Connect with us
Friday,19-September-2025
ताज़ा खबर

खेल

श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने 2011 विश्व कप फाइनल फिक्स होने के आरोपों की जांच शुरू की

Published

on

Cricket

श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने 2011 विश्व कप फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मंत्रालय की विशेष जांच इकाई इस मामले की जांच करेगी। खेल सचिव केडीएस रूवानचंद्रा ने श्रीलंकाई समाचार पत्र डेली मिरर से कहा कि मौजूदा खेलमंत्री डल्लास अलहप्पेरूमा ने 2019 में पारित ‘खेलों से संबंधित अपराधों की रोकथाम अधिनियम’ की धारा 16 के तहत निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए कहा है।

इससे पहले, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अल्थगमागे ने आरोप लगाया था कि मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया विश्व कप 2011 का फाइनल मुकाबला फिक्स था।

मंत्री के इस दावे के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने उनसे सबूत पेश करने को कहा था।

दो अप्रैल, 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था। श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में शतक जड़ने वाले जयवर्धने ने इस आरोप को बकवास करार दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “क्या चुनाव होने वाले हैं? ऐसा लग रहा है कि सर्कस शुरू हो गया है। नाम और सबूत?”

अल्थगमागे ने न्यूज फस्र्ट से कहा था, ” साल 2011 में खेला गया विश्व कप फाइनल फिक्स था। मैं अपने बयान पर कायम हूं। यह उस समय हुआ था जब मैं खेल मंत्री था। अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता हूं। भारत के खिलाफ उस मैच को हम जीत सकते था।”

उन्होंने कहा था, “मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं। मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ समूह जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे।”

2011 विश्व कप फाइनल में संगकारा टीम के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि इस आरोप की तह तक पहुंचना सबसे अच्छी बात होगी।

संगकारा ने न्यूज फस्र्ट से कहा था, ” तब किसी को भी अटकलें लगाने की जरूरत नहीं होगी और वे इसकी तह तक जा सकते हैं। यही कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए।”

खेल

आतंकी हमले में जान गंवाने वाले संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ खेलना ही नहीं चाहिए था मैच

Published

on

पुणे, 15 सितंबर। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यह जीत पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित की, लेकिन इस आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की पत्नी प्रगति जगदाले का मानना है कि टीम इंडिया को यह मैच ही नहीं खेलना था।

प्रगति जगदाले ने मीडिया से कहा, “सूर्यकुमार यादव से मैं यह कहना चाहूंगी कि इस जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित करने के बजाय, टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं खेलना चाहिए था। अगर भारत इस मुकाबले को नहीं खेलता, तो हम ज्यादा गर्व महसूस करते, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जिससे हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है।”

उन्होंने कहा, “26 लोगों को पाकिस्तान के आतंकियों ने मारा है। इससे पहले भी जितने आतंकी हमले हुए, उसमें पाकिस्तान के ही आतंकी थे। हमें पता है कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन है। उनके साथ नहीं खेलना चाहिए।”

प्रगति जगदाले ने कहा, “टीम इंडिया ने जीत के साथ इस मुकाबले को पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया है, लेकिन अगर उन्हें जीत न मिलती, तो हमारे खिलाड़ियों को पछतावा होता। मैं चाहती हूं कि दबाव में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ न खेलें।”

भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 127/9 के स्कोर पर रोका। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि शाहीन अफरीदी ने 33 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

इसके जवाब में भारत ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इस जीत के साथ भारत का ‘सुपर फोर’ में पहुंचना लगभग तय है।

Continue Reading

खेल

‘आदित्य ठाकरे बुर्के में भारत-पाकिस्तान मैच देखेंगे’: भारत-पाक एशिया कप मैच विवाद के बीच मंत्री नितीश राणे का तंज

Published

on

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने शनिवार को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा और दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच को लेकर उठे विवाद पर उनका मजाक उड़ाया।

मीडिया से बातचीत करते हुए राणे ने आरोप लगाया कि ठाकरे बुर्के में छिपकर मैच देखेंगे। मीडिया के अनुसार, राणे ने कहा, “वही आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर भारत-पाकिस्तान मैच चुपके से देखेंगे। और इसका फ़ायदा यह होगा कि आवाज़ से उन्हें मदद मिलेगी।” उन्होंने शिवसेना यूबीटी नेता की नकल भी की।

इससे पहले शुक्रवार को ठाकरे ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच आयोजित करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की थी और सरकार से कई सवाल पूछे थे।

मीडिया के अनुसार ठाकरे ने कहा, “पाकिस्तान ने हमारे देश पर बार-बार हमले किए हैं, देश में आतंकवाद फैलाया है, पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की है। बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए इतना उत्साहित क्यों है?… पाकिस्तान ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है। हम भी बहिष्कार क्यों नहीं कर सकते?… भाजपा ने अपनी विचारधारा बदल दी है… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेल रहे हैं… बीसीसीआई राष्ट्र-विरोधी है।”

इससे पहले, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है, क्योंकि भारतीय सैनिक सीमाओं पर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की।

मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि दोनों देशों के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप मैच का बहिष्कार करना दुनिया को आतंकवाद पर हमारे रुख से अवगत कराने का एक अवसर है।

ठाकरे ने कहा, “यह क्रिकेट मैच राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान है। क्या हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए जबकि हमारे सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं?”

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, सोनीलिव और फैनकोड ऐप पर 20:00 IST से किया जाएगा।

Continue Reading

खेल

इमरान खान का आरोप, परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे जनरल आसिम मुनीर

Published

on

नई दिल्ली, 13 सितंबर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया है कि सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर उनके परिवार की महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की कानूनी टीम ने संयुक्त राष्ट्र के स्पेशल रैपोर्टेयर ऑन टॉर्चर डॉ. ऐलिस जे. एडवर्ड्स से अपील की है कि इस दंपति के साथ हो रहे कथित दुर्व्यवहार को रोका जाए।

पीटीआई नेता सैयद जुल्फीकार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की ओर से संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक, डॉ. एलिस जे. एडवर्ड्स के समक्ष दो औपचारिक अपील दायर की गईं। इमरान खान के बेटों, सुलेमान और कासिम खान ने अपने पिता के लिए अपील दायर की है, जबकि मरियम वट्टू ने अपनी बहन बुशरा बीबी के लिए अपील भेजी की है।”

उन्होंने लिखा, “हम इमरान खान और बुशरा बीबी की मनमानी गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार के खिलाफ हर मंच पर आवाज उठाना कभी बंद नहीं करेंगे। पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक राजनैतिक कैदी की पत्नी को सिर्फ उसका हौसला तोड़ने के लिए कैद किया गया है। पूरा देश इमरान खान के साथ मजबूती से खड़ा है, और हम कभी हार नहीं मानेंगे।”

प्रेस रिलीज के अनुसार, पाकिस्तान की पूर्व प्रथम महिला पर राजनीति से प्रेरित आरोप लगाए गए हैं और उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई है। 2024 में उनकी नजरबंदी के बाद से, उन्हें यातना और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा है, जिसमें हाइड्रोक्लोरिक एसिड से दूषित खाना परोसना, अस्वास्थ्यकर और गंदी कोठरी में बंद करना, चिकित्सा देखभाल से वंचित करना और लंबे समय तक एकांतवास में रहना शामिल है। यह कैद उन्हें और उनके पति को मानसिक रूप से तोड़ने और इमरान खान की पत्नी को निशाना बनाकर उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव डालने की कोशिश का हिस्सा है।

इमरान खान परिवार के वकील जेरेड जेनसर ने कहा कि यातना और दुर्व्यवहार की तो बात ही छोड़ें, न तो इमरान खान और न ही बुशरा खान को जेल में होना चाहिए। अवैध नजरबंदी और दुर्व्यवहार का यह मामला अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत असहनीय है। संयुक्त राष्ट्र और दुनिया भर की सरकारों को उनके अधिकारों की रक्षा और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

बता दें कि पाकिस्तान के जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर अत्याचार करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुनीर पर अपने परिवार की महिलाओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ सभी अत्याचार आसिम मुनीर के आदेश पर हो रहे हैं। हमारा देश फिलहाल ‘आसिम कानून’ के तहत चल रहा है। मुनीर ने सारी नैतिकता को दफना दिया है।”

Continue Reading
Advertisement
महाराष्ट्र9 hours ago

मुंबई हांडीवाली मस्जिद में शांतिपूर्ण प्रदर्शन, मुसलमान अपने पवित्र पैगंबर (PBUH) के लिए मरने को तैयार, मुस्लिम युवकों पर दर्ज मामला वापस लिया जाए: रजा अकादमी

महाराष्ट्र10 hours ago

महाराष्ट्र राज्य साहित्य उर्दू अकादमी को मामूली धनराशि प्रदान की गई, राज्य सरकार पर सौतेले व्यवहार के गंभीर आरोप, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने अपना वादा पूरा नहीं किया: रईस शेख

राष्ट्रीय समाचार10 hours ago

मुंबई : इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स और कुवैत के बीच एमओयू साइन, द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

राजनीति11 hours ago

‘मकदच्या हाती कोलित दिले…’: एनसीपी-एसपी सांसद अमोल कोल्हे ने बीजेपी विधायक गोपीचंद पडलकर की आलोचना की, सीएम फड़नवीस को खुला पत्र लिखा

राजनीति12 hours ago

डूसू चुनाव मतगणना : एबीवीपी प्रत्याशी आर्यन मान को बढ़त, रौनक खत्री ने फिर लगाए ‘वोट चोरी’ के आरोप

राष्ट्रीय समाचार13 hours ago

मैसूर दशहरा से जुड़ी याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, कहा- भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र

अपराध14 hours ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, गैंगरेप केस में फरार घोषित अपराधी गिरफ्तार

राष्ट्रीय समाचार14 hours ago

पश्चिम रेलवे ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ शुरू किया

अपराध15 hours ago

बॉम्बे हाईकोर्ट को धमकी भरा ईमेल, बम स्क्वायड की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

राष्ट्रीय समाचार16 hours ago

मुंबई की अदालत ने मीनाताई ठाकरे की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोपी को 20 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा

अपराध4 days ago

मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने 2.50 करोड़ रुपए की लूट का किया खुलासा, एक गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

सीबीआई ने आयुध निर्माणी, नागपुर के पूर्व उप महाप्रबंधक पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

मुंबई प्रेस एक्सक्लूसिव न्यूज5 days ago

सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 की प्रमुख धाराओं पर लगाई रोक

राष्ट्रीय समाचार3 weeks ago

मुंबई: मराठा क्रांति मोर्चा के प्रदर्शनकारियों के विशाल जनसैलाब के कारण सीएसएमटी और फोर्ट क्षेत्र जाम में डूबा, आजाद मैदान में आंदोलन से पहले सड़कों पर कब्जा | वीडियो

राजनीति2 weeks ago

पीएम मोदी के खिलाफ भाषा की मर्यादा तोड़ने वाले को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : आनंद दुबे

राष्ट्रीय समाचार4 weeks ago

मुंबई कबूतरखाना विवाद: पेटा इंडिया ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को लिखा पत्र, एसी, ह्यूमिडिफायर और धूल कबूतरों की बीट से भी ज़्यादा चिंताजनक

अपराध2 weeks ago

ठाणे अपराध: आबकारी विभाग ने 1.56 करोड़ रुपये की शराब जब्त की, चालक गिरफ्तार

अपराध2 weeks ago

ठाणे में सनसनी: भिवंडी में घरेलू विवाद के बाद पत्नी का सिर काटने के आरोप में पति गिरफ्तार

महाराष्ट्र5 days ago

मुंबई में भारी बारिश: शहर में भारी बारिश, अंधेरी सबवे बंद; भायखला, महालक्ष्मी और किंग्स सर्कल में जलभराव की सूचना – लोकल ट्रेन और यातायात की स्थिति यहां देखें

अपराध3 weeks ago

मीरा रोड स्लैब ढहने से 4 साल के बच्चे की मौत, पिता घायल

रुझान