Connect with us
Monday,27-January-2025
ताज़ा खबर

अपराध

अजमेर: विष्णु गुप्ता पर फायरिंग, कार पर लगी गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

Published

on

अजमेर, 25 जनवरी। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह में हिंदू मंदिर के होने के दावे को लेकर चर्चा में आए विष्णु गुप्ता पर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। कथित तौर पर अजमेर से दिल्ली आते वक्त उन पर गोली चलाई गई।

यह घटना अजमेर के गेगल थाना क्षेत्र स्थित गगवाना गांव के पास हाईवे पुलिया के पास की बताई जा रही है। विष्णु गुप्ता ने खुद अपने वाट्सएप पर इसकी जानकारी दी। कहा कि जब वह अजमेर से दिल्ली जा रहे थे, तब उनकी कार पर गोली चलाई गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसमें एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा और एडिशनल एसपी शहर हिमांशु जांगिड़ शामिल थे। इसके अलावा एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है।

इस संबंध में एडिशनल एसपी ग्रामीण दीपक कुमार शर्मा ने मीडिया को जानकारी दी। बताया कि सुबह विष्णु गुप्ता जी ने फोन करके बताया कि उनकी गाड़ी पर किसी बाइक सवार ने फायरिंग की थी। मौके पर हमारी टीम और एफएसएल की टीम दोनों पहुंच गई हैं और जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। केवल मौखिक रूप से जानकारी दी गई है। जैसे ही वे लिखित शिकायत देंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस वक्त जिले के सभी अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं और जांच कर रहे हैं। गाड़ी पर गोली के निशान मिले हैं और उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या किसी दूसरी जगह पर भी फायरिंग हुई थी। जब एफआईआर दर्ज होगी, तब उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, विष्णु गुप्ता ने इस संबंध में मीडिया को एक तस्वीर भी साझा की। इस तस्वीर में उनकी गाड़ी पर फायरिंग के निशान साफ नजर आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कोर्ट में लिखित अर्जी दाखिल कर जान को खतरा बताया था और यह भी कहा था कि उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान चुनिंदा लोगों को ही एंट्री दी गई थी।

बता दें कि विष्णु गुप्ता ने ही कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यह दावा किया था कि अजमेर में जिस स्थान पर मौजूदा समय में दरगाह है, वहां पर पहले शिव मंदिर था।

उन्होंने मांग की थी कि इस दरगाह का सर्वे किया जाए।

अपराध

नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

Published

on

नोएडा, 27 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रात हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी में डॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटी के लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।

सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा किया।

मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।

दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Continue Reading

अपराध

‘घर में सरस्वती-लक्ष्मी पूजा और बेटियों की परवाह नहीं’, झारखंड के शख्स की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी

Published

on

नई दिल्ली/रांची, 24 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट ने दहेज प्रताड़ना के केस में सजायाफ्ता झारखंड के हजारीबाग निवासी योगेश्वर साव नामक एक शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी की। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने पत्नी को प्रताड़ित करने और बेटियों की उपेक्षा करने पर शख्स को कड़ी फटकार लगाई।

कोर्ट ने टिप्पणी की, “आप किस तरह के आदमी हैं, जो अपनी बेटियों की भी परवाह नहीं करते? हम ऐसे निर्दयी व्यक्ति को अपनी अदालत में कैसे आने दे सकते हैं। सारा दिन घर पर कभी सरस्वती पूजा और कभी लक्ष्मी पूजा… और फिर ये सब।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि अपीलकर्ता अपनी बेटियों को कृषि भूमि हस्तांतरित करने के लिए सहमत होता है, तभी उसे राहत देने का कोई आदेश पारित किया जाएगा।

कटकमदाग गांव के निवासी योगेश्वर साव उर्फ डब्लू साव को अपनी पत्नी पूनम देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में हजारीबाग जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने धारा 498-ए के तहत 2015 में ढाई साल की सजा सुनाई थी। अदालत ने उन्हें 50,000 रुपए के दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने का दोषी पाया था।

योगेश्वर साव और पूनम देवी की शादी 2003 में हुई थी। इसके बाद उन्हें दो बेटियां हुईं। पूनम देवी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 2009 में एफआईआर दर्ज कराई थी।

उन्होंने आरोप लगाया था कि पति ने ऑपरेशन करवाकर उनका गर्भाशय निकलवा दिया और दूसरी शादी कर ली। पूनम देवी ने खुद और बेटियों के भरण-पोषण के लिए फैमिली कोर्ट में अलग से अर्जी दायर की थी।

इस पर कोर्ट ने योगेश्वर साव को आदेश दिया था कि वह पत्नी को प्रतिमाह दो हजार और बेटियों के बालिग होने तक उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि भरण-पोषण के लिए भुगतान करे।

योगेश्वर साव ने जिला अदालत द्वारा सुनाई गई सजा के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में उनकी दोषसिद्धि को बरकरार रखा, लेकिन गर्भाशय निकलवाने और दूसरी शादी के आरोपों के संबंध में कोई सबूत नहीं मिलने पर सजा को घटाकर डेढ़ साल कर दिया। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया।

इसके बाद योगेश्वर साव ने दिसंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

Continue Reading

अपराध

गाजियाबाद : चंचल हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ में किया दो बदमाशों को गिरफ्तार

Published

on

गाजियाबाद, 24 जनवरी। गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में दो दिन पहले चंचल नाम के एक व्यक्ति की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने कई टीमों का गठन किया था और उनकी तलाश की जा रही थी। बीती देर रात पुलिस ने इस हत्याकांड से जुड़े दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, जिन्होंने चंचल की हत्या की थी।

बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, 2 खोखा कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर अनुज और अरुण गिरफ्तार हुए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है। आरोपियों ने बुधवार रात पैसों के विवाद में चंचल नामक व्यक्ति की हत्या की थी।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को थाना नंदग्राम इलाके के दीनदयाल पुरी में एक व्यक्ति चंचल की कुछ अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस संबंध में थाना नंदग्राम पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को उन्होंने छुपा दिया था। हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस इन बदमाशों को नंदग्राम क्षेत्र के कृष्णाकुंज में ले गई थी।

इसी दौरान इन बदमाशों ने वहां छुपाकर रखे गए हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने बताया है कि अरुण (23) और अनुज गौतम उर्फ बाबा (23) दोनों ही बुलंदशहर के रहने वाले हैं। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

Continue Reading
Advertisement
बॉलीवुड7 mins ago

सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

व्यापार29 mins ago

खपत बढ़ने का असर! भारत में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में हुआ इजाफा

अपराध1 hour ago

नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

गिरिडीह: घर में ब्लास्ट, एक की मौत छह घायल

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 hours ago

दक्षिण कोरिया में 9 साल बाद जन्म दर में पहली वृद्धि दर्ज करने का अनुमान

राजनीति2 hours ago

संविधान को कमजोर करना चाहती है भाजपा : कुमारी शैलजा

बॉलीवुड2 hours ago

ईशा देओल ने ‘बेस्ट’ और ‘स्टाइलिश’ दोस्त विक्रम भट्ट को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

अनन्य3 hours ago

इतिहास रचने जा रहा है! उत्तराखंड आज से लागू करेगा समान नागरिक संहिता; ऐसा करने वाला पहला भारतीय राज्य

व्यापार4 hours ago

भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले

अंतरराष्ट्रीय4 hours ago

युद्धविराम समझौते के 60 दिन पूरे, लेबनान पर इजरायल ने किया हमला, 22 की मौत 124 घायल

अपराध4 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

दुर्घटना3 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

अपराध3 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना3 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति3 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार2 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

व्यापार2 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

रुझान