Connect with us
Sunday,13-April-2025
ताज़ा खबर

राजनीति

बिहार में कोरोना से मौत में अचानक हुई वृद्धि पर सियासी घमासान

Published

on

Tejashwi-Yadav

बिहार में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से ही विपक्ष अक्सर आंकडों में घालमेल का आरोप लगाकर हमलावर रहा है। इस बीच बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकडों में अचानक मरने वालों की संख्या में हुई वृद्धि को लेकर एकबार फिर राज्य की सियासत गर्म हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना से अब तक 9429 लोगो की मौत हो चुकी है। जबकि मंगलवार को जारी आंकडों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,458 दर्ज की गई थी। आंकडों के मुताबिक सात जून को मरने वालों की कुल संख्या 5,424 थी।

इधर, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कोरोना के कारण होनेवाली मौत की फिर से जांच कराई गई, जिससे यह आंकडा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मौत के नये मामलों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 मई को गठित मेडिकल कॉलेजों में प्राचार्य और जिलों में सिविल सर्जनों की अध्यक्षता में गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जोड़ा गया है।

उन्होंने बुधवार को बताया कि सामान्य रूप से प्रतिदिन कोरोना से होनेवाली मौत के आंकड़े एकत्र किये जा रहे हैं। इसके अनुसार सात जून तक राज्य में कुल 5,424 लोगों की मौत के आंकड़े मिले थे। सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेजों द्वारा नये सिरे से कोरोना से होनेवाली मौत की पड़ताल की गई। अब राज्य में कोरोना से होनेवाली मौत का आंकड़ा 9,375 (सात जून तक) हो चुका है।

इधर, राज्य में अचानक मरने वालों की संख्या में हुई वृद्धि के बाद सियासत गर्म हो गई है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गृरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ” नीतीश जी, इतनी झूठ मत बोलिए और बुलवाइए कि उसके बोझ तले दबने के बाद कभी उठ ना पाएं। जब फंसे तो एकदम से एक दिन में 4000 मौतों की संख्या बढ़ा दी। नीतीश सरकार मौतों का जो आंकड़ा बता रही है, उससे 20 गुणा अधिक मौतें हुई है। नीतीश सरकार ही फर्जी है तो आंकड़े भी तो फर्जी होंगे।”

इधर, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव के ट्विटर हैंडल से सवालिया लहजे में ट्वीट कर लिखा गया, ” बिहार में मौत घोटाला ! पटना में कल 1000 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत की क्या है सच्चाई? कहा जा रहा है कि पहले मौत के आंकड़ों को छुपाया गया था, अब उन्हें जारी किया गया है। आखिर यह खेल किसका है? स्वास्थ्य विभाग में मौत के आंकड़ों का घोटाला कौन कर रहा है?”

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि 18 मई को ही बिहार सरकार ने कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को लेकर जांच कराने का फैसला किया था। जिसके बाद दो टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने अस्पतालों में हुए मौतों और दूसरी जगहों जैसे आइसोलेशन सेंटर, होम आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर और अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई मौतों का रिकॉर्ड तैयार करवाया गया।

महाराष्ट्र

मुंबई समाचार: मांडवा के पास नौका में रिसाव, 130 यात्री सुरक्षित बचाए गए

Published

on

मुंबई: गुरुवार शाम को मांडवा जेट्टी के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब अजंता कंपनी द्वारा संचालित एक यात्री नौका में तेज लहरों के कारण समुद्र के बीच में एक छेद हो गया, जिससे पानी नाव में घुस गया।

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शाम 5:30 बजे के आसपास हुई, जब यह नौका मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से 130 यात्रियों के साथ मांडवा के लिए रवाना हुई थी। मांडवा जेट्टी से करीब 1 से 1.5 किलोमीटर दूर फाइबर बोट को समुद्र में खराब मौसम का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि एक बड़ी लहर ने नाव को टक्कर मारी, जिसके परिणामस्वरूप इसके पतवार में दरार आ गई।

जैसे ही नाव में पानी घुसने लगा, यात्रियों और चालक दल ने तुरंत फोन करके मांडवा जेटी के अधिकारियों को सूचित किया। स्पीडबोट तुरंत भेजी गईं और सभी 130 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बिना किसी चोट के किनारे पर लाया गया।

अजंता कंपनी की नौका को भी सुरक्षित रूप से मांडवा जेट्टी तक ले जाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और संभावित त्रासदी को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की है। नौका की स्थिति का आकलन करने और भविष्य में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए जांच चल रही है।

Continue Reading

महाराष्ट्र

छावा फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

Published

on

मुंबई: मुंबई साइबर साउथ पुलिस स्टेशन ने व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, यूट्यूब और गूगल जैसे प्लेटफॉर्म पर फिल्म छावा के पायरेटेड लिंक को अवैध रूप से वितरित करने और मनोरंजन कंपनी को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाने के आरोप में कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। फिल्म के 1818 फर्जी लिंक बनाकर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिए गए। तकनीकी जांच में पता चला कि इस मामले में रंधावा नाम का व्यक्ति शामिल है। इस 26 वर्षीय युवक को पुणे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने अवैध रूप से फिल्म ‘छावा’ अपलोड की थी और इसके साथ ही उन्होंने डोमेन भी खरीद लिया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए एक एप्लीकेशन भी विकसित किया था।

उन्हें पुणे से गिरफ्तार कर मुंबई लाया गया। इस संदर्भ में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस ने रजत राहुल हक्सर की शिकायत दर्ज की थी और इसी आधार पर पुलिस ने नासिक से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एक व्यक्ति को पुणे से गिरफ्तार किया गया था। नासिक से गिरफ्तार आरोपी की पहचान 26 वर्षीय सनहिल धूमल के रूप में हुई है। जांच के दौरान पाया गया कि उन्होंने फिल्म छावा को अवैध रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया था। उन्हें भी क्राइम ब्रांच द्वारा मुंबई लाया गया है।

Continue Reading

अपराध

नोएडा : 3.90 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Published

on

नोएडा, 12 अप्रैल। नोएडा क्राइम ब्रांच और सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3.90 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में वांछित अभियुक्त वरुण कुमार त्यागी को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। उसे दिल्ली के मानसरोवर पार्क थाना क्षेत्र के राम नगर एक्सटेंशन से पकड़ा गया।

यह धोखाधड़ी जुलाई 2023 में सामने आई थी, जब नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर-62 में 200 करोड़ रुपए की एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) कराई थी। एफडी के लिए रकम एचडीएफसी बैंक सेक्टर-18 और इंडियन बैंक सेक्टर-61 से भेजी गई थी। बैंक ऑफ इंडिया ने दो एफडी की मूल प्रतियां भी प्राधिकरण को सौंपी थीं।

हालांकि, जब 3 जुलाई 2023 को प्राधिकरण की ओर से बैंक में जाकर एफडी की पुष्टि की गई, तब पता चला कि वास्तव में कोई एफडी बनाई ही नहीं गई थी। वहीं, 30 जून को खाते से 3.90 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए गए थे। बैंक ने तत्काल 9 करोड़ रुपए के एक अन्य ट्रांसफर को रोकते हुए खाते को फ्रीज कर दिया था।

इस पूरे मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जाली दस्तावेजों के जरिए नोएडा प्राधिकरण के नाम पर बैंक ऑफ इंडिया में फर्जी खाता खुलवाया।

इस खाते का संचालन अब्दुल खादर नामक व्यक्ति कर रहा था, जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गिरोह ने नोएडा प्राधिकरण के फर्जी हस्ताक्षरों वाले दस्तावेजों के आधार पर बैंक को धोखा देकर धनराशि ट्रांसफर कराई थी।

गिरफ्तार आरोपी वरुण कुमार त्यागी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम दिया था। फर्जी एफडी के माध्यम से 3.90 करोड़ रुपए तीन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए गए थे।

आरोपी ने बताया कि इस अपराध के बदले उसे करीब 4 लाख रुपए मिले थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह केवल ‘त्यागी’ नाम का इस्तेमाल करता था। इस केस में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में अब्दुल खादर, राजेश पांडेय, सुधीर, मुरारी, राजेश बाबू, मनु भोला (मास्टरमाइंड), त्रिदिब दास, राहुल मिश्रा उर्फ गौरव शर्मा और अजय कुमार पटेल शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

Continue Reading
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय1 day ago

म्यांमार : विनाशकारी भूकंप के बाद से महसूस किए गए 468 झटके

महाराष्ट्र1 day ago

मुंबई समाचार: मांडवा के पास नौका में रिसाव, 130 यात्री सुरक्षित बचाए गए

महाराष्ट्र2 days ago

छावा फिल्म को अवैध रूप से अपलोड करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

अपराध2 days ago

नोएडा : 3.90 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

महाराष्ट्र2 days ago

रामनवमी पर मुसलमानों के खिलाफ विवादित गाना वायरल

राजनीति2 days ago

कांग्रेस गठबंधन की सहयोगी पार्टी राजद से हुई सतर्क : दिलीप जायसवाल

महाराष्ट्र2 days ago

मुंबई पुलिस जोन 12 के सात पुलिस स्टेशनों को सेवा मानकों में उत्कृष्टता के लिए ISO 9001:2015 प्रमाणन से सम्मानित किया गया

बॉलीवुड2 days ago

ऋतिक रोशन ने की ‘द लास्ट फाइव इयर्स’ में निक जोनास की तारीफ, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

खेल2 days ago

आईपीएल 2025 : 36 साल की उम्र में भी नरेन का जादू बरकरार, एक और ‘प्लेयर ऑफ मैच’ जीतकर बनाया रिकॉर्ड

महाराष्ट्र2 days ago

चेंबूर गोलीबारी का मामला सुलझा, दो गिरफ्तार

रुझान