Connect with us
Thursday,08-May-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

ज्ञानवापी कार्बन डेटिंग मामले पर टला फैसला, केस की दोबारी होगी सुनवाई

Published

on

वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले फव्वारे जिसे शिवलिंग कहा जा रहा है, उसकी कार्बन डेटिंग पर शुक्रवार को फैसला आने वाला था..लेकिन मुस्लिम पक्ष की आपत्ति के बाद अदालत ने फैसला टाल दिया..जानकारी के मुताबिक अब आपत्ति के बाद इस केस की दोबारा सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी..इसके बाद ही कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा..

हिंदू पक्ष के चार वादियों की तरफ से शिवलिंग के होने और उसकी उम्र का पता लगाए जाने को लेकर याचिका डाली गई थी। इस मामले पर सुनवाई हो चुकी थी और आज कोर्ट को अपना फैसला सुनाना था।

महाराष्ट्र

विशेष अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए इंडियन मुजाहिदीन के कार्यकर्ता को जमानत देने से इनकार किया

Published

on

मुंबई: एक विशेष सत्र अदालत ने 2008 के गुजरात विस्फोटों के कथित मुख्य आरोपी और इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के आतंकवादी अफजल उस्मानी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि 2008 के अहमदाबाद श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में उसे पहले ही एक अदालत द्वारा मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है।

उनकी ज़मानत याचिका खारिज करते हुए अदालत ने कहा, “आरोपी की बेगुनाही की दलील स्वीकार्य नहीं है। इस मामले में आरोपी और सह-आरोपी के खिलाफ़ लगाए गए अपराध राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हैं। राष्ट्र और समाज पर उनका प्रभाव काफी महत्वपूर्ण है।”

उस्मानी ने अहमदाबाद सेंट्रल जेल से विशेष अदालत में जमानत की गुहार लगाई थी, जहां वह 15 साल से सलाखों के पीछे है। अभियोजन पक्ष ने उसकी याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उस्मानी ने अहमदाबाद और सूरत में बम लगाने और विस्फोट करने के लिए चोरी की गई चार कारों का इस्तेमाल करने से जुड़े गंभीर अपराध किए हैं। आवेदक/आरोपी ने खुद ही उस उद्देश्य के लिए कारें चुराई थीं और उन्हें अपने सह-आरोपी को मुहैया कराया था। वह स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का सक्रिय सहयोगी है।

दावा किया जाता है कि धमाकों के बाद कई जगहों पर कई ईमेल भेजे गए, जिसमें हमलों की जिम्मेदारी ली गई। मुंबई पुलिस ने आईएम की साजिश के सिलसिले में एक अलग मामला भी दर्ज किया था, जिसमें उस्मानी पर मामला दर्ज किया गया था।

हालांकि, उस्मानी ने खुद को निर्दोष बताते हुए दलील दी कि उन्हें दोहरे खतरे का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, अदालत ने स्पष्ट किया कि सूरत और अहमदाबाद के मामले पूरी तरह से अलग-अलग तथ्यों पर आधारित थे। हालांकि सीरियल बम विस्फोट करने की आपराधिक साजिश एक ही हो सकती है, लेकिन अपराधों की तारीखें, समय और स्थान बिल्कुल अलग-अलग हैं।

अभिलेखों की समीक्षा करने के बाद, अदालत ने पाया कि अभियोजन पक्ष के अनुसार, अभियुक्त और अन्य लोगों को विस्फोटक और समयबद्ध बम लगाने का प्रशिक्षण दिया गया था। अभियुक्तों में से एक की कपड़ा फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

अभियोजन पक्ष ने दावा किया कि उस्मानी ने अपराध की साजिश और उसे अंजाम देने में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे उसकी संलिप्तता की गंभीरता उजागर हुई। नतीजतन, अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

Continue Reading

राजनीति

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल, ‘नाम’ पर जताई आपत्ति

Published

on

नई दिल्ली, 8 मई। भारतीय सेना के शौर्य पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कहा कि सरकार इसका भावनात्मक लाभ ले रही है तो अब दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने अभियान के नाम पर ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जगह कोई और नाम दिया जाता।

गुरुवार को मिडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि बुद्धिजीवियों के साथ चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि सिंदूर एक खास धर्म से जुड़ा है, और अगर कोई दूसरा नाम चुना जाता तो बेहतर होता। हालांकि, यह बहुत महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया गया है।

सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताना चाहिए। सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से उनकी संसद में कहा गया है कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए। मेरा मानना है कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि शहबाज शरीफ कितने झूठे हैं। वह कैसे दावा कर सकते हैं कि तीन राफेल मार गिराए गए। जहां तक सरकार और सर्वदलीय बैठकों में हुई चर्चाओं का सवाल है, हम उन विवरणों को साझा नहीं कर सकते।

पाकिस्तान के झूठे दावों पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैंने पाकिस्तान की संसद में देखा कि पीएम शहबाज शरीफ दावा कर रहे थे कि उन्होंने तीन राफेल मार गिराए हैं। यह बकवास है और वे इस तरह के झूठे दावे करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना कद बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा मानना है कि वे भारतीय सेना के हताहतों के बारे में भी झूठ बोल रहे हैं।

पुंछ हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अभी सबक सिखाने की और जरूरत है क्योंकि वह सबक सीखने के बाद भी नापाक हरकत लगातार कर रहा है। पाकिस्तान ने पुंछ के गुरुद्वारे में फिर से गोलीबारी की, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तान अभी सबक सीखा नहीं है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 जगहों पर गोलीबारी की। लेकिन, मुझे लगता है कि पाकिस्तान को अभी बड़ा सबक सिखाने की जरूरत है।

Continue Reading

राष्ट्रीय समाचार

ऑपरेशन सिंदूर : शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया योद्धा, लगाए पोस्टर

Published

on

मुंबई , 8 मई। मुंबई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई जगहों पर शिवसेना ने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए पोस्टर लगाए हैं। खास तौर पर यह पोस्‍टर दादर में लगाया गया है। इस पोस्‍टर में प्रधानमंत्री मोदी को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरा देश एक स्‍वर में प्रधानमंत्री और भारतीय सेना की तारीफ कर रही है। विपक्ष ने भी इस अहम वक्त में भारतीय सेना और केंद्र सरकार के साथ खड़े रहने का वादा किया है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से प्रेस ब्रीफिंग की गई। इसमें सैन्य अफसरों ने हवाई अटैक की जानकारी दी। एक क्लिप भी चलाई गई जिसमें अटैक से पहले और बाद की स्थिति दिखाई गई। थल सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया। पाकिस्तान में पिछले तीन दशकों से आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो रहा था, जो पाकिस्तान और पीओके दोनों में फैला हुआ है।”

उन्होंने बताया कि इसमें भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। ये हमले नौ लक्षित स्थानों- मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर, रावलकोट, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए।

वहीं, गुरुवार को केंद्र सरकार संसद के पुस्तकालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया, “सरकार ने 8 मई, 2025 को सुबह 11 बजे नई दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन, संसद परिसर में समिति कक्ष: जी-074 में सर्वदलीय नेताओं की बैठक बुलाई है।”

इससे पहले 7 मई को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की बहादुरी की जमकर सराहना की। कैबिनेट मंत्रियों ने इस सफल अभियान के लिए पीएम मोदी को बधाई दी और उनके नेतृत्व में पूर्ण विश्वास जताया।

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र11 seconds ago

विशेष अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए इंडियन मुजाहिदीन के कार्यकर्ता को जमानत देने से इनकार किया

राजनीति32 mins ago

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पृथ्वीराज चव्हाण के बाद उदित राज ने उठाए सवाल, ‘नाम’ पर जताई आपत्ति

राष्ट्रीय समाचार1 hour ago

ऑपरेशन सिंदूर : शिवसेना ने पीएम मोदी को बताया योद्धा, लगाए पोस्टर

राष्ट्रीय समाचार2 hours ago

हिंडन सिविल एयरपोर्ट का टर्मिनल अग्रिम आदेशों तक बंद, कई शहरों की फ्लाइट्स रद्द

अंतरराष्ट्रीय3 hours ago

पाकिस्तान : लाहौर स्थित वाल्टन एयरपोर्ट के पास सुनाई दी धमाके की आवाज

राष्ट्रीय समाचार3 hours ago

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर नियंत्रण रेखा पर की भारी गोलाबारी, एक जवान शहीद

महाराष्ट्र19 hours ago

डिजिटल रक्षक ने डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर ठगी का शिकार हुए पांच शिकायतकर्ताओं के पैसे सुरक्षित कराए

महाराष्ट्र19 hours ago

पाकिस्तान पर भारतीय सेना की बड़ी कार्रवाई, पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीरियों को निशाना बनाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अबू आसिम आजमी

अंतरराष्ट्रीय समाचार20 hours ago

अगर भारत पीछे हटेगा तो हम भी तनाव खत्म कर देंगे : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

अंतरराष्ट्रीय21 hours ago

वाघा सीमा पहुंचे पर्यटक बोले- ‘ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान को जवाब, हमारी सेना ने अच्छा किया’

राजनीति3 weeks ago

दाऊदी बोहरा समुदाय ने पीएम मोदी से की मुलाकात, वक्फ कानून को लेकर कहा- शुक्रिया

महाराष्ट्र2 weeks ago

मुंबई की मस्जिदों के लाउडस्पीकर, मस्जिदों के खिलाफ किरीट सोमैया का नोटिस, माहौल बिगड़ने का खतरा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का नोटिस,

अपराध3 weeks ago

नासिक : धार्मिक स्थल को लेकर उड़ी अफवाह के बाद बवाल, पथराव में कई घायल

राजनीति4 weeks ago

महाराष्ट्र : सीएम फडणवीस ने अधिकारियों से कहा, ऑरेंज गेट-मरीन ड्राइव ट्विन टनल प्रोजेक्ट में तेजी लाएं

राजनीति2 weeks ago

जम्‍मू-कश्‍मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘स्तब्ध हूं’

दुर्घटना2 weeks ago

दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

खेल2 weeks ago

‘इंसानियत की हार’, पहलगाम हमले पर सचिन, विराट, गंभीर समेत इन खेल हस्तियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

बॉलीवुड4 weeks ago

‘रेड-2’ का ट्रेलर आउट, ‘दादा भाई’ के नाम वारंट लेकर पहुंचे ‘अमय पटनायक’

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

नासिक : सतपीर दरगाह पर चला बुलडोजर, हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

पहलगाम आतंकी हमला : राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के प्रत‍ि जताया समर्थन, पीएम मोदी को फोन करने की बनाई योजना

रुझान