Connect with us
Wednesday,30-April-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

अबू आजमी ने छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी

Published

on

मुंबई, 11 मार्च। मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर विवादों में घिरे समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने मंगलवार को छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

सपा विधायक अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर छत्रपति संभाजी महाराज को फोटो पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “स्वराज्य के दूसरे छत्रपति, पराक्रमी योद्धा एवं वीर योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज को उनके बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।”

जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजी महाराज मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक थे। इनके पिता का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज था। 14 मई 1657 को जन्में छत्रपति संभाजी महाराज ने पिता की मृत्यु के बाद 1681 में मराठा साम्राज्य की बागडोर संभाली थी। वे अपनी वीरता, युद्ध कौशल और हिंदू स्वाभिमान के लिए जाने जाते हैं।

बता दें कि हाल ही में सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। इसके बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की। हालांकि, अबू आजमी ने विवाद बढ़ने पर अपने बयान को वापस ले लिया था। इसके बावजूद उन्हें मौजूदा विधानसभा सत्र से निलंबित कर दिया गया था। सपा नेता ने मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया था।

सपा नेता ने वीडियो बयान में कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष ने मुझे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी। वहीं, बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे। मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था। इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है।

राजनीति

‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के 9 वर्ष, देश में स्वच्छ ईंधन से बेहतर हुई करोड़ों जिंदगियां

Published

on

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपीएनजी) ने ग्रामीण और वंचित परिवारों को एलपीजी जैसे स्वच्छ खाना पकाने के ईंधन को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) शुरू की थी, जिसके 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से की थी। पारंपरिक खाना पकाने के ईंधन के इस्तेमाल से ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में यह योजना उन ग्रामीण और वंचित परिवारों के लिए एक वरदान बनी है, जो खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में जलावन, लकड़ी, कोयला, गोबर के उपलों, का इस्तेमाल करते थे।

पीएमयूवाई का उद्देश्य गरीब परिवारों की वयस्क महिलाओं को बिना डिपॉजिट के एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाना है। इस योजना के साथ केंद्र सरकार स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रही है।

पीएमयूवाई योजना के पहले चरण में मार्च 2020 तक वंचित परिवारों को 8 करोड़ एलपीजी कनेक्शन जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। हालांकि, इस लक्ष्य को समय से पहले ही प्राप्त कर लिया गया। पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 7 सितंबर 2019 को 8 करोड़वां एलपीजी कनेक्शन सुपुर्द किया।

शेष गरीब परिवारों तक इस योजना के जरिए मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने अगस्त 2021 में दूसरा चरण ‘उज्ज्वला 2.0’ लॉन्च किया था। योजना के दूसरे चरण ‘उज्ज्वला 2.0’ में प्रवासी परिवारों को विशेष सुविधा के साथ पीएमयूवाई योजना के तहत 1.6 करोड़ एलपीजी कनेक्शन के अतिरिक्त आवंटन का लक्ष्य रखा गया।

‘उज्ज्वला 2.0’ के तहत कनेक्शन की लक्ष्य संख्या दिसंबर 2022 के दौरान हासिल की गई, इस प्रकार योजना के तहत कुल कनेक्शन 9.6 करोड़ हो गए। इसके अलावा, भारत सरकार ने पीएमयूवाई योजना के तहत अतिरिक्त 75 लाख कनेक्शन जारी करने की मंजूरी दी है, जिससे योजना के तहत कुल लक्ष्य अब 10.35 करोड़ हो गया है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 1 मार्च तक पूरे भारत में 10.33 करोड़ पीएमयूवाई कनेक्शन मौजूद हैं। इसके अलावा, 1 अप्रैल 2022 तक जारी किए गए 8.99 करोड़ कनेक्शनों में से 8.34 करोड़ लाभार्थियों ने अप्रैल 2022 और मार्च 2024 के बीच पिछले दो वित्त वर्ष के दौरान कम से कम एक रिफिल का लाभ उठाया है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ आज “बत्ती गुल विरोध”, विद्वानों और मशाइखों की मजबूत अपील

Published

on

मुंबई, 30 अप्रैल। देशभर के मुस्लिम धार्मिक, राष्ट्रीय और सामाजिक संगठनों के सहयोग से आज, 30 अप्रैल को “बत्ती गुल आंदोलन” मनाया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य सरकार द्वारा प्रस्तुत विवादास्पद वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध करना है, जिसे मुस्लिम नेतृत्व ने वक्फ संपत्तियों पर हमला बताया है।

प्रसिद्ध इस्लामी नेता और रजा अकादमी के प्रमुख अल्हाजी मुहम्मद सईद नूरी ने दो टूक शब्दों में कहा, “हम किसी भी हालत में वक्फ संशोधन कानून को स्वीकार नहीं करेंगे, जो इस समय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।”

इस संबंध में गोवंडी स्थित खानकाह शाह बुखारी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें विद्वानों ने विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। हजरत पीर मौलाना वलीउल्लाह शरीफी ने देश भर की सभी मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों और विश्वविद्यालयों के प्रमुखों से इस विवादास्पद अधिनियम के खिलाफ एकजुट होने की अपील की।

हजरत मौलाना एजाज अहमद कश्मीरी ने भावुक अंदाज में कहा, ”मुसलमानों की वक्फ संपत्तियों को लूटने की कोशिश हो रही है। अगर हम आज चुप रहे तो हमारी आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।”

बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख विद्वानों में शामिल थे:

हज़रत मौलाना अलाउद्दीन रिज़वी

हजरत मौलाना जहांगीर अल-कादरी

हजरत कारी मुहम्मद तौफीक आजमी मिस्बाही

हज़रत मौलाना रिज़वान अहमद अलीमी

हजरत कारी मुहम्मद सईद अशरफी

हजरत मौलाना तवक्कल हुसैन शरीफी

हज़रत मौलाना मुहम्मद अली सनाई

हजरत मौलाना महमूद अली अशरफी

हजरत मौलाना रदी अल्लाह शरीफी

हज़रत हाफ़िज़ जुनैद रज़ा रशीदी

इसके अलावा शाहिद भाई, मुख्तार भाई, रिजवान भाई व अन्य मित्र भी मौजूद थे।

विद्वानों ने इस बात पर जोर दिया कि वक्फ संपत्तियां मुसलमानों की सामूहिक अमानत हैं और उनमें किसी भी प्रकार का सरकारी कब्जा या हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “बती गुल विरोध” ने सरकार को एक शांतिपूर्ण और प्रभावी संदेश दिया कि मुस्लिम लोग अपने धार्मिक, शैक्षिक और धर्मार्थ संस्थानों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।

Continue Reading

महाराष्ट्र

विवेक फणसालकर की सेवानिवृत्ति के बाद देवेन्द्र भारती बने मुंबई पुलिस आयुक्त

Published

on

मुंबई, 30 अप्रैल 2025 (कमर अंसारी) — एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव में, वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी देवेन्द्र भारती को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे विवेक फणसालकर का स्थान लेंगे, जो आज लगभग तीन वर्षों की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए।

फणसालकर, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जिन्होंने 30 जून 2022 को महाराष्ट्र में राजनीतिक बदलाव के दौर के बीच मुंबई पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला था। उनके कार्यकाल को नेतृत्व में लगातार हुए बदलावों के बाद पुलिस बल में स्थिरता लाने के प्रयासों के लिए जाना गया। उनके कार्यभार संभालने से पहले, मुंबई पुलिस में कई आयुक्तों ने बहुत कम समय के लिए पद संभाला था।

देवेन्द्र भारती, 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इस पद के लिए व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। वे इससे पहले जनवरी 2023 में बनाए गए मुंबई के पहले विशेष पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं, जिसका उद्देश्य पुलिस बल में प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना था। भारती के करियर में कानून एवं व्यवस्था के संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, और महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख जैसे अहम पद शामिल हैं। विशेष रूप से, वे 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की जांच में भी शामिल रहे हैं।

आशा की जा रही है कि पुलिस आयुक्त के रूप में भारती की नियुक्ति मुंबई में कानून व्यवस्था की निरंतरता बनाए रखने और उस पर फोकस बढ़ाने में सहायक होगी। शहर की चुनौतियों के प्रति उनकी समझ और विभिन्न पक्षों के साथ उनका स्थापित संवाद उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त बनाता है।

जैसे-जैसे मुंबई शहरी सुरक्षा के जटिल परिदृश्यों का सामना कर रही है, भारती का नेतृत्व पुलिस बल को उभरती चुनौतियों से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।

Continue Reading
Advertisement
राजनीति33 mins ago

‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के 9 वर्ष, देश में स्वच्छ ईंधन से बेहतर हुई करोड़ों जिंदगियां

महाराष्ट्र1 hour ago

वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ आज “बत्ती गुल विरोध”, विद्वानों और मशाइखों की मजबूत अपील

महाराष्ट्र2 hours ago

विवेक फणसालकर की सेवानिवृत्ति के बाद देवेन्द्र भारती बने मुंबई पुलिस आयुक्त

महाराष्ट्र3 hours ago

पहलगाम आतंकी हमला सांप्रदायिकता के खिलाफ समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन, नफरत फैलाने वालों और मंत्री नीतीश राणे पर हो कार्रवाई अबू आसिम आजमी

राजनीति4 hours ago

पाकिस्तान दुश्मनी चाहता है तो हम तैयार हैं : फारूक अब्दुल्ला

राष्ट्रीय समाचार4 hours ago

पाकिस्तानी ने की नौशेरा, सुंदरबनी, बारामूला और अखनूर में फायरिंग, सेना ने दिया त्वरित जवाब

महाराष्ट्र21 hours ago

30 अप्रैल को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ कानून के खिलाफ रात 9 बजे से 9:15 बजे तक मोमबत्तियां जलाने की अपील की थी, जिसका सभी विचारधाराओं ने समर्थन किया था।

राष्ट्रीय समाचार21 hours ago

एनआईटी एडमिशन : 40 हजार सीटों के लिए 14.5 लाख से अधिक छात्र करेंगे प्रतिस्पर्धा

महाराष्ट्र22 hours ago

ईद-उल-अजहा पर कुर्बानी के जानवरों पर लगाए जाने वाले शुल्क में कमी की मांग करते हुए रईस शेख ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को पत्र लिखा

महाराष्ट्र23 hours ago

पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को 20 लाख की वित्तीय सहायता, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की घोषणा

राजनीति2 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र1 week ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध2 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति4 weeks ago

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में होगा पेश, भाजपा-कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने जारी किया व्हिप

बॉलीवुड3 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

महाराष्ट्र4 weeks ago

वक्फ संपत्तियों पर भूमि माफिया के खिलाफ संघर्ष : नया संशोधित बिल चुनौतियां बढ़ा रहा है

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर खूब चले जुबानी तीर : सत्ता पक्ष ने गिनाए फायदे, विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी

राष्ट्रीय समाचार2 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

खेल4 weeks ago

आईपीएल 2025 : शानदार रिकॉर्ड के नाम रहा एमआई और केकेआर का मैच, डेब्यूटेंट अश्विनी ने रचा इतिहास

राजनीति2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ सुनवाई आज, सीजीआई बेंच सुनेगी दलील

रुझान