Connect with us
Tuesday,13-May-2025
ताज़ा खबर

राष्ट्रीय समाचार

कर्नाटक में खड़े ट्रक में एसयूवी घुसी, 13 की मौत

Published

on

बेंगलुरु के पास चिक्कबल्लापुर के बाहरी इलाके में बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गुरुवार को एक एसयूवी खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि वह मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस दौरान सीएम ने सभी मृत व्यक्तियों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की।

पुलिस ने 12 शवों की पहचान कर ली है और एक व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मृतकों में डोड्डाबल्लापुर शहर की रहने वाली अरुणा (32), बागेपल्ली के मार्गकुंटे के रहने वाले नरसिम्हामूर्ति (37), आंध्र प्रदेश के गोरंटला के पास कलिगेरे के नरसिम्हप्पा (40) शामिल हैं।

इसके अलावा डोड्डाबल्लापुर के रहने वाले रुथविक (6), आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कोत्ताचेरुवु के पेरिमल पवनकुमार (32), बेंगलुरु के वृषभावती नगर की रहने वाली सुब्बम्मा उर्फ वेंकटलक्ष्मम्मा (45), शांतम्मा (37) और राजवर्धन (15) आंध्र प्रदेश में पेनुकोंडा के पास गौनिपेंटा गांव के निवासी हैं।

आंध्र प्रदेश के माराकोरापल्ली के नारायणप्पा (50), नवाबा कोटा के ए. वेंकटरमण (51), गोरांटला के पास वनवोलू गांव के बेलाला वेंकटाद्री (32) और बेलाला लक्ष्मी (20) आदिश शामिल हैं। शवों को चिक्काबल्लापुरा शवगृह के परिसर में रखा गया है। चिक्काबल्लापुरा विधायक प्रदीप ईश्वर और जिला आयुक्त ने शवगृह का दौरा किया और मौतों पर शोक जताया।

सुबह की धुंध ने ड्राइवर के विजन को अवरुद्ध कर दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ। चिक्कबल्लापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी.एल. नागेश ने कहा कि एसयूवी पीछे से एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई।

हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, सात अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और एक की अस्पताल में मौत हो गई। टक्कर के कारण कार के दरवाजे जाम हो गए और पीड़ितों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को उन्हें तोड़ना पड़ा। आगे की जांच जारी है।

राजनीति

सीजफायर सब के हित में था, अगर परमाणु हमले तक बात पहुंचती तो बहुत बड़ा नुकसान होता: सांसद विवेक तंखा

Published

on

नई दिल्ली, 12 मई। भारत और पाकिस्तान डीजीएमओ स्तर की बैठक से पहले कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके पहले भी भारत के साथ जब भी ऐसी स्थिति बनी तो डीजीएमओ या कोर कमांडर स्तर की बातचीत होती रही है। ये वार्ता भविष्य की रणनीतियों को तय करने के लिए होती है। इसके साथ ही उन्होंने सीजफायर को देशहित में उठाया सही कदम बताया।

मिडिया से बातचीत में विवेक तंखा ने सीजफायर समेत तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि सीजफायर सब के हित में था। अगर तनाव परमाणु हमले तक पहुंच जाता तो बहुत बड़ा नुकसान होता और ऐसे नुकसान की भरपाई में सदियां गुजर जाती हैं।

सीजफायर पर डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता को तंखा ने सही नहीं बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर ऐसी स्थिति में अगर कोई मदद करता है तो वह सामने नहीं आता है, बल्कि एक संयुक्त बयान जारी कर दिया जाता है। सीजफायर के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता करने के बाद सोशल पोस्ट डालकर सही नहीं किया। तंखा बोले, “शायद अमेरिका ने अपनी लीडरशिप और महानता दिखाने के लिए ऐसा किया होगा। वह दिखाना चाहता होगा कि दुनिया में किसी भी दो देशों के बीच तनाव होने पर मध्यस्थता हम ही करते हैं। खैर, इन सब से ऊपर उठकर हमें अपने देश के बारे में सोचना है। देश सुरक्षित रहे, उन्नति की ओर अग्रसर रहे।”

इंदिरा गांधी को लेकर कांग्रेस के पोस्ट पर उन्होंने कहा, “इंदिरा अलग तरह की नेता थीं। वह उस वक्त भी सहज और निडर थीं जब शायद भारत इतना शक्तिशाली नहीं था। उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े उस समय किए जब हमारे पास इतनी बड़ी सेना भी नहीं थी। भाजपा को तो इंदिरा को सराहना चाहिए। उन्होंने वो कर दिखाया जो मोदी करना चाहते थे। वो एक इतिहास हैं और हम वर्तमान में हैं।”

बता दें कि कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इंदिरा गांधी और पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की तस्वीर साझा की गई। इसके साथ कांग्रेस ने लिखा, “इंदिरा गांधी ने निक्सन से कहा था- हमारी रीढ़ की हड्डी सीधी है। हमारे पास इच्छा शक्ति और संसाधन हैं कि हम हर अत्याचार का सामना कर सकते हैं। वो वक्त चला गया जब कोई देश तीन-चार हजार मील दूर बैठकर ये आदेश दे कि भारतीय उसकी मर्जी के हिसाब से चले।”

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

पाकिस्तान हमले में पुंछ के दो गुरुद्वारों को नुकसान, लोगों की अपील- सरकार करे मदद

Published

on

पुंछ, 12 मई। भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में कई आवास समेत धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा। इन्हीं में पुंछ के दो गुरुद्वारे शामिल हैं, जिन पर पिछले पांच दिनों के दौरान हमला किया गया।

पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्शा। पाकिस्तानी सेना ने दो गुरुद्वारों को निशाना बनाकर तोप के गोले दागे। गनीमत यह रही कि इन हमलों से किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गुरुद्वारे को काफी हद तक नुकसान पहुंचा। गुरुद्वारे की सेवा करने वाले लोगों ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकत के सबूत दिखाए हैं।

गुरमीत सिंह ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि जिस समय धमाका हुआ, उस समय यहां 30 से 40 लोगों ने शरण ले रखी थी। पाकिस्तान की कायराना करतूत की वजह से गुरुद्वारे को काफी नुकसान पहुंचा है। मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को निशाना बनाकर जो हमले हो रहे हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं।

उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार से यही उम्मीद है कि वह हमारी सहायता करें, ताकि जिन भी इमारतों को हमले में नुकसान पहुंचा है, उन्हें फिर से ठीक किया जा सके।”

सुरेंद्र सिंह ने मिडिया को बताया कि जिस वक्त गुरुद्वारे पर हमला किया गया था, उस समय सुबह के 6 बजे थे। हमले के समय गुरुद्वारे में करीब 40 लोग मौजूद थे। पाकिस्तान को लगता होगा कि हम लोग डरकर अपने घरों को छोड़कर चले जाएंगे, लेकिन मैं उसे बता देना चाहता हूं कि हम भागने वाले नहीं हैं। हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं और मरेंगे तो यही मरेंगे। हम कहीं नहीं जाने वाले हैं। हमारी सरकार से यही अपील है कि जो भी नुकसान गुरुद्वारे को हुआ है, उसका संज्ञान लेते हुए ठीक कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले पांच दिनों के दौरान गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद को निशाना बनाया है। पाकिस्तान जानता है कि आम नागरिक गुरुद्वारा, मंदिर या मस्जिद में पनाह लेंगे। इसलिए उसने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को निशाना बनाया है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब

Published

on

नई दिल्ली,12 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ की वायरल तस्वीर को पाकिस्तान सेना ने ‘फैमिली मैन’ बताकर खुद को एक बार फिर दुनिया के सामने झूठा साबित किया। खुद को पाक साफ साबित करने के चक्कर में शीर्ष सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तानी की कलई खोल दी। उनके दावे ने ही जता दिया कि उनका मुल्क आतंकवाद और आतंकियों को पनाह देता है।

दरअसल, भारत-पाक के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद, पाकिस्तान की सेना प्रेस को ब्रीफ कर रही थी। इसी दौरान एक पत्रकार की ओर से आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में पाकिस्तान की सेना ने उसे आतंकी मानने से इनकार किया। कहा, वह आतंकवादी नहीं ‘फैमिली मैन’ है। लेकिन, पाकिस्तान यह भूल गया कि उसका झूठ पकड़ा जाएगा। पाकिस्तान ने जिसे फैमिली मैन बताया, उसे अमेरिका ने विशेष रूप से नामित ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित किया है। इस आतंकी का नाम हाफिज अब्दुर रऊफ है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल होने के बाद पाकिस्तान ने बस अपनी छवि को बचाने का काम किया।

भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया। भारत की इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ जनाजे में शामिल है और उसके पीछे पाकिस्तानी आर्मी के लोग दिखाई दे रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर पर हाल ही में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान, भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के कथन पर सवाल उठाते हुए कहा, “वे दावा करते हैं कि 7 मई को हुए हमलों में केवल नागरिक मारे गए थे। हमने यह बात बहुत स्पष्ट रूप से कही है कि 7 मई की सुबह सभी हमले सावधानीपूर्वक चयनित आतंकवादी ढांचे, आतंकवादी लक्ष्यों के खिलाफ थे।”

पाकिस्तानी सेना ने हाफिज अब्दुर रऊफ को अब्दुर रऊफ अजहर के साथ जोड़कर इस मुद्दे को भ्रमित करने की भी कोशिश की है, जो मसूद अजहर का एक और भाई और जैश-ए-मोहम्मद का एक वरिष्ठ कमांडर था, जिसे कथित तौर पर ऑपरेशन सिंदूर में मार दिया गया था।

उन्होंने सवाल उठाया कि भारत की ओर से मृत घोषित किए गए किसी व्यक्ति का उसी दिन अंतिम संस्कार कैसे किया जा सकता है। हालांकि, दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं, दोनों ही अंतरराष्ट्रीय निगरानी सूची में हैं।

जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन प्रमुख रऊफ अजहर 1999 के आईसी-814 अपहरण का मुख्य योजनाकार था और उसने 2001 के संसद हमले, 2016 के पठानकोट एयरबेस हमले और 2019 के पुलवामा बम विस्फोट में केंद्रीय भूमिका निभाई थी।

इस बीच, अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी ने आतंकवादियों को संस्थागत समर्थन के आरोपों को और पुख्ता किया।

पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान झूठा दावा करते हुए कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ की वायरल तस्वीर एक पारिवारिक व्यक्ति की है। लेकिन जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान की ओर से दी गई है, उसकी पहचान अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट के मुताबिक, हाफिज अब्दुर रऊफ के तौर पर हुई है जो लश्कर-ए-तैयबा और उसके फ्रंट संगठनों के लिए चंदा इकट्ठा करता रहा है।

पाकिस्तान की ओर से जो कार्ड दिखाया जा रहा है, उसमें आतंकी को वेलफेयर विंग इंचार्ज बताया गया है जिससे वह उसका बचाव कर सके।

इससे यह साफ हो जाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को पनाह देता है और आतंकियों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाकर झूठ बोल सकता है।

अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट के मुताबिक, आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ लश्कर-ए-तैयबा की शीर्ष नेतृत्व टीम में साल 1999 से काम कर रहा है। आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए वह फंड इकट्ठा करता है। हाफिज अब्दुर रऊफ सीधे लश्कर प्रमुख हाफिज सईद के अधीन काम करता था, धन उगाहने और प्रशिक्षण कार्यों का प्रबंधन करता था। वह फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) का भी प्रमुख व्यक्ति रहा है, जो लश्कर का एक मुखौटा है जो एक चैरिटी के रूप में काम करता है, लेकिन आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करता है।

26/11 मुंबई हमलों के बाद भारतीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर 24 नवंबर, 2010 को अमेरिका ने एफआईएफ और रऊफ दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Continue Reading
Advertisement
मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज13 hours ago

उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में अब घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क लगेगा, योगी सरकार

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज13 hours ago

पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसियों ने इस पैदल मार्च में शिरकत करी ।

महाराष्ट्र13 hours ago

ऑपरेशन सिंदूर: 15 लाख से अधिक साइबर हमले, 150 हमले सफल

महाराष्ट्र14 hours ago

पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिलने पर भाजपा नेता नवनीत राणा सदमे में!

राजनीति15 hours ago

सीजफायर सब के हित में था, अगर परमाणु हमले तक बात पहुंचती तो बहुत बड़ा नुकसान होता: सांसद विवेक तंखा

राष्ट्रीय समाचार15 hours ago

पाकिस्तान हमले में पुंछ के दो गुरुद्वारों को नुकसान, लोगों की अपील- सरकार करे मदद

राष्ट्रीय समाचार17 hours ago

आतंकी हाफिज अब्दुर रऊफ को बताया ‘फैमिली मैन’, एक बार फिर हुआ पाकिस्तानी सेना का झूठ बेनकाब

अंतरराष्ट्रीय18 hours ago

उद्धव ठाकरे ने ‘सीज फायर’ को लेकर उठाए सवाल, ‘सामना’ में ट्रंप की भूमिका पर जताया संदेह

व्यापार19 hours ago

भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, भारत-पाक तनाव कम होने से सेंसेक्स 1900 अंक से पार

महाराष्ट्र20 hours ago

कुर्ला में इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी झंडा पोस्ट करने पर मुस्लिम युवक के खिलाफ मामला दर्ज

रुझान