राजनीति
जम्मू कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय में अहम बैठक, ड्रोन घुसपैठ पर भी चर्चा

नई दिल्ली, 6 दिसंबर : पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से भेजे जा रहे ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार की तस्करी समेत जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के आला अधिकारी सहित सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। बैठक हाइब्रिड मोड में की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस अहम बैठक में जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण मेहता, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ के आला अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विकास परियोजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा हालातों की भी समीक्षा की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती के तौर पर उभरे ड्रोन घुसपैठ की समस्या से निपटने के लिए भी चर्चा होगी। बता दें कि बीएसएफ ने इस साल सीमा पर लगभग 20 ड्रोन मार गिराए हैं। वहीं पिछले साल यह आंकड़ा सिर्फ एक था। यहीं नहीं बड़ी संख्या में ड्रग्स और हथियार भी बरामद किए गए हैं। बैठक में जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों और बाहर से काम करने आए मजदूरों की टारगेट किलिंग पर भी चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अक्टूबर में जम्मू कश्मीर दौरे के बाद यह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर गृह मंत्रालय की पहली बैठक है। पिछले महीने ही जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर जम्मू कश्मीर के हालात की जानकारी दी थी।
राजनीति
कांग्रेस देश की मर्यादा खत्म कर रही है: शाहनवाज हुसैन

पटना, 5 मई। भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता अजय राय की राफेल को लेकर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस देश की मर्यादा को खत्म कर रही है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में विदेशी मुद्दे पर एक रहने की बात है, लेकिन कांग्रेस उस मर्यादा को तोड़ रही है। पहले चरणजीत सिंह चन्नी कुछ कहते हैं और अब अजय राय राफेल विमान को खिलौना बताकर मिर्ची-नींबू टांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब भारत के लोग कांग्रेस पर मिर्ची, नींबू टांग देंगे, यह बात कांग्रेस को याद रखनी चाहिए।
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि यह कितनी भी बैठकें कर ले, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। इंडिया ब्लॉक नाम की चीज अब धरती पर ही नहीं है, यह तो समाप्त हो गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में चुनाव आया है, तो कुछ लोग इकट्ठे हो गए हैं, लेकिन नतीजा नहीं निकलने वाला है। महागठबंधन की हार तय है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत तय है।
उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस के नेताओं को बिहार की याद आती है, चुनाव समाप्त होने के बाद बोरिया बिस्तर लपेट के फिर चले जाते हैं। दिल्ली में कांग्रेस को शून्य मिला था, यहां भी शून्य मिलेगा।
कांग्रेस के बड़े नेताओं के लगातार बिहार दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला जब हरियाणा में ही रिजल्ट नहीं ला पाए, तो बिहार में क्या लाएंगे? उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे को किसी प्रकार के विवाद को नकारते हुए कहा कि हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा।
एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बिहार दौरे पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनका काम लोगों को भड़काना है। चुनाव आएगा, लोगों को भड़काएंगे और चले जाएंगे। वे भड़काऊ भाई जान हैं।
राजनीति
सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की खारिज

suprim court
नई दिल्ली, 5 मई। सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस के बारे में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि हमारे कंधे चौड़े हैं और हम याचिका पर विचार नहीं करना चाहते।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर रिट याचिका को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। याचिका में सुप्रीम कोर्ट और सीजीआई संजीव खन्ना पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए दुबे पर अवमानना कार्यवाही करने की मांग की गई थी।
सुनवाई के दौरान सीजीआई ने कहा- हमारे कंधे मजबूत हैं, हम याचिका पर विचार नहीं करना चाहते हैं।
याचिकाकर्ता ने कहा कि यह अदालत और जजों की गरिमा का सवाल है। याचिका में विशाल तिवारी ने निशिकांत दुबे के बयान को कोर्ट के लिए अपमानजनक और निंदनीय बताया था। पीठ ने याचिकाकर्ता विशाल तिवारी की दलीलों पर कहा कि हम फिलहाल कोई दलील या बहस नहीं सुनना चाहते लेकिन हम एक शॉर्ट ऑर्डर पास करेंगे।
वकील विशाल तिवारी की तरफ से दाखिल याचिका में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बयान को न्यायपालिका के लिए अपमानजनक और निंदनीय बताया गया है। साथ ही याचिका में उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू करने की मांग की गई है।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद को बंद कर देना चाहिए।”
हालांकि, भाजपा ने सांसद निशिकांत दुबे और पार्टी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा की ओर से सुप्रीम कोर्ट और देश के मुख्य न्यायाधीश पर दिए गए बयान से किनारा कर लिया था।
पार्टी ने उनके बयानों को उन नेताओं की व्यक्तिगत राय करार दी थी और ऐसी टिप्पणियों से बचने का निर्देश जारी किया था।
वहीं, जस्टिस बीआर गवई ने एक अन्य याचिका की सुनवाई के दौरान कार्यपालिका के अधिकारों में दखल देने के आरोप को लेकर बड़ी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, “हम पर आरोप लग रहा है कि हम कार्यपालिका के अधिकारों में दखल दे रहे हैं।”
महाराष्ट्र
एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं – शादी का झांसा देकर मॉडल से दुष्कर्म, मामला दर्ज

‘हाउस अरेस्ट’ शो में भी मॉडल को किया गया था आमंत्रित
मुंबई: फिल्म अभिनेता एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एजाज खान पर आरोप है कि उन्होंने 30 वर्षीय एक मॉडल-अभिनेत्री को फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और उसका यौन शोषण किया। इसके बाद पीड़िता ने एजाज खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता का आरोप है कि एजाज खान ने 4 अप्रैल को उसकी इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69, 74, 64 और 64(2)(एम) के तहत केस दर्ज किया है।
एजाज खान की पीड़िता से मुलाकात ‘हाउस अरेस्ट’ शो के दौरान हुई थी, जिसकी मेज़बानी वह कर रहे थे। लेकिन बाद में पीड़िता ने उस शो में काम करने से इनकार कर दिया था। उसी दौरान एजाज खान ने उसका नंबर लिया और बातचीत शुरू की। 24 मार्च को एजाज ने उसे फोन किया, फिर वीडियो कॉलिंग शुरू की और कहा कि उन्हें भगवान पर विश्वास है। इसके बाद उन्होंने शादी का लालच भी दिया।
पीड़िता ने बताया कि जब उसने कहा कि उसकी बहन की भी शादी नहीं हुई है, तो एजाज खान ने कांदिवली के भूमि पार्क में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जो उसकी इच्छा के खिलाफ थे। इसके बाद 4 अप्रैल को एस.वी. रोड पर उसे बुलाया और वहां भी उसका यौन शोषण किया।
-
व्यापार5 years ago
आईफोन 12 का उत्पादन जुलाई से शुरू होगा : रिपोर्ट
-
अपराध3 years ago
भगौड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गो की ये हैं नई तस्वीरें
-
अपराध3 years ago
बिल्डर पे लापरवाही का आरोप, सात दिनों के अंदर बिल्डिंग खाली करने का आदेश, दारुल फैज बिल्डिंग के टेंट आ सकते हैं सड़कों पे
-
न्याय8 months ago
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ हाईकोर्ट में मामला दायर
-
अनन्य2 years ago
उत्तराखंड में फायर सीजन शुरू होने से पहले वन विभाग हुआ सतर्क
-
अपराध3 years ago
पिता की मौत के सदमे से छोटे बेटे को पड़ा दिल का दौरा
-
राष्ट्रीय समाचार2 months ago
नासिक: पुराना कसारा घाट 24 से 28 फरवरी तक डामरीकरण कार्य के लिए बंद रहेगा
-
महाराष्ट्र5 years ago
31 जुलाई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन महाराष्ट्र में, जानिए क्या हैं शर्तें