Connect with us
Sunday,26-October-2025
ताज़ा खबर

सामान्य

रक्तदान से जुड़ी भ्रान्ति को दूर करने आगे आए मुस्लिम युवा

Published

on

Gulfam-Ansari

रक्तदान से जुड़ी मुस्लिम समाज की भ्रान्तियों को तोड़ने के लिए 15 युवाओं का एक मुस्लिम दल सक्रिय हो गया है। यह न सिर्फ रक्तदान करता है बल्कि समाज के उन लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करता है जो भ्रान्ति के शिकार या रूढ़िवादी विचारधारा के हैं। यह बात अलग है कि इनके द्वारा कहीं भी रक्तदान के लिए कोई शिविर नहीं लगाया जाता। लेकिन अन्य जगहों में होंने वाले रक्तदान में यह हमेशा आगे रहते हैं।

रक्तदान की जरूरत को समझते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली में मुस्लिम समुदाय से जुड़े युवा बरेली सेवा क्लब संगठन ने इसे अपना अभियान बना लिया है।

क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी ने बताया की मुस्लिम समाज में रक्तदान को लेकर काफी भ्रान्तियां हैं जिसे दूर करने के लिए हमारा समूह आगे आया है। हमारे संगठन ने अभी तक 200 से ज्यादा लोगों को रक्तदान किया है। हम जरूरतमंदों को रक्तदान करते है। कभी-कभी ऐसी भी स्थिति आ जाती है जब जरूरतमंदों को इन ब्लड बैंकों से वांछित ग्रुप का ब्लड नहीं मिल पाता है। ऐसे में हमारा समूह रक्तदान के लिए आगे आ जाता है। हम धर्म और जाति को लेकर यह कार्य नहीं कर रहे है। रक्त की रजरूरत किसी को भी पड़ सकती है। लेकिन मुस्लिम समुदाय में बहुत सारे लोगों में शिक्षा का अभाव है ऐसे में उन्हें समझाना पड़ता है। इसलिए कैम्प के बदले हम जरूरतमंदों को रक्त देने में विश्वास करते हैं।

क्लब के अध्यक्ष गुलफाम अंसारी न केवल खुद बल्कि अपने साथ संगठन के 15 से 20 मुस्लिम युवको को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रखते हैं। रमजान के दिनों में भी यह संगठन रक्त की जरूरत पड़ने पर दान के लिए आगे रहता है। युवा बरेली सेवा क्लब मुस्लिम युवाओं का सामाजिक संगठन है जिसमें ज्यादातर मुस्लिम युवा हैं। इस क्लब के युवा हमेशा लोगो की मदद के लिए तैयार रहते हैं। इस समूह के सदस्य जरूरतमंदों के पास पहुंच जाते हैं एवं उन्हें रक्त मुहैया कराते हैं।

अंसारी ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान जब अस्पतालों में रक्त घट रहा था, ऐसे में कोरोना से ठीक हुए लोगों को प्रेरित कर रहे थे। इस कारण करीब 100 लोगों ने प्लाज्मा और रक्त देकर लोगों को जान बचाई।

कुछ दिन पहले कोरोना के चलते लॉकडाउन में एक गर्भवती महिला को अचानक खून की जरूरत आन पड़ी। उसका पति बहुत गरीब था। खाने के लिए भी पैसे नही थे। प्रसव पीड़ा के दौरान उसकी रक्त की जरूरत के लिए अध्यक्ष गुलफाम अंसारी को फोन आया और वे खून देने पहुंच गए।

गुलफाम बताते हैं कि लॉकडाउन के दौरान काफी कोशिश की गई कि किसी को खून की कमी से दिक्कत न हो। इसके लिए ब्लड बैंक के संपर्क में रहा गया। अंसारी बताते हैं कि संगठन के चंगेज खान, जुबैर खान, तफ्सीर अहमद, मंजर अली, राजा खान, मोमिन अल्वी, डॉ. अहमद खान, डॉ शाजेब अंसारी, आदिल यार खान, डॉ परवेज खान, बबलू जाफरी, उमैर खान, शादाब अख्तर, अंसार अहमद, अकील खान, सफदर अली लगातार जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहते हैं।

क्लब की ओर से केवल रक्तदान ही नहीं बल्कि और भी कई कार्य किये जा रहे हैं। इसमें गरीबों को इलाज उपलब्ध करवाना, जरूरतमंदो को राशन, शिक्षा उपलब्ध करवाना और सरकार की ओर से मिल रही मदद के लिए लोगों को जागरूक करना भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि मजबूर सड़क पर होते हैं। हम उन लोगो को खाना और कपड़े की व्यस्था करते हैं। अंसारी कहते हैं कि भगवान ने हमको इंसान की मदद करने के लिए इस दुनिया मे भेजा है। लोगो की मदद करना इंसान अपना धर्म समझ ले तो कोई इंसान परेशान नही होगा और भगवान भी खुश होंगे। तब यह हमारी सच्ची इबादत होगी।

सामान्य

आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में रुझानों का पता लगाने के लिए AIIA का राष्ट्रीय संगोष्ठी

Published

on

नई दिल्ली, 12 जुलाई। आयुष मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA), नई दिल्ली, आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में रुझानों का पता लगाने के लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन करेगा।

शल्यकॉन 2025, जो 13-15 जुलाई तक आयोजित होगा, सुश्रुत जयंती के शुभ अवसर पर मनाया जाएगा। 15 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाई जाने वाली सुश्रुत जयंती, शल्य चिकित्सा के जनक माने जाने वाले महान आचार्य सुश्रुत की स्मृति में मनाई जाती है।

“अपनी स्थापना के बाद से, AIIA दुनिया भर में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहा है। शल्य तंत्र विभाग द्वारा आयोजित शल्यकॉन, आधुनिक शल्य चिकित्सा प्रगति के साथ आयुर्वेदिक सिद्धांतों के एकीकरण को बढ़ावा देकर इस प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस पहल का उद्देश्य उभरते आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सकों को एकीकृत शल्य चिकित्सा देखभाल के अभ्यास में बेहतर दक्षता और आत्मविश्वास प्रदान करना है,” AIIA की निदेशक (प्रभारी) प्रो. (डॉ.) मंजूषा राजगोपाला ने कहा।

नवाचार, एकीकरण और प्रेरणा पर केंद्रित विषय के साथ, शल्यकॉन 2025 का आयोजन राष्ट्रीय सुश्रुत संघ के सहयोग से राष्ट्रीय सुश्रुत संघ के 25वें वार्षिक सम्मेलन के सतत शैक्षणिक कार्यक्रम के एक भाग के रूप में किया जाएगा।

इस सेमिनार में सामान्य एंडोस्कोपिक सर्जरी, गुदा-मलाशय सर्जरी और यूरोसर्जिकल मामलों पर लाइव सर्जिकल प्रदर्शन होंगे।

मंत्रालय ने कहा, “पहले दिन, 10 सामान्य एंडोस्कोपिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की जाएँगी। दूसरे दिन 16 गुदा-मलाशय सर्जरी की लाइव सर्जिकल प्रक्रियाएँ होंगी, जो प्रतिभागियों को वास्तविक समय की सर्जिकल प्रक्रियाओं को देखने और उनसे सीखने का अवसर प्रदान करेंगी।”

शल्यकॉन 2025 परंपरा और प्रौद्योगिकी का एक गतिशील संगम होगा, जिसमें भारत और विदेश के 500 से अधिक प्रतिष्ठित विद्वान, शल्य चिकित्सक, शोधकर्ता और शिक्षाविद भाग लेंगे। यह कार्यक्रम विचारों के आदान-प्रदान, नैदानिक प्रगति को प्रदर्शित करने और आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा पद्धतियों में उभरते रुझानों का पता लगाने में सहायक होगा।

तीन दिनों के दौरान एक विशेष पूर्ण सत्र भी आयोजित किया जाएगा जिसमें सामान्य और लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, घाव प्रबंधन और पैरा-सर्जिकल तकनीक, गुदा-मलाशय सर्जरी, अस्थि-संधि मर्म चिकित्सा और सर्जरी में नवाचार जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी।

अंतिम दिन 200 से अधिक मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जो चल रहे विद्वानों के संवाद और अकादमिक संवर्धन में योगदान देंगी।

मंत्रालय ने कहा कि नैदानिक प्रदर्शनों के अलावा, एक वैज्ञानिक सत्र विद्वानों, चिकित्सकों और शोधकर्ताओं को अपना काम प्रस्तुत करने और अकादमिक संवाद में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

Continue Reading

न्याय

‘आपकी बेटी आपके साथ में है’: विनेश फोगाट शंभू बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।

Published

on

भारतीय पहलवान विनेश फोगट शंभू सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं, क्योंकि उन्होंने अपना रिकॉर्ड 200वां दिन मनाया और बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया।

पेरिस 2024 ओलंपिक में पदक न मिलने के विवादास्पद फैसले के बाद संन्यास लेने वाली फोगट ने किसानों के आंदोलन को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया।

“मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म एक किसान परिवार में हुआ। मैं आपको बताना चाहती हूं कि आपकी बेटी आपके साथ है। हमें अपने अधिकारों के लिए खड़ा होना होगा क्योंकि कोई और हमारे लिए नहीं आएगा।

मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपकी मांगें पूरी हों और अपना अधिकार लिए बिना वापस न जाएं। किसान अपने अधिकारों के लिए 200 दिनों से यहां बैठे हैं।

मैं सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की अपील करती हूं। यह बहुत दुखद है कि 200 दिनों से उनकी बात नहीं सुनी गई। उन्हें देखकर हमें बहुत ताकत मिली।”

Continue Reading

राजनीति

पीएम मोदी: ’25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं’; बजट 2024 पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सराहना की।

Published

on

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार सातवें बजट को पेश करने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बजट 2024 से नव-मध्यम वर्ग, गरीब, गांव और किसानों को और अधिक ताकत मिलेगी।

देश के नाम अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बजट युवाओं को असीमित अवसर प्रदान करेगा।

पिछले दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार, इस बजट से नए मध्यम वर्ग को सशक्त बनाया जाएगा।

उन्होंने घोषणा की, ‘यह बजट युवाओं को असीमित अवसर प्रदान करेगा।’ यह बजट शिक्षा और कौशल के लिए एक नया मानक स्थापित करेगा और उभरते मध्यम वर्ग को सशक्त करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से महिलाओं, छोटे उद्यमों और एमएसएमई को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं, उन्हें ‘रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना’ के माध्यम से सरकार से अपना पहला वेतन मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘सरकार ने इस बजट में जिस ‘रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजना’ की घोषणा की है, उससे रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।’

प्रधानमंत्री ने घोषणा की, ‘सरकार इस योजना के तहत उन लोगों को पहला वेतन देगी, जो अभी कार्यबल में शामिल होने की शुरुआत कर रहे हैं। प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों के युवा देश के प्रमुख व्यवसायों के लिए काम करने में सक्षम होंगे।’

मोदी 3.0 का पहला बजट

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट है।

लोकसभा में बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने मोदी सरकार में अपना भरोसा फिर से जताया है और इसे तीसरे कार्यकाल के लिए चुना है।

सीतारमण ने आगे कहा, “ऐसे समय में जब नीतिगत अनिश्चितता वैश्विक अर्थव्यवस्था को जकड़े हुए है, भारत की आर्थिक वृद्धि अभी भी प्रभावशाली है।”

Continue Reading
Advertisement
Rais-&-Ajit
महाराष्ट्र17 hours ago

भिवंडी में उर्दू हाउस बनाने में बड़ी कामयाबी, उर्दू हाउस के लिए ज़मीन अलॉट की गई, जल्द ही डिप्टी चीफ़ मिनिस्टर अजीत दादा पवार से मीटिंग होने की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय18 hours ago

बिहार चुनाव : सीएम नीतीश को लेकर क्या बोलीं अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन?, मैथिली ठाकुर पर दिया बड़ा बयान

मनोरंजन19 hours ago

नहीं रहे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको गुदगुदाने वाले सतीश शाह, किडनी फेल होने से हुआ निधन

व्यापार20 hours ago

आरबीआई ने बैंकों को अधिग्रहण के लिए लोन की राशि बढ़ाने का ड्राफ्ट सर्कुलर किया जारी

अपराध20 hours ago

महिला विश्व कप : इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

राष्ट्रीय21 hours ago

उत्तर प्रदेश : संभल में शुरू हुई पौराणिक 24 कोसी परिक्रमा

राष्ट्रीय23 hours ago

चंडीगढ़ एयरपोर्ट के पास पक्षी टकराव की घटनाएं रोकने के लिए हाई-लेवल मीटिंग

अंतरराष्ट्रीय23 hours ago

क्या रेयर अर्थ मिनरल्स और एलिमेंट्स को लेकर ट्रंप और जिनपिंग में बनेगी बात? मलेशिया पर टिकी सबकी नजर

राष्ट्रीय समाचार23 hours ago

महाराष्ट्र सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, जारी किया नया परिपत्र

राष्ट्रीय23 hours ago

टीवीके प्रमुख विजय 27 अक्टूबर को ममल्लापुरम में करूर भगदड़ पीड़ितों के परिवारों से मिलेंगे

राष्ट्रीय5 days ago

अशफाकउल्ला खान : हंसते हुए फांसी को गले लगाने वाला एकता का सिपाही, बलिदान बना मिसाल

अंतरराष्ट्रीय समाचार1 week ago

मुंबई: अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, वर्षों से दे रहा था धोखा

बॉलीवुड2 weeks ago

अभिनेत्री राम्या को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में कर्नाटक पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

बॉलीवुड3 weeks ago

पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील

बॉलीवुड3 weeks ago

यौन उत्पीड़न के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए फिल्म निर्माता हेमंत कुमार

मनोरंजन3 weeks ago

‘पहले जमा करें धोखाधड़ी के 60 करोड़,’ शिल्पा शेट्टी की याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी

बॉलीवुड3 weeks ago

प्रियंका चोपड़ा ने मानवता की सेवा में लगे लोगों से मिलकर जताई खुशी, कहा- ‘आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं’

बॉलीवुड5 days ago

कादर खान : हर फन में माहिर कलाकार, जिन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से बॉलीवुड को दिया नया रंग

अपराध4 weeks ago

बहराइच में 2 नाबालिग की हत्या के बाद शख्स ने परिवार संग खुद को लगाई आग, 6 की मौत

व्यापार6 days ago

दीपावली गिफ्ट! चांदी 9,000 रुपए से अधिक सस्ती हुई

रुझान