Connect with us
Monday,27-January-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

उत्तराखंड निकाय चुनाव की मतगणना शुरू, नतीजों पर सबकी नजर

Published

on

देहरादून, 25 जनवरी। आज उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की मतगणना हो रही है। यह मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है। मतगणना के लिए राज्यभर में कुल 54 मतगणना केंद्र बनाए हैं, जहां 6366 कर्मचारी वोटों की गिनती में लगे हुए हैं।

वहीं, मतगणना के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है। प्रशासन की तरफ से बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो पूरी गतिविधियों पर करीब से नजर बनाए हुए हैं।

प्रदेश में 23 जनवरी को नगर निकाय के चुनाव हुए थे। तीनों निकायों का कुल मतदान प्रतिशत 57.71 था।

नगर पालिका बागेश्वर में 54.18 फीसदी, नगर पंचायत कपकोट में 65.70 फीसदी, नगर पंचायत गरुड़ में 66.37 फीसदी, जनपद पिथौरागढ़ में 65 फीसदी, धारचूला में 66 फीसदी, डीडीहाट में 72.36 फीसदी मतदान हुआ था।

अल्मोड़ा जिले में 63 फीसदी, नैनीताल में 69.78 फीसदी, राजधानी देहरादून में 55 फीसदी मतदान हुआ था।

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में सबसे अधिक 71.15 फीसदी मतदान हुआ था और उधम सिंह नगर 70.06 फीसदी के साथ दूसरे स्थान पर रहा था।

उधर, हरिद्वार में 65 फीसदी, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि उत्तरकाशी और टिहरी जिले में क्रमशः 61 फीसदी और 61.8 फीसदी मतदान हुआ था।

पौड़ी गढ़वाल जिले में 66.05 फीसदी और बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ था।

उधर, चंपावत जिले में मतदान प्रतिशत 64 फीसदी रहा, जबकि पिथौरागढ़ 64.75 फीसदी पर मतदान हुआ था।

प्रदेश में कुल 11 नगर निगम हैं, जहां मतदान हुए थे।

2023 में राज्य में कुल 9 नगर निगम थे, जहां 2024 में बढ़ाकर 11 कर दिया गया।

अगस्त 2024 में धामी सरकार ने पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देने को मंजूरी दे दी थी।

राज्य का सबसे पुराना नगर निगम देहरादून नगर निगम है। इसे 9 दिसंबर 1998 को नगर निगम घोषित किया गया था। लेकिन, उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के बाद देहरादून का नगर निगम का दर्जा समाप्त कर दिया गया था। लेकिन, 2003 में उत्तराखंड सरकार द्वारा इसे एक बार फिर से पुनर्गठित कर नगर निगम घोषित कर दिया गया था।

अपराध

नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

Published

on

नोएडा, 27 जनवरी। नोएडा के सेक्टर-134 स्थित कॉसमॉस सोसाइटी में रविवार देर रात हंगामा हो गया। सोसायटी के लोगों ने एक महिला पर बाहर से लोगों को बुलाकर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आरोपियों को एम्बुलेंस से बाहर खींचने का प्रयास किया। सोसायटी पहुंची पुलिस से भी लोग बहस करते दिखे। पुलिस बार-बार समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि इसके बाद पुलिस आरोपियों को लेकर थाने पहुंची, यहां भी बड़ी संख्या में सोसायटी के लोग पहुंचे।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, पूरा विवाद डॉग को लेकर हुआ। आरोप है कि तमन्ना नाम की एक महिला सोसायटी में डॉग को खाना देती है, जिससे यहां स्ट्रीट डॉग्स की संख्या बढ़ रही है। कई बार बच्चों और सोसायटी के लोग भी डॉग बाइट का शिकार हो चुके हैं। रविवार को भी यही हुआ।

सोसायटी के राहुल ने तमन्ना को डॉग्स को खाना देने से मना किया, जिस पर बहस हो गई। आरोप है कि तमन्ना ने बाहर से तीन से चार लोगों को बुलाया और सोसायटी के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की। इसके विरोध में सोसायटी के लोग थाना एक्सप्रेसवे पहुंचे और वहां हंगामा किया।

मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर तमन्ना ग्रोवर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में सोसायटी के लोग थाने में मौजूद हैं। वहां सोसायटी के और लोगों को बुलाने के लिए कहा जा रहा है। थाने में करीब 60 से ज्यादा लोग वीडियो में दिख रहे हैं।

दूसरे वीडियो में भी भीड़ दिख रही है। लोग आपस में बात कर रहे हैं कि ये लोग हमें बार-बार गोली मारने की धमकी देते हैं। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

गिरिडीह: घर में ब्लास्ट, एक की मौत छह घायल

Published

on

गिरिडीह, 27 जनवरी। झारखंड के गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर स्थित एक घर में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई और छह गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना देर रात करीब 2 बजे हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज से पास-पड़ोस के लोग जगकर बाहर आ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। घायलों में उमेश दास, उनकी पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, और सास बेदन्ति देवी शामिल हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर किया गया है।

हालांकि, ब्लास्ट का कारण अब तक पता नहीं चल सका है, लेकिन कुछ लोग इसे अवैध विस्फोटक से जोड़कर देख रहे हैं।

इस संबंध में एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने मीडिया को जानकारी दी। उन्हीं के नेतृत्व में इस मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि उमेश दास के घर में ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की वजह से घर की दीवार बाहर की ओर गिर गई, जिससे यह संकेत मिलता है कि घर के अंदर कुछ ऐसी चीज़ हुई होगी, जिससे धमाका हुआ हो। इस समय फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है और सैंपल एकत्रित कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि धमाका किस कारण हुआ।

उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है, जबकि बाकी लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। इस समय जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह धमाका अवैध खनन गतिविधियों के कारण तो नहीं हुआ, जिसमें कोई विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल हुई हो।

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि आखिरकार धमाका किस चीज से हुआ और उस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय समाचार

दक्षिण कोरिया में 9 साल बाद जन्म दर में पहली वृद्धि दर्ज करने का अनुमान

Published

on

सियोल, 27 जनवरी। दक्षिण कोरिया में नौ साल बाद पहली बार जन्म दर बढ़ने का अनुमान है, लेकिन इसमें क्षेत्रीय अंतर भी देखने को मिल रहा है। यह जानकारी सोमवार को देश के सांख्यिकी विभाग ने दी।

जनवरी से नवंबर के बीच 2,20,094 बच्चों का जन्म हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 3 प्रतिशत ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में यह संख्या 7.7 प्रतिशत कम थी, जिससे जन्म दर में लगातार आठवें साल गिरावट दर्ज की गई थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि सियोल और अन्य महानगरीय क्षेत्रों में जन्म दर बढ़ी है, जबकि अन्य क्षेत्रों में यह वृद्धि कम रही। सियोल में पिछले साल जनवरी और मार्च को छोड़कर जन्म दर में बढ़ोतरी जारी रही।

खास बात यह है कि सियोल में सितंबर से लगातार तीन महीने तक जन्म दर में दहाई अंक की वृद्धि देखी गई। इसी तरह, राजधानी के आसपास के ग्योंगगी प्रांत में भी सितंबर से नवंबर तक तीन महीने तक दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई।

इसके विपरीत, उत्तर चुंगचोंग प्रांत और दक्षिणी द्वीप जेजू में वृद्धि की दर अपेक्षाकृत कम रही, जहां नवंबर में क्रमशः 3.1 प्रतिशत और 6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

सांख्यिकी विभाग ने बताया कि क्षेत्रीय अंतर का मुख्य कारण यह है कि नवविवाहित और 20-30 की उम्र के लोग अधिकतर महानगरों में रहना पसंद करते हैं।

दक्षिण कोरिया लंबे समय से गिरती जन्म दर की समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि युवा लोग शादी और परिवार शुरू करने में देरी कर रहे हैं या इसे टाल रहे हैं।

2045 तक दक्षिण कोरिया में सबसे बुजुर्ग जनसंख्या होने की उम्मीद है, जब 37.3 प्रतिशत लोग वरिष्ठ नागरिक होंगे।

दिसंबर में सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 65 या उससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 1.02 करोड़ हो गई, जो कुल 5.12 करोड़ जनसंख्या का 20 प्रतिशत है।

सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए शादी और बच्चों की परवरिश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें नवविवाहितों के लिए लाभ और चाइल्डकेयर सहायता शामिल हैं।

Continue Reading
Advertisement
बॉलीवुड5 mins ago

सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

व्यापार27 mins ago

खपत बढ़ने का असर! भारत में क्रेडिट कार्ड के उपयोग में हुआ इजाफा

अपराध59 mins ago

नोएडा : आवारा कुत्तों को खाना देने पर डॉग लवर्स और सोसायटी निवासियों के बीच हंगामा, पुलिस कर रही जांच

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

गिरिडीह: घर में ब्लास्ट, एक की मौत छह घायल

अंतरराष्ट्रीय समाचार2 hours ago

दक्षिण कोरिया में 9 साल बाद जन्म दर में पहली वृद्धि दर्ज करने का अनुमान

राजनीति2 hours ago

संविधान को कमजोर करना चाहती है भाजपा : कुमारी शैलजा

बॉलीवुड2 hours ago

ईशा देओल ने ‘बेस्ट’ और ‘स्टाइलिश’ दोस्त विक्रम भट्ट को दी जन्मदिन की मुबारकबाद

अनन्य3 hours ago

इतिहास रचने जा रहा है! उत्तराखंड आज से लागू करेगा समान नागरिक संहिता; ऐसा करने वाला पहला भारतीय राज्य

व्यापार4 hours ago

भारतीय शेयर बाजार में लाल निशान में कारोबार, मिडकैप और स्मॉलकैप फिसले

अंतरराष्ट्रीय4 hours ago

युद्धविराम समझौते के 60 दिन पूरे, लेबनान पर इजरायल ने किया हमला, 22 की मौत 124 घायल

अपराध4 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

दुर्घटना3 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

अपराध3 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना3 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति3 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

व्यापार2 weeks ago

लाल निशान पर खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 23,300 स्तर से नीचे

व्यापार2 weeks ago

एप्पल के लिए भारत में शानदार रहा 2024, 1 लाख करोड़ रुपये मूल्य वाले आईफोन हुए निर्यात

रुझान