Connect with us
Monday,20-January-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

जयंत सिंह चौधरी ने अपना सरनेम बदल कर ‘बिश्नोई’ किया

Published

on

राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत सिंह चौधरी ने अपना सरनेम बदल कर चौधरी के स्थान पर बिश्नोई कर लिया है।

जयंत ने अपने सरनेम में बिश्नोई जोड़ने का फैसला अगले एक माह के लिए किया है। दरअसल उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि जाति और धर्म आधारित भेदभाव न हो। माना जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद बिश्नोई समाज को टारगेट किया जा रहा और इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है। जयंत का तर्क है कि मीडिया इस मामले में शांतिप्रिय बिश्नोई समाज को बदनाम कर रहा है।

जयंत चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘ क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह जी की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माताजी के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है। ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आंखों से पर्दे उठ जाएं!’

राज्यसभा सांसद बनना तय माने जा रहे जयंत चौधरी के इस फैसले का बिश्नोई समाज ने भी स्वागत किया है। बिश्नोई समाज का जाना माना नाम मनोहर विश्नोई ने जयंत चौधरी को रीट्वीट कर कहा, सकारात्मक सोच, सराहनीय पहल।

गौरतलब पंजाबी गायक सिद्धू सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग पूरे बिश्नोई समाज को टारगेट कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन्ही सब घटनाक्रम को देखते हुए जयंत चौधरी ने सरनेम बिश्नोई रखने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई को उनके गाँव के पास की गई थी। उनकी गाड़ी पर दो दर्जन से अधिक गोलियां बरसाई गई थीं और उनकी मृत्यु हो गई थी। घटना की जिम्मेदारी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोल्डी बरार ने ली थी। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंच कर उनके परिवार से मुलाकात की और सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया।

अपराध

शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, बुलंदशहर और नोएडा में दर्ज हैं कई मामले

Published

on

नोएडा, 20 जनवरी। नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार सुबह मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार हुआ है। उसके खिलाफ बुलंदशहर और नोएडा के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को थाना फेस-2 नोएडा पुलिस सेक्टर-92 नोएडा रेड लाइट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, तो वह नहीं रुका और तेजी से एनएसईजेड मेट्रो की तरफ भागने लगा।

पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया, तो मोटरसाइकिल सवार ग्रीन बेल्ट के किनारे नाले की पटरी की तरफ भागने लगा। इसके बाद पुलिस की दूसरी टीम ने उसे सामने से घेरने का प्रयास किया। पुलिस टीम को सामने से भी आता देख और स्वयं को घिरता देखकर बदमाश ने मोटरसाइकिल वहीं गिराकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान ललित (30), थाना अनूपशहर, जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस और 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बदमाश का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास है, जिसके खिलाफ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर व जिला बुलंदशहर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। यह फुटपाथ या बंद पड़ी कंपनियों में रहता है और मौका पाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है। बदमाश के बारे में अन्य जानकारी की जा रही है। अभी तक बदमाश पर दर्ज 17 मुकदमों की जानकारी जुटाई गई है।

Continue Reading

अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप ने कहा ‘टिकटॉक हमें पसंद’, कंपनी बोली राष्ट्रपति आपका धन्यवाद

Published

on

वाशिंगटन, 20 जनवरी। चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने कहा है कि वह अमेरिका में अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद, उसने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धन्यवाद किया और कहा कि उनकी बातों से उन्हें बल मिला है और उनका ‘भरोसा’ बढ़ा है।

यह घटना तब हुई जब ट्रंप ने टिकटॉक को फिर से अमेरिका में काम करने की अनुमति देने का वादा किया।

इससे पहले, शनिवार रात को टिकटॉक ने बाइडेन सरकार के प्रतिबंध आदेश का पालन करते हुए अमेरिका में काम करना बंद कर दिया था।

रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में टिकटॉक ने कहा, “हमारे सेवा प्रदाताओं के साथ समझौते के तहत, टिकटॉक अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में है। हम राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे सेवा प्रदाताओं को यह भरोसा दिलाया कि उन्हें कोई सजा नहीं दी जाएगी। टिकटॉक 170 मिलियन से अधिक अमेरिकियों और 7 मिलियन से ज्यादा छोटे व्यवसायों को काम करने का मौका देता है।

पोस्ट में कहा गया, “यह पहले संशोधन के अधिकार और बिना कारण के सेंसरशिप के खिलाफ एक मजबूत कदम है। हम राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर संयुक्त राज्य अमेरिका में टिकटॉक को बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक समाधान पर काम करेंगे।”

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बताया कि वह टिकटॉक पर प्रतिबंध को 90 दिनों के लिए टालने के लिए सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा, “मैं कंपनियों से कह रहा हूं कि वे टिकटॉक को अनिश्चितता में न छोड़ें! मैं सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करूंगा, ताकि प्रतिबंध से पहले की समय सीमा बढ़ाई जा सके और हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए एक समझौता कर सकें।”

उन्होंने कहा, “आदेश यह भी सुनिश्चित करेगा कि मेरे आदेश से पहले टिकटॉक को असमंजस में रखने वाली किसी भी कंपनी पर कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। अमेरिकियों को मेरे शपथ ग्रहण के साथ ही अन्य कार्यक्रमों और चर्चाओं को देखने का हक है।”

इसके अलावा, उन्होंने टिकटॉक से जुड़े संयुक्त उद्यम में अमेरिका के लिए 50 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि संयुक्त उद्यम में अमेरिका की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी हो। इस तरह, हम टिकटॉक को बचा सकते हैं, इसे अच्छे हाथों में रख सकते हैं और आगे बढ़ने की अनुमति दे सकते हैं। बिना अमेरिका की मंजूरी के, टिकटॉक नहीं हो सकता। हमारे साथ मंजूरी मिलने पर, इसकी कीमत सैकड़ों अरब डॉलर – शायद खरबों डॉलर हो सकती है।”

इससे पहले अपनी विक्ट्री स्पीच में भी ट्रंप ने टिकटॉक के प्रति सकारात्मक रवैया कायम रखा था। उन्होंने समर्थकों के बीच कहा, “टिकटॉक हमें पसंद है। हमें टिकटॉक को बचाने की जरूरत है। यह इसलिए क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियां बचानी हैं। हम अपना व्यवसाय चीन को नहीं देना चाहते। मैंने टिकटॉक को इस शर्त पर मंजूरी देने पर सहमति जताई कि कंपनी का 50 फीसदी हिस्सा अमेरिका के पास रहेगा।”

Continue Reading

मनोरंजन

परंदुर हवाई अड्डा प्रोजेक्ट : प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे थलापति विजय

Published

on

चेन्नई, 20 जनवरी। तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख थलापति विजय आज परंदुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से मुलाकात करेंगे।

हवाई अड्डा परियोजना के खिलाफ लंबे समय से विरोध कर रहे (900 दिनों से ज्यादा) प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करने के लिए विजय अपने नीलंकरई आवास से निकल चुके हैं।

जानकारी के अनुसार यह बैठक 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक एकनापुरम के एक विवाह भवन में होगी।

टीवीके के महासचिव एन. आनंद ने मीडिया को बताया कि विजय का एकमात्र उद्देश्य एकनापुरम में प्रभावित लोगों से मिलना है। बैठक पहले एकनापुरम के अंबेडकर थिडल में आयोजित करने की योजना थी। हालांकि, रात भर हुई बारिश और कांचीपुरम पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण, कार्यक्रम स्थल को विवाह भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।

परंदुर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा एक विवादास्पद मुद्दा बन गया है, स्थानीय लोगों और किसानों ने परियोजना को लेकर पर्यावरण और समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की है।

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा चेन्नई का दूसरा हवाई अड्डा बनने वाला है।

विजय ने प्रशासन से 19 या 20 जनवरी को बैठक आयोजित करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर कांचीपुरम पुलिस ने उन्हें 20 जनवरी को बैठक की अनुमति दे दी थी।

बता दें, अगस्त 2022 में केंद्र सरकार ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए परंदुर को साइट के रूप में घोषित किया था, जिसे लेकर वहां के निवासियों ने खेती योग्य जमीन के नुकसान और पर्यावरण के लिए इसे सही नहीं बताते हुए विरोध जताया।

सरकार की इस परियोजना को साल 2028 तक पूरा करने की योजना है। हवाई अड्डे के लिए 20 गांवों में करीब 5,746 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है।

हवाई अड्डे के बनने से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले गांव में एकनापुरम का नाम शामिल है। गांव के निवासियों का कहना है कि इस परियोजना से उपजाऊ खेत और पर्यावरण दोनों को नुकसान होगा, जिससे उनकी आजीविका के साथ ही इकोसिस्टम को भी खतरा है।

भाजपा, पीएमके, पुथिया तमिलागम और एनजीओ अरप्पोर इयक्कम समेत अन्य ने विरोध मार्च की अनुमति को अस्वीकार कर दिया था।

तमिलनाडु राजस्व विभाग ने मामले को लेकर कहा कि भूमि अधिग्रहण केवल प्रभावित लोगों के साथ बातचीत और ग्राम सभा स्तर पर चर्चा के बाद ही आगे बढ़ेगा।

Continue Reading
Advertisement
अपराध15 mins ago

शातिर बदमाश मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, बुलंदशहर और नोएडा में दर्ज हैं कई मामले

व्यापार46 mins ago

पेटीएम को तीसरी तिमाही में हुआ 208 करोड़ रुपये का घाटा, बिक्री 36 प्रतिशत घटी

अंतरराष्ट्रीय2 hours ago

ट्रंप ने कहा ‘टिकटॉक हमें पसंद’, कंपनी बोली राष्ट्रपति आपका धन्यवाद

मनोरंजन3 hours ago

परंदुर हवाई अड्डा प्रोजेक्ट : प्रदर्शनकारियों से आज मुलाकात करेंगे थलापति विजय

पर्यावरण3 hours ago

ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’, एक्यूआई पहुंचा 349

अपराध4 hours ago

जयपुर: एमएनआईटी की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, पुलिस जांच में जुटी

राष्ट्रीय4 hours ago

वसई विरार यातायात पुलिस ने बिना आवश्यक दस्तावेजों के चल रहे 50 रिक्शा जब्त किए

व्यापार5 hours ago

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले शेयर बाजार में सपाट कारोबार

खेल5 hours ago

भारतीय महिला और पुरुष टीमों को खो खो विश्व कप जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रीय समाचार6 hours ago

आरजी कर रेप-हत्या मामला: अदालत संजय रॉय को आज सुनाएगी सजा

अपराध3 weeks ago

ग़ाज़ियाबाद: पुलिस के साथ गैंगस्टर में गोकशी करने वाले दो गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

पलामू में बर्थडे पार्टी के बाद घर पर गोलीबारी, दो अपराधी मारे गए, दो अन्य जख्मी

दुर्घटना2 weeks ago

कर्नाटक के गडक में भीषण हादसा, कार सवार दो की मौत

दुर्घटना2 weeks ago

मुंबई के बांद्रा ईस्ट में भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर खाक

राजनीति2 weeks ago

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जेसीबी से नाग की मौत, शव के करीब घंटों बैठी रही नागिन

अंतरराष्ट्रीय2 weeks ago

अमेरिका : कैलिफोर्निया में फर्नीचर वेयरहाउस पर क्रैश हुआ प्लेन, 2 की मौत, 18 घायल

राजनीति2 weeks ago

कंपनी के जीडीए ने ही चोरी की थी लाखों की दवाइयां, हुआ गिरफ्तार

अनन्य2 weeks ago

मुंबई के टोरेस ज्वैलर्स पर ₹13.48 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप; कंपनी ने सीईओ और सीए पर चोरी का आरोप लगाया

खेल3 weeks ago

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

अंतरराष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों की हत्या करना चाहता था यूक्रेन, साजिश को हमने विफल किया : रूस

रुझान