Connect with us
Thursday,01-May-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज

Published

on

पटना, 1 मई। जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पटाखे फोड़ने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव खुद को राजनीति का छुरछुरी, पटाखा साबित करना चाहते हैं।

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “सच तो यह है कि 1989 में आपका जन्म हुआ और आपके उपनाम तरुण यादव के नाम पर फुलवरिया में जमीन लिखवाया गया। जबकि 1994 में नीतीश कुमार जातीय जनगणना की सदन में आवाज बन गए। देश में वंचितों की आवाज, देश के अति पिछड़ा, पिछड़ा, दलित, सामान्य समुदाय, अल्पसंख्यक सबके विषय में सोचने वाला एक दूरदर्शी नेता अपनी सामाजिक सोच का प्रकटीकरण कर रहा था और आपके पिता नाबालिग होने के बावजूद आपके लिए जमीन की व्यवस्था कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा कि अंतर साफ है कि अगर बिहार में जातीय सर्वे नहीं होता तो ये कैसे पता चलता कि तेजस्वी यादव के परिजनों के पास पटना में 43 बीघा से अधिक जमीन है। जब देश में जातीय जनगणना होगी तो तेजस्वी यादव ने राजनीति के काले धन का कहां-कहां निवेश किया है, उसकी भी कलई खुल जाएगी।

उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा, “राजनीति का छुरछुरी, पटाखा बनने से बेहतर है कि सच को स्वीकार कीजिए कि नीतीश कुमार में वह नैतिक बल है कि उनके तर्क शक्ति की बदौलत आज देश के अंदर जातीय जनगणना हो रही है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार बिहार में जातीय सर्वे का फैसला लिया और केंद्र में भी जातीय जनगणना का निर्णय लिया।”

उल्लेखनीय है कि देश में आगामी जनगणना के साथ जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा पटाखे फोड़े गए थे और इसका वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, “29 साल पहले जनता दल के नेतृत्व वाली संयुक्त मोर्चा की समाजवादी सरकार के केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जातिगत जनगणना के निर्णय को पलटने वाली एनडीए सरकार को दुबारा उस निर्णय पर निर्णय लेने के लिए बाध्य करने वाले लालू यादव समेत सभी समाजवादियों की जीत पर पटाखा फोड़ सामाजिक न्यायवादियों को बधाई दी।”

महाराष्ट्र

मुंबई के तीर्थयात्री परेशान, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, रिश्तेदारों को रुकने की इजाजत नहीं कमरे में तीर्थयात्री कविता डिप्टी सीईओ सदाकत अली

Published

on

मुंबई हज हाउस के बाहर चिलचिलाती धूप और खुले आसमान के नीचे तीर्थयात्रियों और उनके रिश्तेदारों को सड़क पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अन्य राज्यों से भी तीर्थयात्री मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज के लिए रवाना होते हैं। महाराष्ट्र और मुंबई से तीर्थयात्रियों के काफिले रवाना हो चुके हैं। हाजियों की उड़ानें मुंबई एयरपोर्ट से होती हैं, इसलिए ज्यादातर हाजियों का रुख हज हाउस की ओर होता है, लेकिन यहां इन हाजियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तीर्थयात्रियों को चिलचिलाती धूप और सुविधाओं के अभाव में मुंबई हज हाउस के गेट के बाहर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। एम.आर.ए. मार्ग पुलिस स्टेशन भी यहीं स्थित है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सड़क पर यातायात की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। तीर्थयात्रियों का सड़क पर रहना उनके लिए खतरा है। ऐसी स्थिति में सांप्रदायिक तत्व भी हाजियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन हज कमेटी प्रशासन लापरवाही दिखा रहा है। भारतीय हज समिति ने तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं की है। यहां पर अभी तक शामियाना भी तैयार नहीं किया गया है, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए कमरों की सुविधा भी नहीं दी गई है। सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण तीर्थयात्रियों और उनके रिश्तेदारों को परिसर के बाहर खुले आसमान के नीचे रहना पड़ता है।

इस संबंध में जब डिप्टी सीईओ सदाकत अली से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हज हाउस में यात्रियों के रहने और खाने की पूरी व्यवस्था है और यह सुविधा सिर्फ यात्रियों के लिए है. एक हज यात्री के साथ दस रिश्तेदार होते हैं। ऐसे में उनका हज हाउस में रहना मुश्किल है. इसके अलावा हज हाउस में पर्दे भी तैयार कर लिए गए हैं और कूलर की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. काफिला निकल चुका है और अब यहां से जायरीनों का कारवां लगातार निकल रहा है. तीर्थयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

Continue Reading

राजनीति

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

Published

on

नई दिल्ली, 1 मई। भारत का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने के 2.10 लाख करोड़ रुपए से 12.6 प्रतिशत अधिक है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि आर्थिक गतिविधि के उच्च स्तर और बेहतर अनुपालन के कारण हुई है।

गुरुवार को आए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल 2024 में जीएसटी राजस्व 2.10 लाख करोड़ रुपए था, जो 1 जुलाई, 2017 को नई कर व्यवस्था लागू होने के बाद से दूसरा सबसे अधिक संग्रह था।

इस साल अप्रैल में घरेलू लेनदेन से जीएसटी संग्रह 10.7 प्रतिशत बढ़कर 1.9 लाख करोड़ रुपए हो गया, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8 प्रतिशत बढ़कर 46,913 करोड़ रुपए हो गया।

अप्रैल के दौरान रिफंड जारी करने की राशि 48.3 प्रतिशत बढ़कर 27,341 करोड़ रुपए हो गई।

इस साल मार्च के दौरान जीएसटी संग्रह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 9.9 प्रतिशत बढ़कर 1.96 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो आर्थिक गतिविधि के उच्च स्तर और बेहतर अनुपालन को दर्शाता है।

क्रमिक रूप से, जीएसटी संग्रह इस साल फरवरी में दर्ज 1.84 लाख करोड़ रुपए के राजस्व से 6.8 प्रतिशत अधिक था।

मार्च में सकल जीएसटी राजस्व में केंद्रीय जीएसटी से 38,100 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी से 49,900 करोड़ रुपए, इंटीग्रेटेड जीएसटी से 95,900 करोड़ रुपए और कंपनसेशन सेस से 12,300 करोड़ रुपए शामिल थे।

इसकी तुलना में, फरवरी में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 35,204 करोड़ रुपए, राज्य जीएसटी 43,704 करोड़ रुपए, इंटीग्रेटेड जीएसटी 90,870 करोड़ रुपए और कंपनसेशन सेस 13,868 करोड़ रुपए रहा।

मार्च में जीएसटी संग्रह में महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शीर्ष पांच योगदानकर्ता रहे।

महाराष्ट्र ने मार्च में 31,534 करोड़ रुपए का भुगतान किया, जो पिछले साल मार्च की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। वहीं, कर्नाटक ने 13,497 करोड़ रुपए का भुगतान किया, जो सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि है।

गुजरात ने 12,095 करोड़ रुपए का योगदान दिया, जो मार्च 2024 से 6 प्रतिशत की वृद्धि है।

तमिलनाडु ने 11,017 करोड़ रुपए का भुगतान किया, जो 7 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है, जबकि उत्तर प्रदेश ने 9,956 करोड़ रुपए एकत्रित किए, जो सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

मुंबई बत्ती गुल विरोध ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लेबर पर अघोष वक्फ एक्ट की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा

Published

on

मुंबई: वक्फ कानून के खिलाफ बत्ती गुल विरोध प्रदर्शन मुंबई शहर में काफी सफल रहा। मिल्ली संगठनों और मुसलमानों ने एकजुट होकर प्रस्तावित वक्फ अधिनियम के विरोध में रात 9:15 बजे तक अपनी लाइटें बंद रखीं। बत्ती गुल विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम इलाकों और सड़कों की लाइटें बंद कर दी गईं।

मुंबई के कुलाबा इलाके में विधायक अबू आसिम आज़मी ने वक्फ अधिनियम के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन और बत्ती गुल में भाग लिया और सरकार के कानून को मुस्लिम विरोधी बताया तथा इसे वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर मुसलमानों ने बत्ती गुल का विरोध किया, जो सफल रहा। उन्होंने कहा कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता, विरोध जारी रहेगा। अबू आसिम आज़मी ने कहा कि यह कानून वक्फ की संपत्तियों को हड़पने के लिए लाया गया है, जो अस्वीकार्य है।

मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में रात 9 बजे लाइट चली गई और 15 मिनट के लिए सामान्य व्यवस्था ठप हो गई, जिसका असर बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा, क्योंकि अचानक 15 मिनट के लिए बिजली गुल होने से बिजली आपूर्ति पर भी असर पड़ता है। मुंबई में कुर्ला, अंधेरी, नागपाड़ा, डोंगरी और पायधोनी सहित मुस्लिम बहुल इलाकों में रात 9 बजे लाइटें बंद होने से अंधेरा छा गया और अंधेरा इतना गहरा हो गया कि रात का अंधेरा और भी गहरा हो गया।

मुंबई में बत्ती गुलके बाद शहर में अंधेरा छा गया। बत्ती गुल अभियान को लेकर मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया, जिससे यह अभियान सफल हुआ। मुंबई में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और राष्ट्रीय संगठनों के सदस्यों ने बत्ती गुल विरोध प्रदर्शन को सफल घोषित किया है।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र12 mins ago

मुंबई के तीर्थयात्री परेशान, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, रिश्तेदारों को रुकने की इजाजत नहीं कमरे में तीर्थयात्री कविता डिप्टी सीईओ सदाकत अली

राजनीति41 mins ago

अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 2.37 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

राष्ट्रीय1 hour ago

‘मामले की गंभीरता को समझें’, सुप्रीम कोर्ट का पहलगाम हमले को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई से इनकार

महाराष्ट्र2 hours ago

मुंबई बत्ती गुल विरोध ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लेबर पर अघोष वक्फ एक्ट की वापसी तक आंदोलन जारी रहेगा

राजनीति3 hours ago

सभी सरकारें श्रमिक वर्गों के प्रति अपना संवैधानिक दायित्व जरूर निभाएं : मायावती

अंतरराष्ट्रीय5 hours ago

पाकिस्तान उलेमा काउंसिल की गीदड़ भभकी में नहीं आएगा भारत का मुसलमान : मौलाना शहाबुद्दीन

बॉलीवुड5 hours ago

पीएम मोदी ने किया वेव्स समिट का उद्घाटन, बोले- ‘ये एक वेब है- संस्कृति की, रचनात्मकता की’

राजनीति6 hours ago

जातीय जनगणना की घोषणा के बाद तेजस्वी यादव ने फोड़े पटाखे, जदयू ने कसा तंज

अंतरराष्ट्रीय6 hours ago

भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब अमेरिका : शीर्ष यूएस अधिकारी

खेल7 hours ago

आईपीएल 2025: 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना

राजनीति2 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र1 week ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध2 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति4 weeks ago

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

महाराष्ट्र4 weeks ago

वक्फ संपत्तियों पर भूमि माफिया के खिलाफ संघर्ष : नया संशोधित बिल चुनौतियां बढ़ा रहा है

बॉलीवुड3 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

राजनीति1 week ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

राजनीति2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

रुझान