Connect with us
Friday,26-September-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

भोपाल को जीआईएएस से मिलने वाली है नई पहचान : मोहन यादव

Published

on

भोपाल, 24 फरवरी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट शुरू हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भोपाल को इस आयोजन के जरिए नई पहचान मिलने वाली है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में नया रिकॉर्ड बन रहा है। आमतौर पर भोपाल शब्द को जैसे ही गूगल पर सर्च किया जाता था, तो भोपाल गैस त्रासदी के माध्यम से अतीत की एक काली छाया को लेकर हमेशा से कष्ट महसूस होता था, लेकिन भोपाल अब ग्लोबल रूप से एक अलग नई पहचान बनाने जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में भोपाल देश की स्वच्छता की राजधानी में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उनके मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार औद्योगिक विकास के लिए सतत प्रयासरत है और आगे बढ़ रही है। अनंत संभावनाएं सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है। प्रधानमंत्री ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास” का मंत्र दिया है, जिसमें संदेश समाहित है संभावनाओं का। अनंत आकाश में हम सब मिलकर आशाओं की ज्योति जगाते हैं और इससे एक नहीं, बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं और यही हमारे सनातन संस्कृति की गौरवशाली विरासत रही है।

प्रधानमंत्री मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के संकल्प की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प भारतवासियों ने लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी क्रम में हमने अगले पांच वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य निश्चित किया है। इसके लिए प्रयास जारी हैं। एक वर्ष में रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत उज्जैन से हुई और उसके बाद ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम जैसे संभाग केंद्र पर पहुंचे। इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम हुए। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार देश-विदेश के उद्योगपतियों से लगातार सतत संपर्क संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं, भविष्य की चुनौतियों को समझने का प्रयास कर रही है और निवेश को प्रोत्साहित करने का रोडमैप तैयार किया है।

महाराष्ट्र

मध्य रेलवे बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए प्रमुख यातायात और बिजली ब्लॉक लागू करेगा

Published

on

मुंबई: मध्य रेल ने भायखला और सायन स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) गर्डरों के शुभारंभ और कर्जत स्टेशन पर प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य सहित प्रमुख बुनियादी ढाँचे के उन्नयन के तहत दो विशेष रात्रि यातायात और पावर ब्लॉक और कई दिवसीय ब्लॉकों की घोषणा की है। 27 सितंबर से 30 सितंबर 2025 के बीच निर्धारित ये आवश्यक ब्लॉक कई मेल/एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करेंगे।

ब्लॉक 1 – भायखला स्टेशन

दिनांक/समय: 28 सितम्बर को प्रातः 00.30 बजे से प्रातः 04.30 बजे तक।

प्रभावित खंड: भायखला और परेल के बीच अप और डाउन धीमी और तेज़ लाइनें

ब्लॉक 2 – सायन स्टेशन

दिनांक/समय: 28 सितम्बर को प्रातः 01.10 बजे से प्रातः 04.10 बजे तक।

प्रभावित खंड: दादर और कुर्ला के बीच अप और डाउन धीमी और तेज़ लाइनें

ब्लॉक के कारण मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों पर असर

मेल ट्रेनों का विनियमन/लघु-समापन

•ट्रेन संख्या 11020 (भुवनेश्वर – सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस) को कुर्ला में 03:28 से 04:15 बजे तक नियंत्रित किया जाएगा और दादर में समाप्त किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस को ठाणे में 03:43 से 04:00 बजे तक नियंत्रित किया जाएगा और दादर में समाप्त किया जाएगा।

•दादर से रात्रि 10.18 बजे छूटने वाली दादर-कुर्ला लोकल रद्द रहेगी।

•कल्याण-सीएसएमटी लोकल कल्याण से रात 11.15 बजे छूटने वाली रद्द रहेगी।

•सीएसएमटी से सुबह 00.24 बजे छूटने वाली सीएसएमटी-ठाणे लोकल रद्द रहेगी।

•ठाणे से सुबह 04.04 बजे छूटने वाली ठाणे-सीएसएमटी लोकल रद्द रहेगी।

• कसारा-सीएसएमटी लोकल जो कसारा से रात 10 बजे छूटेगी, उसे रात 11.49 बजे ठाणे में समाप्त कर दिया जाएगा।

•सीएसएमटी-कसारा लोकल सीएसएमटी से सुबह 04.19 बजे रवाना होगी और ठाणे से सुबह 05.14 बजे रवाना होगी।

इसके अलावा, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, विशेष ट्रेनें, यदि कोई देरी से चल रही हों या बाद की तारीख के लिए अधिसूचित की गई हों, आदि को परिचालन आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

श्री शारदा इंस्टीट्यूट जमीन घोटाला: स्वामी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित

Published

on

नई दिल्ली, 26 सितंबर। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की जमीन को ट्रस्ट बनाकर हड़पने के आरोपों से जुड़े मामले में स्वामी चैतन्यानंद उर्फ स्वामी पार्सारथी की अग्रिम जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

यह मामला धोखाधड़ी और जमीन हड़पने के आरोप से जुड़ा है। आरोपी स्वामी चैतन्यानंद पर लगभग 20 करोड़ रुपए के गबन का आरोप है। दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि स्वामी ने मूल ट्रस्ट के समानांतर एक नया ट्रस्ट बनाकर पैसा उसमें ट्रांसफर करना शुरू किया। पुलिस का दावा है कि 2010 से अब तक करीब 20 करोड़ रुपए नए ट्रस्ट में डाले गए, जबकि जुलाई से अब तक 60 लाख रुपए निकाले गए हैं।

चैतन्यानंद के वकील ने कोर्ट में कहा कि यह मामला सुनियोजित साजिश है। 19 सितंबर को जब मैं आश्रम से बाहर गया, तभी मेरे खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज करा दी गईं। न तो जमीन बेची गई है और न ही कोई सेल डीड की गई है। ट्रस्ट पिछले 15 सालों से चल रहा है और मैंने कभी अपनी पावर का दुरुपयोग नहीं किया। मुझे सिर्फ फंसाने की कोशिश की जा रही है।

वकील ने आगे कहा कि मुरली नामक व्यक्ति पूरा ट्रस्ट कब्जे में लेना चाहता है और साजिश के तहत ये शिकायतें दर्ज कराई गईं। उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की और कहा कि स्वामी जांच में सहयोग करने को तैयार हैं, इसलिए हिरासत की कोई आवश्यकता नहीं है।

दिल्ली पुलिस ने अग्रिम जमानत का विरोध किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने दो पैन कार्ड, दो पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड बनवाए हैं और वह खुद को यूएन प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री की नेशनल एडवाइजरी कमेटी का सदस्य बताता है। पुलिस ने दावा किया कि आरोपी के खिलाफ यौन शोषण से जुड़ी शिकायतें भी हैं।

पुलिस के अनुसार, करीब 20 करोड़ रुपए की रिकवरी बाकी है। 10 जगहों पर ले जाकर पूछताछ करनी है। जुलाई से 60 लाख रुपए कैश निकाले गए हैं। आरोपी ने यूनाइटेड नेशंस का फर्जी नंबर इस्तेमाल किया है। इसलिए हिरासत में पूछताछ बेहद जरूरी है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि आखिर आरोपी से कस्टडी में पूछताछ की क्या आवश्यकता है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

भारत के रूसी तेल की खरीद से ब्रेंट क्रूड की कीमतें स्थिर बनी हुईं : रिपोर्ट

Published

on

मुंबई, 26 सितंबर। ब्रेंट क्रूड की कीमतें 67-69 डॉलर प्रति बैरल के बीच कारोबार करते हुए स्थिर बनी हुई हैं। वैश्विक स्तर पर कीमतों में उतार-चढ़ाव लाने के लिए कोई नया कारक मौजूद नहीं है साथ ही, भारत के रूसी तेल खरीदने से कीमतें नियंत्रण में बनी हुई हैं। यह जानकारी शुक्रवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

भारत का कहना है कि देश की पहली प्राथमिकता अपने नागरिकों को सस्ती ऊर्जा उपलब्ध करवाना है।

भारत कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातकों में से एक है।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के वेल्थ मैनेजमेंट विंग एमके वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, “देश की वर्तमान आयात क्षमता लगभग 1.50 मिलियन बैरल प्रति दिन है, जो स्थिर बने रहने की उम्मीद है, जिसमें रूस से तेल की आपूर्ति कीमतों को कम बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। “

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगला बड़ा कदम इस बात पर निर्भर करेगा कि आने वाले महीनों में अमेरिका के प्रतिबंध और टैरिफ नीति किस प्रकार रहती हैं। चीन भी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए रूस से तेल की खरीद बढ़ा रहा है।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भारत और चीन दोनों के रूस से भारी मात्रा में तेल आयात करने से, तेल की कीमतें स्थिर रहने की उम्मीद है, जो आयातक देशों के लिए एक राहत की बात है।

कम ऊर्जा लागत खास तौर पर भारत के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे मुद्रास्फीति पर नियंत्रण रहता है और अर्थव्यवस्था स्थिर रहती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऊर्जा सुरक्षा फिर से ग्लोबल स्पॉटलाइट में आ गई हैं ऐसे में सस्ते कच्चे तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की भारत की रणनीति भू-राजनीतिक बदलाव और घरेलू आर्थिक प्राथमिकताओं के बीच नाजुक संतुलन को दर्शाती है।

इस बीच, अमेरिकी ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने भारत को शानदार सहयोगी बताया और कहा कि वे भारत के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग को बढ़ाने की भी बात कही।

इस सप्ताह न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, राइट ने भारत की गतिशील समाज और तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांग वाले देश के रूप में सराहना की।

उन्होंने कहा, “जब मैं इस पद पर आया था, तब मेरा अधिकांश शुरुआती समय भारत से जुड़े मामलों को देखने में लगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश और अमेरिका का एक शानदार सहयोगी है, इसकी अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यह एक गतिशील समाज है, जिसकी ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि लोगों की समृद्धि और अवसर बढ़ रहे हैं। मैं भारत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हमें भारत से प्यार है।”

उनके इस बयान के बाद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी भारत-अमेरिका ऊर्जा व्यापार को बढ़ाने की बात कही।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र30 mins ago

मध्य रेलवे बुनियादी ढांचे के उन्नयन के लिए प्रमुख यातायात और बिजली ब्लॉक लागू करेगा

राष्ट्रीय समाचार52 mins ago

श्री शारदा इंस्टीट्यूट जमीन घोटाला: स्वामी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित

खेल1 hour ago

ऑपरेशन ‘व्हाइट बॉल’ : 8 साल बाद भारत के पास फाइनल में पाकिस्तान से ‘बदला’ लेने का मौका

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

भारत के रूसी तेल की खरीद से ब्रेंट क्रूड की कीमतें स्थिर बनी हुईं : रिपोर्ट

राजनीति1 hour ago

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, आर्थिक सुधारों और ईमानदारी को बताया प्रेरणा स्रोत

महाराष्ट्र2 hours ago

गोवंडी देवी की मूर्ति के अपमान पर नितेश राणे का गुस्सा

राजनीति3 hours ago

‘यूपीए सरकार ने 8 लाख करोड़ की टैक्स छूट देकर गरीबों को लूटा’, निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर आरोप

व्यापार4 hours ago

अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान में खुला शेयर बाजार, फार्मा शेयरों पर दबाव

महाराष्ट्र4 hours ago

मुंबई मौसम अपडेट: आज शहर में भारी बारिश; आईएमडी ने कोंकण बेल्ट के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

राष्ट्रीय समाचार19 hours ago

ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी

अपराध1 week ago

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.50 करोड़ रुपए की लूट का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

अपराध3 weeks ago

सीबीआई ने आयुध निर्माणी, नागपुर के पूर्व उप महाप्रबंधक पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज2 weeks ago

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की प्रमुख धाराओं पर लगाई रोक

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई: मराठा क्रांति मोर्चा के प्रदर्शनकारियों के विशाल जनसैलाब के कारण सीएसएमटी और फोर्ट क्षेत्र जाम में डूबा, आजाद मैदान में आंदोलन से पहले सड़कों पर कब्जा | वीडियो

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई में भारी बारिश: शहर में भारी बारिश, अंधेरी सबवे बंद; भायखला, महालक्ष्मी और किंग्स सर्कल में जलभराव की सूचना – लोकल ट्रेन और यातायात की स्थिति यहां देखें

राजनीति3 weeks ago

पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : आनंद दुबे

Dahisar Toll
महाराष्ट्र2 weeks ago

दहिसर टोल नाका होगा शिफ्ट, मीरा-भायंदर निवासियों को बड़ी राहत

अपराध3 weeks ago

ठाणे अपराध: आबकारी विभाग ने 1.56 करोड़ रुपये की शराब जब्त की, चालक गिरफ्तार

अपराध3 weeks ago

ठाणे में सनसनी: भिवंडी में घरेलू विवाद के बाद पत्नी का सिर काटने के आरोप में पति गिरफ्तार

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई हादसा: घाटकोपर में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दुकानों में घुसी, फुटपाथ पर रहने वाले 3 लोग गंभीर रूप से घायल; सीसीटीवी फुटेज वायरल

रुझान