Connect with us
Wednesday,22-January-2025
ताज़ा खबर

दुर्घटना

छत्तीसगढ़: कोंडागांव जिले में स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 2 की मौत

Published

on

कोंडागांव जिले में सोमवार को एक भीषण हादसा हुआ, जब स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस एक ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई, जबकि छात्रों समेत 19 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल से बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण पर लेकर बस्तर जा रही बस विभिन्न स्थानों का दौरा करने के बाद वापस लौट रही थी। दुर्घटना चिखलपुटी न्यू बस स्टैंड के पास हुई जब बस एक ट्रक से टकरा गई।

टक्कर के समय बस में 53 से ज़्यादा लोग सवार थे। ड्राइवर और शिक्षक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में छात्र भी शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं

दुर्घटना

गाजियाबाद : महिला को कुत्ते ने बुरी तरह काटा, सोसायटी वालों के विरोध पर डॉग लवर्स ने की मारपीट

Published

on

गाजियाबाद, 21 जनवरी। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक सोसायटी के बाहर जमकर आधी रात को हंगामा हुआ। एक महिला को कुत्तों ने बुरी तरह काट लिया था। जिसके बाद इसका विरोध करने के लिए सोसायटी की तमाम महिलाएं और पुरुष सोसायटी में नीचे जमा हुए।

आरोप है कि उस वक्त वहां पर डॉग लवर्स भी पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। लेकिन यह हंगामा बीती देर रात तक चलता रहा। सोसायटी वालों का आरोप है कि अक्सर यहां पर आवारा कुत्ते महिलाओं और बच्चों को बुरी तरह काटते हैं और इसकी वजह डॉग लवर्स हैं जो उन्हें खाना खिलाते हैं।

दरअसल, यह घटना गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की गुलमोहर गार्डन सोसायटी की है। जहां पर 20 जनवरी की शाम को एक महिला को आवारा कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद सोसायटी में रहने वाली तमाम महिलाएं अपने परिवार के साथ इसका विरोध करने के लिए नीचे जमा हुईं। इसके बाद आरोप है कि कुछ डॉग लवर्स भी वहां पहुंच गए और उनके साथ मौजूद पुरुषों ने नशे की हालत में उनसे गाली-गलौच और बदसलूकी की और उनके साथ मौजूद महिलाओं ने सोसायटी की महिलाओं से हाथापाई की।

सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद सोसायटी के निवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में ही जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी सभी सोसायटी के निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी आरोपी हैं, उन्हें सजा मिलेगी।

सोसायटी निवासी महिलाओं का आरोप है कि डॉग लवर्स आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं, जिसकी वजह से आवारा कुत्ते समिति के आसपास ही घूमते रहते हैं और आए दिन किसी न किसी महिला और बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। गौरतलब है कि आवारा कुत्तों के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई घटनाएं गाजियाबाद की अलग-अलग सोसायटी में हो चुकी हैं। जिसके बाद कुत्तों को पालने को लेकर गाजियाबाद नगर निगम ने नए कानून बनाए थे और घरों में पाले जाने वाले कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया था।

Continue Reading

दुर्घटना

पुणे-नासिक हाईवे पर मिनी वैन खड़ी बस से टकराई, 9 लोगों की मौत

Published

on

पुणे, 17 जनवरी। पुणे-नासिक हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार मिनी वैन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिनी वैन नारायणगांव की तरफ जा रही थी, तभी पीछे से एक टेंपो ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वैन का रास्ता बदल गया और वह बस से जा टकराई। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में मिनी वैन में सवार सभी नौ यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे की फिलहाल जांच की जा रही है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बता दें कि बीते गुरुवार को मुंबई दहिसर टोल नाके पर एक कार डंपर से टकरा गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, एक यात्री को सुरक्षित बचाया गया था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में आग लग गई थी और वह जलकर राख हो गई थी। डंपर के अगले हिस्से में भी आग लग गई थी। हादसे का वीडियो भी सामने आया था।

घटनास्‍थल पर लोगों में इस हादसे को लेकर चीख पुकार मच गई थी। कार में आग इतनी तेजी से लगी थी कि किसी को इस हादसे में बचाव करने का मौका तक नहीं मिला था। रोड से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी थी।

वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक महामार्ग पर एक भीषण हादसा हुआ था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 15 घायल हो गए थे। यह हादसा ठाणे जिले शाहपुर में हुआ था।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय समाचार

एंटी-टैंक माइन को हटाने की कोशिश कर रहे दो कंबोडियाई डिमाइनिंग विशेषज्ञों की मौत

Published

on

नोम पेन्ह, 17 जनवरी। कंबोडियाई माइन एक्शन सेंटर (सीएमएसी) ने बयान में कहा कि एक किसान के खेत से एंटी-टैंक माइन को हटाने की कोशिश कर रहे दो कंबोडियाई डिमाइनिंग विशेषज्ञों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बयान में कहा गया कि यह दुर्घटना उत्तरपश्चिमी ओड्डार मींचे प्रांत के त्रापेयांग प्रसात जिले के त्रापेयांग प्रे गांव में गुरुवार को बारूदी सुरंग हटाने के अभियान के दौरान हुई। इसमें कहा गया कि बारूदी सुरंग हटाने वाले डिमाइनिंग विशेषज्ञों की पहचान पोव नेपिन और ओउन चन्नारा के रूप में हुई है।

बयान में कहा गया है, “दोनों विशेषज्ञ एक किसान के चावल के खेत से एक एंटी-टैंक माइन को हटाने का काम करते समय मारे गए।”

कंबोडिया बारूदी सुरंगों से सबसे ज्‍यादा प्रभावित देशों में से एक है। अनुमान है कि 1998 में समाप्त हुए तीन दशकों के युद्ध और आंतरिक संघर्षों से 4 मिलियन से 6 मिलियन बारूदी सुरंगें और अन्य हथियार बचे हुए थे।

येल विश्वविद्यालय के अनुसार, 1965 और 1973 के बीच, अमेरिका ने कंबोडिया में 113,716 जगहों पर 230,516 बम गिराए थे।

कंबोडिया की एक आधिकारिक रिपोर्ट से पता चला है कि 1979 से 2024 तक, बारूदी सुरंगों और युद्ध के विस्फोटक अवशेष विस्फोटों ने 19,834 लोगों की जान ले ली और 45,252 अन्य घायल हो गए या उनके अंग काटे गए।

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने पिछले नवंबर में एक सार्वजनिक भाषण में कहा कि हालांकि कंबोडिया ने 1998 में पूर्ण शांति हासिल कर ली थी, लेकिन बारूदी सुरंगों का साया अभी भी मंडरा रहा है और यह मानव जीवन के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि कंबोडिया ने अब तक 3,000 वर्ग किलोमीटर से अधिक बारूदी सुरंगों को साफ कर दिया है। 1 मिलियन से अधिक एंटी-पर्सनल माइन और 3 मिलियन युद्ध विस्फोटक अवशेषों को नष्ट कर दिया है।

मानेट ने कहा, “हमने 25 में से 15 राजधानी शहरों और प्रांतों को बारूदी सुरंगों से मुक्त घोषित कर दिया है, फिर भी हमारी यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है। हमारे पास अभी भी 1,600 वर्ग किलोमीटर से अधिक दूषित भूमि है और वे लगभग 1 मिलियन लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही हैं।”

Continue Reading
Advertisement
बॉलीवुड12 hours ago

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, डॉक्टर्स ने दी आराम की सलाह

अंतरराष्ट्रीय समाचार12 hours ago

तुर्की के होटल में भीषण आग, 10 की मौत, 32 घायल

राष्ट्रीय समाचार13 hours ago

महाकुंभ में हार्ट अटैक के 100 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान बचाने में मिली सफलता

अनन्य13 hours ago

राज्यपाल की उपस्थिति में N.A.B का 74वां स्थापना दिवस मनाया गया “अधिक से अधिक लोगों को नेत्रदान का संकल्प करना चाहिए” – राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन

अनन्य14 hours ago

यह तो भ्रष्टाचार का बीड पैटर्न है – कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की कड़ी आलोचना

अनन्य14 hours ago

तटकरे परिवार पर की गई आलोचना बर्दाश्त नहीं करेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस – आनंद परांजपे

अनन्य14 hours ago

श्यामनगर से पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे तक सड़क चौड़ीकरण का काम मार्च से होगा शुरू

अनन्य14 hours ago

अल्पसंख्यक समुदाय की मार्टी संस्था को अब तक निदेशक नहीं; कामकाज ठप – विधायक रईस शेख की शिकायत

राजनीति15 hours ago

जानिए, कैसा है बाबरपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक मिजाज

दुर्घटना16 hours ago

छत्तीसगढ़: कोंडागांव जिले में स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 2 की मौत

अपराध3 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

दुर्घटना3 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

अपराध2 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति3 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय3 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति3 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अनन्य2 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

खेल4 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

अपराध1 week ago

बेंगलुरु: छह साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रुझान