाड़ा पुनर्विकास विवाद: MHADA डेवलपर को ब्लैकलिस्ट करेगी, आपराधिक मामला भी दर्ज होगा

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

जीएसटी सुधार से बढ़ी अर्थव्यवस्था की रफ्तार, हाई फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स से मिले सकारात्मक संकेत : वित्त मंत्रालय

महाराष्ट्र3 weeks ago

मुंबई के ठग बिल्डर पिता-पुत्र करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

राजनीति2 weeks ago

न्यायपालिका को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश कर रही है भाजपा: शिवसेना (यूबीटी)

अपराध4 weeks ago

स्कूल भर्ती मामला : कलकत्ता हाईकोर्ट का डब्ल्यूबीएसएससी को निर्देश, नई भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीट करें पब्लिश

पर्यावरण3 weeks ago

8 दिसंबर, 2025 के लिए मुंबई मौसम अपडेट: शहर में ठंड का मौसम, फिर भी धुंध से भरा आसमान; AQI 255 पर अस्वस्थ बना हुआ है

अपराध4 weeks ago

नवी मुंबई अपराध: मानव तस्करी निरोधक इकाई ने वाशी स्पा में वेश्यावृत्ति रैकेट का भंडाफोड़ किया; 6 महिलाओं को बचाया गया, प्रबंधक गिरफ्तार

व्यापार1 week ago

सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें मार्केट में आज की कीमत

दुर्घटना3 weeks ago

पुणे: लोनावाला में लायन्स पॉइंट के पास कंटेनर से हुई घातक टक्कर में गोवा के दो पर्यटकों की मौत

अपराध3 weeks ago

मुंबई: रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने सोसायटी की लिफ्ट में की नाबालिग से छेड़छाड़, गिरफ्तार

रुझान