Connect with us
Wednesday,12-March-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

मध्य प्रदेश के बजट को भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Published

on

भोपाल, 12 मार्च। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया। इस बजट को भाजपा नेताओं ने जनहितकारी और सभी वर्गों के कल्याण के साथ विकासोन्मुखी करार दिया है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस बजट में आमजन के सरोकार की कोई बात ही नहीं है।

वित्त मंत्री ने 4 लाख 21 हजार करोड़ का बजट सदन में पेश किया। यह बजट पिछले बजट के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा है। कई नई योजनाओं को शुरू करने की बात कही गई है। वहीं, कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत 2025-26 का बजट सर्वसमावेशी और दूरदर्शी है। यह बजट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 2047 तक दो ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बजट में औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और रोजगार सृजन जैसे सभी क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है। इस वर्ष स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट में 15 प्रतिशत की वृद्धि कर कुल 23,535 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 2,992 करोड़ रुपए अधिक है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में प्रस्तुत बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गरीब युवा, अन्नदाता और नारी पर ध्यान के मंत्र पर फोकस के साथ ही धर्म और अध्यात्म की धरोहर को संरक्षित करने वाला है। उन्होंने बजट में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अटल गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 7,132 करोड़ रुपए एवं कृषक मित्र सूर्य योजना के अंतर्गत 447 करोड़ रुपए का प्रावधान किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन प्रावधानों से किसान और आम नागरिक अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे। इसके परिणामस्वरूप वर्ष 2047 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन और ग्रीन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के लक्ष्य की प्राप्ति में मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान कर सकेगा।

बजट को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बजट प्रदेश के विकास और सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मार्गदर्शन में बनाए गए इस बजट में गरीब, युवाओं, अन्नदाता और नारी सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। वहीं, कांग्रेस ने इस बजट को आमजन की जरूरतों को नजरअंदाज कर बनाया गया बजट करार दिया है।

विधायक महेश परमार का कहना है कि इस बजट का जनता से कोई सरोकार नहीं है। न तो किसानों की फसल के दाम बढ़ाने की बात है, न ही लाडली बहनों की राशि में इजाफा किया गया है। नौजवानों के रोजगार की कोई बात नहीं है। जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। इस बजट में आंकड़ों की जादूगरी है।

अनुभा मुजारे का कहना है कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की योजना है। इस योजना को नौकरशाहों ने सरकार के तंत्र से मिलकर भ्रष्टाचार में डुबो दिया। गांव में आधी-अधूरी योजना है।

राजनीति

झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग में सीएम हेमंत का निर्देश, ‘सुनिश्चित करें अपराधमुक्त वातावरण’

Published

on

रांची, 12 मार्च। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर बुधवार को झारखंड मंत्रालय में पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग की। उन्होंने राज्य में अपराधमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

होली, रमजान, ईद, सरहुल, रामनवमी जैसे पर्व-त्योहारों का आयोजन शांतिपूर्ण माहौल में हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा एवं पुलिस बलों की तैनाती, असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन के जरिए एरियल निगरानी जैसे निर्देश भी दिए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट मोड पर रहे। जिन क्षेत्रों में सांप्रदायिक तनाव अथवा विवाद की संभावनाएं रहती हैं, उन क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में शांति समितियों के साथ निरंतर बैठक कर समन्वय स्थापित करें। भीड़भाड़ वाले जगहों, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती करें तथा शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। पर्व-त्योहारों के समय सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी लगाने और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की व्यवस्था, जुलूस मार्गों पर पर्याप्त लाइटिंग और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम की व्यवस्था, जिलों में दंगा रोधी वाहनों और उपकरणों की व्यवस्था, वॉटर कैनन की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनाई जा रही रणनीति और कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट पेश की। बैठक में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, विशेष शाखा के पुलिस महानिरीक्षक प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अभियान एवी होमकर, अपराध अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिरीक्षक असीम विक्रांत मिंज, राज्य मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय मनोज कौशिक सहित अन्य वरि‍ष्‍ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Continue Reading

राजनीति

होली को लेकर संभल में तैयारी, तहसील की मस्जिदों में लेखपाल करेंगे ड्यूटी

Published

on

संभल, 12 मार्च। उत्तर प्रदेश के संभल में होली के मद्देनजर बहुत बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। पूरे जनपद को सेक्टर और जोन में बांटा गया है। तहसील की मस्जिदों में लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है।

एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि होली को देखते हुए पूरे जनपद को सेक्टर, सब सेक्टर और जोन में बांटा गया है। इसके अलावा, तहसील स्तर की मस्जिदों पर लेखपाल की ड्यूटी लगाई गई है। क्षेत्र में लेखपाल और राजस्व के अधिकारी भ्रमणशील रहेंगे। नायब तहसीलदार भी क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इसके अतिरिक्त 126/135 में 1,015 लोगों को पाबंद किया गया है, जिससे त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाया जा सके।

24 नवंबर को हुए बवाल के बाद प्रशासन खास चौकसी बरत रहा है। अभी यहां पर माहौल शांत हो रहा था कि सीओ अनुज चौधरी के बयान से इलाके की राजनीति गरमा गई है। 14 मार्च को होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ रही है। इसे लेकर अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार।

सीओ अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय से यह भी अपील की कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है, तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें तो रंग लगाने को लेकर बुरा न मानें।

उनके बयान के बाद तमाम सियासी दल उन पर हमलावर हो गए और उनकी आलोचना हो रही है। इसके बाद से प्रशासन ने यहां पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इलाके में खास चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। होली को देखते हुए इलाके में अधिकारी भी भ्रमणशील हैं।

Continue Reading

महाराष्ट्र

भिवंडी प्रसूति एवं शिशु अस्पताल के निर्माण में देरी, स्वास्थ्य मंत्री ने रईस शेख को सरकारी अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा करने का आदेश दिया

Published

on

मुंबई: भिवंडी में प्रसूति अस्पताल के निर्माण में देरी और अनियमितताओं का मामला विधानसभा में उठाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने घोषणा की कि स्थानीय विधायक रईस शेख वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से अस्पताल का दौरा करेंगे और उनकी रिपोर्ट पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। अबितकर ने घोषणा की कि वह अस्पताल को जल्द से जल्द चालू करने के लिए सुसज्जित करने और वहां कर्मियों की व्यवस्था करने का काम करेंगे।

अबितकर ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख द्वारा उठाए गए मुद्दे का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। भिवंडी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी 1.8 मिलियन है, फिर भी वहां केवल एक आईजीएम अस्पताल है। विधायक रईस शेख ने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र की केवल 27 प्रतिशत महिलाओं को ही सेवा प्रदान कर पाता है, जबकि शेष 73 प्रतिशत महिलाओं को इलाज के लिए मुंबई व अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है।

मातृ एवं शिशु अस्पताल के निर्माण में हो रही देरी और अनियमितताओं को उजागर करते हुए विधायक रईस शेख ने कहा कि इस परियोजना की समय सीमा 400 दिन है। आज कार्य आदेश जारी हुए 376 दिन बीत चुके हैं, लेकिन केवल 36 प्रतिशत कार्य ही पूरा हुआ है। क्या सरकार के लिए शेष 74 प्रतिशत कार्य मात्र 24 दिन में पूरा करना संभव है? विधायक रईस शेख ने कहा कि भारी देरी के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों या ठेकेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

क्या सरकार देरी और खराब गुणवत्ता वाले काम के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी? इस परियोजना को पूरा करने में और कितने दिन लगेंगे? अस्पताल के लिए आवश्यक उपकरण और मानवशक्ति का क्या होगा? विधायक रईस शेख ने मांग की कि एक समानांतर प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि अस्पताल जल्द से जल्द काम करना शुरू कर सके।

शेख द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश अबिटकर ने सुझाव दिया कि विधायक रईस शेख को एक महीने के भीतर उप निदेशक और अधीक्षण अभियंता के साथ अस्पताल का दौरा करना चाहिए। इस यात्रा की एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रिपोर्ट में उल्लिखित अनियमितताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी तथा अस्पताल को यथाशीघ्र शुरू करने के लिए आपके सुझावों पर अमल किया जाएगा। मातृ एवं शिशु अस्पताल का काम नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद है। अबितकर ने कहा कि हम जल्द ही आवश्यक उपकरण और मानव संसाधन के लिए आवश्यक ऑर्डर दे देंगे।

Continue Reading
Advertisement
मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज8 hours ago

गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन द्वारा रमजान राशन पैक का वितरण किया गया

राजनीति9 hours ago

मध्य प्रदेश के बजट को भाजपा ने सराहा, कांग्रेस ने उठाए सवाल

राजनीति9 hours ago

झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर पर हाई लेवल मीटिंग में सीएम हेमंत का निर्देश, ‘सुनिश्चित करें अपराधमुक्त वातावरण’

राजनीति10 hours ago

होली को लेकर संभल में तैयारी, तहसील की मस्जिदों में लेखपाल करेंगे ड्यूटी

व्यापार11 hours ago

जुर्माने से बचने के लिए 15 मार्च से पहले जमा करें अग्रिम कर

महाराष्ट्र11 hours ago

भिवंडी प्रसूति एवं शिशु अस्पताल के निर्माण में देरी, स्वास्थ्य मंत्री ने रईस शेख को सरकारी अधिकारियों के साथ अस्पताल का दौरा करने का आदेश दिया

महाराष्ट्र11 hours ago

मुंबई सेशंस कोर्ट ने विधायक अबू आसिम आज़मी को हेट स्पीच के मामलों में अग्रिम जमानत दी

खेल12 hours ago

आईएमएल: इंडिया मास्टर्स गुरुवार को पहला सेमीफाइनल खेलेंगे

खेल13 hours ago

बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव के बावजूद सर्वश्रेष्ठ फिनिशर बन गए केएल राहुल

अंतरराष्ट्रीय13 hours ago

दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों में फंसे 266 भारतीयों की स्वदेश वापसी

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा

न्याय3 weeks ago

भायखला मे गरीब झोपड़ा वासियों से लूट। बिल्डर और ई वार्ड अधिकारियों को ५०० करोड़ का फायदा।

अपराध2 weeks ago

अगर आपने इस कॉम्प्लेक्स में घर ले लिया है, तो सावधान हो जाइए।

महाराष्ट्र1 day ago

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

सपाट बंद हुआ भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ा, निफ्टी 5 अंक फिसला

महाराष्ट्र5 days ago

वक्फ की मिल्कियत पर बना ऐ एम रेजिडेंसी: बिल्डर की बेइमानी की मिसाल? या मुस्लिम नेताओं का समझौता मिशन वक्फ संपत्ति?

अपराध4 weeks ago

चरखी दादरी : रिटायर्ड फौजी ने अपनी मां पर चलाई गोली, मौत

अपराध3 weeks ago

मथुरा : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार घायल

राजनीति4 weeks ago

इंडिया एनर्जी वीक 2025 में पीएम मोदी ने कहा- भारत विकास और पर्यावरण दोनों को समृद्ध करने के लिए प्रतिबद्ध

राजनीति3 weeks ago

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ, रामलीला मैदान में समारोह की तैयारी जारी

रुझान