Connect with us
Friday,07-February-2025
ताज़ा खबर

दुर्घटना

मध्य प्रदेश : महू में सड़क हादसा, चार की मौत

Published

on

इंदौर 7 फरवरी। मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के करीब महू में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 10 लोग घायल हुए हैं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मानपुर पुलिस थाने के भैरव घाट क्षेत्र में हुआ। यहां गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक सवारी वाहन ट्रैवलर ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और उसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा।

इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है, वहीं ट्रैवलर में सवार दो अन्य लोगों को जान गंवानी पड़ी है, इसके अलावा ट्रैवलर वाहन में सवार 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवारी वाहन ट्रैवलर तेज रफ्तार से जा रहा था और उसी के चलते यह भीषण हादसा हुआ है।

हादसे की भयावहता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टैंकर से हुई टक्कर के बाद ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया गया है कि ट्रैवलर वाहन में सवार लोग कर्नाटक के निवासी थे और महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए हुए थे। वह वापस महाराष्ट्र की तरफ जा रहे थे।

सवारी वाहन ने पहले बाइक सवार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें दो युवक सवार थे, जिनकी पहचान शुभम और हिमांशु के तौर पर हुई है। इन दोनों की हादसे में मौत हुई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी मौत होने की सूचना है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या 10 बताई जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय समाचार

फिलीपींस में अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

Published

on

मनीला (फिलीपींस), 7 फरवरी। अमेरिकी रक्षा विभाग का एक छोटा विमान गुरुवार को दक्षिणी फिलीपींस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने दी।

दुर्घटना दक्षिणी फिलीपींस के मगुइंडानाओ डेल सुर में हुई। विमान खेत में गिरा। दुर्घटना स्थल से आई तस्वीरों में बीचक्राफ्ट किंग एयर 350 का मलबा दिखाई दे रहा है, जिसकी पुष्टि अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने की है।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में अमेरिकी मरीन का एक सदस्य समेत तीन रक्षा कॉन्ट्रैक्टर (ठेकेदार) की मौत हो गई।

अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड ने कहा कि छोटा विमान फिलीपींस के सहयोगियों के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान करते हुए एक नियमित मिशन पर था।

यह दुर्घटना एक “नियमित मिशन” के दौरान हुई तथा दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह विमान मेट्रिया स्पेशल एयरोस्पेस आईएसआर, इंक के नाम पर पंजीकृत है।

यह दुर्घटना नए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ की फिलीपींस के राष्ट्रीय रक्षा सचिव गिल्बर्टो टेओडोरो जूनियर संग हुई पहली बातचीत के एक दिन बाद घटी।

कॉल के विवरण के अनुसार, दोनों ने दक्षिण चीन सागर में प्रतिरोध के महत्व और फिलीपींस सेना की क्षमताओं को बढ़ाने पर चर्चा की।

इंडो-पैसिफिक कमांड ने मिंडानाओ द्वीप पर दुर्घटना के बारे में एक बयान में कहा, “यह विमान हमारे फिलीपींस सहयोगियों के अनुरोध पर खुफिया जानकारी, निगरानी और टोही सहायता प्रदान कर रहा था।”

“यह घटना अमेरिका-फिलीपींस सुरक्षा सहयोग गतिविधियों के समर्थन में एक नियमित मिशन के दौरान हुई।”

अमेरिकी सेना ने बताया कि इस घटना में एक सैन्यकर्मी और तीन रक्षा ठेकेदार मारे गए हैं। उनके परिवारों को सूचित किए जाने तक उनकी तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।

बयान में कहा गया, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है।”

फिलीपींस में अल्पावधि के लिए अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की गई है, जहां अमेरिकी सेना ने मिंडानाओ में सक्रिय इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े आतंकवादियों से लड़ने वाले सैनिकों को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराने में मदद की है।

फिलीपींस की सेना ने एक बयान में कहा कि वह दुर्घटना के बारे में जानकारी जारी नहीं कर सकती क्योंकि मामला गोपनीय है और जांच जारी है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साक्ष्यों के साथ संभावित छेड़छाड़ को रोकने के लिए पुलिस और सैनिकों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है।

Continue Reading

दुर्घटना

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एयरफोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

भोपाल, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान बुरी तरह जल गया है। राहत की बात यह है कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के करैरा क्षेत्र में बहरेटा सानी गांव के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त विमान मिराज 2000 था। यह विमान खेत में गिरा और उसमें आग लग गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल पायलट की तस्वीर भी सामने आई है। मौके पर पहुंचे ग्रामीण उनकी देखभाल कर रहे हैं।

एयरफोर्स के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 विमान गुरुवार को नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान सिस्टम में खराबी के कारण शिवपुरी (ग्वालियर) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट कर गए। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

वायुसेना के प्लेन के हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

Continue Reading

दुर्घटना

एमपी के उमरिया में भिड़े दो ट्रक, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत

Published

on

उमरिया, 6 फरवरी। मध्य प्रदेश के उमरिया में गुरुवार सुबह दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मामला पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 43 का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुआ। शहडोल की तरफ से आ रहे ट्रक की उमरिया की तरफ जा रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रकों के परखच्चे उड़ गए।

दोनों ट्रकों में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान 17 वर्षीय युवती जीवित बची थी और उसने बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन घटना के दो घंटे तक 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और इसके कारण उसकी भी मौत हो गई।

वहीं, इस हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को ट्रकों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मृतकों में एक महिला की शिनाख्त पार्वती बाई निवासी ग्राम बुड़ना के रूप में हुई है। जबकि बाकी मृतकों एवं घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पाली के टीआई मदन लाल मराबी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। गंभीर रूप से घायल हुए दोनों लोगों को जिला अस्पताल उमरिया रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि इस हादसे के कारण एनएच 43 पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस के आने के बाद हादसे का शिकार हुए ट्रकों को रास्ते से हटाया गया, जिसके बाद ही जाम खुल पाया।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय समाचार9 mins ago

अमेरिका ने चीनी पैकेज प्राप्त करना फिर से शुरू किया : चीन की प्रतिक्रिया

राजनीति41 mins ago

अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची एसीबी, 15 करोड़ के दावे की करेगी जांच

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

जम्मू-कश्मीर : सीमा पर भारतीय सेना ने मार गिराए 7 पाकिस्तानी घुसपैठिए, अल-बदर का कुख्यात आतंकी भी इसमें शामिल

राजनीति2 hours ago

राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स में लोगों को जल्द मिलेगी राहत, सरकार लाएगी नई स्कीम : नितिन गडकरी

अपराध3 hours ago

मुंबई: बांद्रा ईस्ट में डंपर ट्रक ने स्कूल से लौट रही 10 साल की बच्ची को कुचला

बॉलीवुड3 hours ago

सिंगर अरमान मलिक ने पत्नी आशना श्रॉफ के साथ बिताए ‘पहला नशा’ पल को याद किया

अनन्य4 hours ago

कुर्ला-सीएसएमटी 5वीं और 6वीं लाइन परियोजना अपडेट: मध्य रेलवे को भूमि अधिग्रहण के कारण बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, 14,626 वर्ग मीटर क्षेत्र पर अभी भी दावा किया जाना बाकी है

राष्ट्रीय समाचार5 hours ago

स्वास्थ्य बीमाकर्ता वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रीमियम में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी न करें : आईआरडीएआई

दुर्घटना6 hours ago

मध्य प्रदेश : महू में सड़क हादसा, चार की मौत

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सेवाएं बाधित होने से यात्री हुए परेशान, डीएमआरसी ने बताई वजह

अनन्य2 weeks ago

ठाणे: बालकनी में खेलते समय डोंबिवली बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरे बच्चे को एक व्यक्ति ने बचाया;

अपराध1 week ago

अवैध कब्जे पर बीएमसी का साबुसिद्दीक हॉस्पिटल को नोटिस, चेरिटेबल अस्पताल के नाम पर प्राइवेट अस्पताल जैसी बिल

अपराध3 weeks ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राजनीति2 weeks ago

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद दुनिया भर के बड़े नेताओं ने दी बधाई

अपराध3 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार4 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

अपराध2 weeks ago

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

व्यापार4 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

व्यापार2 weeks ago

शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 77,000 के करीब

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग, कई घर जलकर हुए खाक

रुझान