Connect with us
Thursday,06-February-2025
ताज़ा खबर

दुर्घटना

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

भोपाल, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान बुरी तरह जल गया है। राहत की बात यह है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनकी देखभाल कर रहे हैं।

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

दुर्घटना

एमपी के उमरिया में भिड़े दो ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Published

on

उमरिया, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के उमरिया में गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुआ। शहडोल की तरफ से आ रहे ट्रक की उमरिया की तरफ जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

दोनों ट्रकों में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान 17 वर्षीय युवती जीवित बची थी और उसने बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के दो घंटे तक 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और इसके कारण उसकी भी मौत हो गई।

वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को ट्रकों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतकों में एक महिला की शिनाख्त पार्वती बाई निवासी ग्राम बुड़ना के रूप में हुई है। जबकि बाकी मृतकों एवं घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पाली के टीआई मदन लाल मराबी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि इस हादसे के कारण एनएच 43 पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के आने के बाद हादसे का शिकार हुए ट्रकों को रास्ते से हटाया गया, जिसके बाद ही जाम खुल पाया।

Continue Reading

अपराध

रांची में मालवाहक वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार कॉलेज छात्र-छात्रा की मौत

Published

on

रांची, 5 फरवरी। रांची में बुधवार दोपहर एक सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई। दोनों एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक मालवाहक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया।

छात्रा ऐश्वर्या और छात्र देवदास मंडल पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और एक साथ रांची स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस घटना से गुस्साए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हंगामा किया। उन्होंने रांची-डालटनगंज हाइवे को जाम कर दिया।

यह हादसा रांची से डालटनगंज की तरफ जाने वाले हाइवे पर मांडर थाना क्षेत्र में मलटोटी पुल के पास हुआ। बताया गया कि छात्र-छात्रा एक बाइक पर यूनिवर्सिटी जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल डाला। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद मालवाहक वाहन के चालक-खलासी भाग खड़े हुए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भी बड़ी संख्या में जुट गए। उन्होंने इसे लेकर काफी हंगामा किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों के अनुसार, “ऐश्वर्या पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली थी। वह जियो इन्फॉर्मेटिक्स में एमएससी की पढ़ाई कर रही थी। छात्र देवदास पश्चिम बंगाल के सुंदरबन का निवासी था और वह पीएचडी कर रहा था। दोनों मांडर के पास किराए के मकान में रहते थे।”

मांडर के थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि वारदात को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

एक अन्य सूचना के अनुसार, बुधवार को झारखंड के जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में बाइक पर स्टंट करने वाले एक स्कूली छात्र ने चार छात्राओं को टक्कर मार दी। दुर्घटना में चारों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया है।

घायलों में सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय की कक्षा 8वीं की छात्रा प्रिया कुमारी, कक्षा 11वीं की छात्रा अष्टमी कुमारी, शालू कुमारी और रश्मि कुमारी शामिल हैं।

Continue Reading

दुर्घटना

रांची में टोल प्लाजा पर हाईमास्ट गिरने से दो लोगों की मौत, पांच गंभीर

Published

on

रांची, 4 फरवरी। रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में हाईवे के टोल प्लाजा पर मंगलवार को हाई मास्ट लाइट का टावर गिर गया। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रांची से गुमला की ओर से जाने वाले हाईवे में टोल प्लाजा के किनारे लगा हाई मास्ट लाइट का टावर अचानक यात्रियों से भरे ऑटो पर गिर पड़ा। टावर इतना वजनी था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो सवार दो महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य यात्री भी मलबे में दब गए।

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मलबे के नीचे दबे यात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर नगड़ी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

दोनों मृतक महिलाएं और सभी घायल आस-पास के इलाके के बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है।

आशंका है कि हाईवे निर्माण के क्रम में की गई खुदाई की वजह से हाईमास्ट लाइट टावर का बेस कमजोर होने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा का प्रबंधन देखने वाली कंपनी की लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है।

Continue Reading
Advertisement
दुर्घटना3 hours ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 hours ago

गाजा छोड़ कर जाने वाले फिलिस्तीनियों की मदद करेगी इजरायली सेना, रक्षा मंत्री का ऐलान

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

मौद्रिक नीति से पहले लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 213 अंक गिरा

महाराष्ट्र4 hours ago

बदलापुर यौन उत्पीड़न मामला: आरोपी अक्षय शिंदे के माता-पिता ने हिरासत में मौत की याचिका वापस ली

बॉलीवुड4 hours ago

अक्षय ओबेरॉय ने खुद को तोहफे में दी कार

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

अदाणी ग्रीन पर क्रिसिल ‘पॉजिटिव’, कहा – फाइनेंशियल रिस्क प्रोफाइल मजबूत

दुर्घटना6 hours ago

एमपी के उमरिया में भिड़े दो ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

जनवरी में कारों की बिक्री 15.5 प्रतिशत बढ़कर 4.66 लाख यूनिट्स रही

व्यापार7 hours ago

वैश्विक स्तर पर चैटजीपीटी हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगइन करने में हो रही परेशानी

बॉलीवुड7 hours ago

सोहेल खान भारत में मेटियोरा वर्ल्ड पैडल लीग के अगुआ हैं, पैंथर्स टीम के मालिक बनकर सबसे आगे हैं

अनन्य1 week ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध1 week ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अपराध2 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राजनीति2 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

अपराध3 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार3 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

अपराध2 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

व्यापार3 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

व्यापार2 weeks ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

रुझान