Connect with us
Wednesday,19-November-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

जम्मू-कश्मीर को बीजेपी चाहती है फिर से मिले पूर्ण राज्य का दर्जा : राम माधव

Published

on

राष्ट्रीय महासचिव राम माधव बीजेपी के हाई प्रोफाइल चेहरों में से एक हैं। 2003 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में प्रवक्ता बनने के बाद से वह देश ही नहीं दुनिया की मीडिया में भी सुर्खियों में रहे। तब उन्हें आरएसएस का ग्लोबल अंबेसडर भी कहा जाने लगा था। आरएसएस में लंबा समय बिताने के बाद 2014 में उनकी बीजेपी में बतौर नेशनल जनरल सेक्रेटरी एंट्री हुई। तब से वह बीजेपी में जम्मू-कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर मामलों की गतिविधियां देखते हैं। वह ऐसे रणनीतिकार हैं, जिन्होंने पूर्वोत्तर में बीजेपी की पहुंच बनाने में अहम भूमिका निभाई। यह उनकी कोशिशों का नतीजा है कि जिस पूर्वोत्तर में बीजेपी की उपस्थिति नहीं थी, वहां के राज्यों में आज भाजपा की सरकारें हैं। आंध्र प्रदेश के मूल निवासी 56 वर्षीय राम माधव आरएसएस में प्रचारक बनने से पहले इंजीनियरिंग की शिक्षा ले चुके थे।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शुक्रवार को आईएएनएस को दिए विशेष इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर से लेकर चीन सीमा विवाद और नेपाल के मसलों पर खुलकर बात की।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने जम्मू-कश्मीर को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दिए के सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी इसका समर्थन करती है। उन्होंने कहा, “बीजेपी की जम्मू-कश्मीर यूनिट का मत है कि अनुकूल समय हो तो राज्य का दर्जा वापस दिया जाए। हम चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल हो। गृहमंत्री अमित शाह ने खुद यूटी का दर्जा देते समय कहा था कि बहुत जल्दी ही वापस पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का काम किया जाएगा। अभी यूटी के लिए असेंबली का गठन और डिलिमिटेशन होना है।”

घाटी में राजनीतिक गतिविधियों को शुरू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर नेता रिहा किए जा चुके हैं। राम माधव ने कहा, “भाजपा चाहती है कि सभी नेता राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेकर प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करें, लेकिन पीडीपीए नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस के सभी बड़े नेता घरों में बैठे हैं। कांग्रेस के नेता तो गिरफ्तार भी नहीं हुए थे। ऐसे में उन्हें जवाब देना चाहिए कि क्यों राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। असेंबली चुनाव होगा तभी राजनीतिक गतिविधि चलेंगी।”

हाल में अजय पंडित की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों में डर और उनकी घरवापसी से जुड़े सवाल पर राम माधव ने कहा कि गृहमंत्रालय इस पूरे मामले को देख रहा है। उन्होंने कहा, “जब तक वहां सुरक्षा और सम्मान दोनों की हम गारंटी नहीं कर सकेंगे तब तक घाटी में पंडितों का जाना संभव नहीं होगा। केवल कालोनियां बनाने से ही पंडितों की घरवापसी नहीं हो सकती।”

पीडीपी के साथ सरकार बनाने के सवाल पर भाजपा महासचिव ने कहा कि अगर भाजपा सरकार न बनाती तो फिर से विधानसभा चुनाव होता। हालांकि पीडीपी के साथ सरकार बनाने का कुछ फायदा भी हुआ और कुछ नुकसान भी हुआ। नुकसान के कारण ही तीन साल बाद भाजपा अलग हो गई।

राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जनता के स्तर से बहुत कम विरोध हुआ है। जनता को महसूस हुआ है कि 370 के तहत चले शासनकाल में सिर्फ नेताओं की संपन्नता बढ़ती, लेकिन जनता को लाभ नहीं हुआ। अब जनता का रुख सकारात्मक दिख रहा है।

गिलानी के इस्तीफे को राम माधव ने हुर्रियत की अंदरुनी राजनीति का परिणाम बताया। कहा कि गिलानी के इस्तीफे से पिछले 30 साल के उनके कारनामे माफ नहीं हो जाएंगे। गिलानी की वजह से हजारों युवाओं की घाटी में जान गई।

भाजपा के राष्ट्रीय महासिव राम माधव ने चीन के मसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि चीन की जमीन हड़पने की पुरानी आदत रही है, मगर मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में मुंहतोड़ जवाब दिया है। आखिर चीन से सीमा विवाद का हल क्या है, इस सवाल पर राम माधव ने कहा कि दो मोचरें पर खास तौर से सरकार काम कर रही है। प्रो ऐक्टिव डिप्लोमेसी और स्ट्रांग ग्राउंड पोजीशनिंग पर बल दिया जा रहा है। सैन्य और कूटनीतिक स्तर से जहां बात चल रही है वहीं एक-एक इंच भूमि की रक्षा के लिए भी सरकार संकल्पित है। दोबारा गलवान घाटी की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

राम माधव ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद से भारत ने सीमा नीति को लेकर कठोरता बरती है। 2017 के डोकलाम और मौजूदा गलवान घाटी की घटना को लेकर उन्होंने कहा, “डोकलाम में भारत जिस मजबूती के साथ सीना ताने खड़ा हुआ, उससे चीन भी हैरान था। तब चीन, चिकन नेक एरिया के नजदीक आने की कोशिश में था, मगर भारत ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी साजिश सफल नहीं होने दी थी। चीन चाहता था कि हम सेना हटाएं, लेकिन मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि जब तक चीन सीमा के पास निर्माण नहीं हटाता सेना नहीं हटेगी।”

राम माधव ने कहा कि इस बार भी चीन ने एलएसी में घुसने की कोशिश की, जिसे हमने फिजिकली रोका। लाठी-पत्थर भी बरसे। दुर्भाग्य से हमारे 20 जवान शहीद हुए। भारत ने चीन को संदेश दिया है कि हम सीमा पर चुपचाप कब्जा करने की चीन की चाल को सफल नहीं होने देंगे।

मित्र देश नेपाल आखिर भारत के विरोध में क्यों खड़ा हो गया है, इस सवाल पर राम माधव ने कहा कि आज भले ही नेपाल थोड़ा बहुत भारत विरोधी बयानबाजी कर रहा हो, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंध नहीं बिगड़ेंगे। वैसे यह पहली घटना नहीं है, राजवंश के समय से ऐसी घटनाएं कई बार हुईं है। उन्होंने कहा, “जब नेपाल में राजा का शासन था तब नेहरू जी का विरोध करता था। अतीत के और वर्तमान के अनुभवों के आधार पर मैं कह सकता हूं कि नेपाल के भारत का विरोध करने का ज्यादा कारण आंतरिक होता है। जब कोई अंदरुनी समस्या होती है, तब वहां की सरकार को लगता है कि पड़ोसी भारत पर कुछ बरसो तो आंतरिक राजनीति में फायदा होगा।” भाजपा महासचिव ने साफ किया कि भारत और नेपाल के संबंध हमेशा पहले की तरह प्रगाढ़ रहेंगे।

महाराष्ट्र

मुंबई बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी: अबू आसिम आज़मी

Published

on

मुंबई: समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ मुंबई महानगरपालिका चुनाव लड़ेगी, यह दावा महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता विधायक अबू आसिम आज़मी ने आज यहां इस्लाम जिमखाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने कहा कि गोविंदी में हालात बहुत खराब हैं, फंड की कमी है और फंड मुहैया कराने में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। अगर कोई फंड मांगा जाता है तो बहाना बनाया जाता है कि लाडली बहन योजना में फंड खर्च हो गया है और फंड उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में जिला परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों में भी हिस्सा ले रही है। इसके साथ ही अबू आसिम आज़मी ने बीएमसी चुनाव में करीब 150 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है। अबू आसिम आज़मी ने कहा कि 20 नवंबर से समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांटेगी और यह प्रक्रिया 5 दिसंबर तक जारी रहेगी उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने पिछली बार कांग्रेस और महा विकास अघाड़ी के साथ समझौता किया था, लेकिन उसके साथ विश्वासघात किया गया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने तक समाजवादी पार्टी को एक सीट नहीं दी गई और फिर दो सीटें दे दी गईं और इस बारे में हमसे कोई चर्चा भी नहीं की गई। समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव के लिए निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसकी पूरी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह सांप्रदायिक ताकतों को सत्ता से दूर रखने के लिए महाराष्ट्र में धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ समझौता करने के लिए स्वतंत्र हैं। हालांकि, इसके बावजूद, कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी का अपने सहयोगियों के प्रति रवैया उचित नहीं है और चुनाव में ही समझौते टूट जाते हैं। इसलिए, समाजवादी पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत जिला परिषद चुनाव में भी समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार मैदान में है इसके बाद हमने अजित पवार से फंड की मांग की तो उन्होंने और फंड देने का वादा किया, लेकिन जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि फंड लाडली बहन योजना पर खर्च हो गया है। उन्होंने कहा कि चार साल से चुनाव नहीं हुए हैं, इसलिए निगम समेत अन्य जिलों की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी पार्टी के पूर्व सदस्यों को फंड नहीं दिया जा रहा है, लेकिन अगर कोई अजित पवार गुट या शिंदे सेना में शामिल होता है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह पार्षद था या नहीं, उसे तुरंत फंड मुहैया कराया जाता है। ऐसे में यह भेद खत्म होना चाहिए और सभी पूर्व पार्षदों को फंड मुहैया कराया जाना चाहिए क्योंकि वे अपने इलाकों की समस्याओं को समझते हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदी शिवाजी नगर में एसएमएस कंपनी की वजह से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। हाईकोर्ट ने कंपनी को और समय दे दिया है, जिससे लोगों में निराशा है। इस मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट में उठाया जाएगा। अबू आसिम आजमी ने एक बार फिर सरकार से एसएमएस कंपनी को बंद करने की पुरजोर मांग की है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन भी दिया है और लोगों से समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का अनुरोध किया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के नेता एडवोकेट यूसुफ अब्राहनी, विधायक रईस शेख और अन्य नेता मौजूद थे।

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई: गैस पाइपलाइन फटने से कुर्ला की एलआईजी कॉलोनी में भीषण आग

Published

on

kurla fire

मुंबई: 19 नवंबर को कुर्ला पश्चिम में एलआईजी कॉलोनी स्थित मुबारक कॉम्प्लेक्स के पास गैस पाइपलाइन फटने से भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आग की लपटें तेज़ी से फैलती हुई दिखाई दे रही हैं और हवा में घना काला धुआँ उठता दिखाई दे रहा है।

तस्वीरों के अनुसार, आग एक रिहायशी इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में लगी थी और अग्निशमन अधिकारी मौके पर मौजूद थे और आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। जिस गली में आग लगी, वहाँ कई रिहायशी इमारतें दिखाई दे रही हैं, जिससे निवासियों के लिए सुरक्षा चिंता का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Continue Reading

राजनीति

भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी नेता चुने गए, उप नेता के लिए विजय सिन्हा के नाम पर मुहर

Published

on

पटना, 19 नवंबर: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गयी है। इस बीच, बुधवार को बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है।

बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुन लिया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।

इस बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे। बैठक के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने इसकी घोषणा की। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया। इसके अलावा, उप नेता के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नाम का भी प्रस्ताव आया जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।

इससे साफ है कि भाजपा की ओर से फिर से इन दोनों नेताओं को दोहराया गया है। बुधवार की शाम को एनडीए विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में नीतीश कुमार के फिर से नेता चुने जाने की संभावना है। गुरुवार को गांधी मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर पूरे देश में उत्साह है। शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में होना निर्धारित है। इसे लेकर गांधी मैदान में व्यापक तैयारी की जा रही है। इस समारोह में आम से खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है।

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की शाम गांधी मैदान पहुंचकर नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को प्रस्तावित है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मंच पर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था एवं अन्य उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली थी।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं। भाजपा ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की। दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) का स्ट्राइक रेट भी बेहतर रहा। पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी रही। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र9 hours ago

मुंबई बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी: अबू आसिम आज़मी

महाराष्ट्र11 hours ago

मुंबई: गैस पाइपलाइन फटने से कुर्ला की एलआईजी कॉलोनी में भीषण आग

राजनीति13 hours ago

भाजपा विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी नेता चुने गए, उप नेता के लिए विजय सिन्हा के नाम पर मुहर

राजनीति13 hours ago

बिहार: जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार नेता चुने गए

अपराध14 hours ago

इस्लाम में खुदकुशी हराम, मासूमों का खून बहाना सबसे बड़ा गुनाह : असदुद्दीन ओवैसी

अंतरराष्ट्रीय समाचार14 hours ago

सऊदी अरब और अमेरिका के बीच अब तक की सबसे बड़ी डील, परमाणु समझौते से लेकर एफ-35 पर लगी मुहर

राजनीति15 hours ago

रानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथा भारतीयों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी: कांग्रेस

राजनीति15 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी ने किरेन रिजिजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, केद्रीय मंत्री ने जताया आभार

राजनीति16 hours ago

बिहार मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, भव्य होगा आयोजन : दिलीप जायसवाल

राजनीति16 hours ago

इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व ने आत्मनिर्भर राष्ट्र का निर्माण किया: कांग्रेस

राष्ट्रीय4 weeks ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

बॉलीवुड4 weeks ago

कादर खान : हर फन में माहिर कलाकार, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बॉलीवुड को दिया नया रंग

महाराष्ट्र4 weeks ago

दुबई से भारत में ड्रग तस्करी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश… मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीन इंटरनेशनल ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, सलीम सोहेल शेख को प्रत्यर्पित किया गया

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

पनवेल-कर्जत रेलवे लाइन का काम पूरा होने के करीब, मार्च 2026 तक खुलने की उम्मीद

व्यापार4 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया भारत में अपना पहला फर्स्ट नेशंस बिजनेस मिशन करेगा लीड

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

मुंबई: दादर बीच पर छठ पूजा के बाद सफाई का काम जारी

मनोरंजन4 weeks ago

नहीं रहे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको गुदगुदाने वाले सतीश शाह, किडनी फेल होने से हुआ निधन

अपराध3 weeks ago

मुंबई पुलिस ने पवई स्थित एक्टिंग स्टूडियो में बंधक बनाए गए 20 बच्चों को बचाया; आरोपी हिरासत में

बॉलीवुड4 weeks ago

कॉमेडी का डबल डोज ‘किस किस को प्यार करूं-2’ इस दिन होगी रिलीज

अपराध3 weeks ago

दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया

रुझान